Saturday, 30 November 2024

डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्य दे रहे समाज को दिशा - पार्षद कर्मबीर सेठी !

जिला यमुनानगर के 12वें शरीरदानी व 68वें नेत्रदानी बने प्रेमी चमनलाल इंसा

यमुनानगर (विनोद धीमान) के नगर निगम वार्ड 18 व फर्कपुर एरिया से डेरा सच्चा सौदा अनुयायी प्रेमी चमनलाल इन्साँ (70)शुक्रवार को अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। परिजनों ने उनके द्वारा जीते जी लिए संकल्प को पूरा करते हुए डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहीम के तहत उनकी पार्थिव देह को मेडिकल शोध के लिए लाल बहादुर शास्त्री महिला आर्युवैदिक कॉलेज एंड हस्पताल साढौरा रोड़ बिलासपुर, जिला यमुनानगर को दान किया गया। व सिविल हस्पताल यमुनानगर को नेत्रदान की गई। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सैकड़ो सदस्यों ने उनकी पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यो के लिए फूलों से सजी एम्बूलेंस में विदाई देते हुए जब तक सूरज चांद रहेगा, चमनलाल इन्साँ तेरा नाम रहेगा, नेत्रदानी, शरीरदानी चमनलाल इन्साँ अमर रहे के नारे फर्कपुर की गलियों में गुंजें। चमनलाल इन्संा अमर रहे के नारों की गूंज को सुनकर स्थानीय निवासी भी घरों से निकल कर फूलों से सजी एम्बूलेंस मे उनकी पार्थिव देह को नमन करते दिखाई दिए। प्रेमी चमनलाल इंसा के परिवार में उनकी पत्नि नसीब कौर इन्संा, उनके दो बेटे व एक बेटी, पुत्रवधु व पोत्र, पोत्रियां व दोहते दोहतिया हैं। 
प्रेमी चमनलाल इंसा की पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यो के लिए विदाई देने पहुंचे वार्ड 18 के पार्षद कर्मबीर सेठी ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आज उन्हें जैसे ही जानकारी मिली की प्रेमी चमनलाल इन्संा की पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यो के लिए दान किया जाएगा तो बहुत ही प्रभावित हुआ, क्योंकि मरने के बाद शरीर नश्वर है ओर उसकी कोई कीमत नहीं होती ओर उसकों दफन या दाह संस्कार किया जाता हैं, लेकिन डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्य आज समाज को दिशा दे रहें हैं, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य हैं, इसलिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि मरणोंपंरात आंखेंदान व शरीरदान कर समाज सेवा में भागीदार बनना चाहिए। 

शरीरदानी प्रेमी चमनलाल इन्साँ के सपुत्र चेतन इन्संा ने कहा कि उनके लिए यह बहुत ही सराहनीय पल है जिसमें वे अपने आदरणीय पिता जी के जीते जी लिए संकल्प को उनकी पार्थिव देह को मेडिकल शोध के लिए दान कर रहें हैं। ओर यह महानता मेरे पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्संा की हैं, उन्होने बताया कि उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का मुरीद है ओर पूज्य गुरू जी के प्रति समर्पित हैं। उन्होने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की इस मुहीम से समाज के अनेक लोगो का भला होगा।

Wednesday, 27 November 2024

देश की संस्कृति को बचाने को लेकर इनर व्हील क्लब ने कार्यक्रम का किया आयोजन।

यमुनानगर।(विनोद धीमान)  इनरव्हील जगाधरी यमुनानगर क्लब ने अपनी संस्कृति को आगे बड़ाते हुए,एक इनरव्हील इंटर स्कूल कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया। ये कार्यक्रम मुकुंद लाल पब्लिक स्कूल, सरोजनी कॉलोनी में करवाया गया।
इस प्रतियोगिता में 10 स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिन्होनें अलग-अलग संस्कृति के लोक डांस को हमारे सामने प्रस्तुत करें। स्कूल की प्रिंसिपल मैम श्रीमती सीमा कटारिया जी ने हमारे हर काम में हमारा पूरा सहयोग किया। 
आज 104 बच्चों ने भागीदारी दिखाई और आगे चल कर हम इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसमें हमारी संस्कृति की झलक दिखेगी। 
आज के कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण शास्त्रीय नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य, राजस्थानी नृत्य, कथक, गिद्धा, गुजराती नृत्य, लावनी नृत्य और भांगड़ा शामिल रहे। हमारे आज के कार्यक्रम के जजों में ममता त्यागी जी, रविंदर शर्मा जी और हमारे यमुनानगर के जाने माने कोरियोग्राफर विशाल सर शामिल रहे।
 इसी के साथ कार्यक्रम में हमारे साथ श्रीमती मुकंद इंस्टीट्यूट के निदेशक शशि बाटला मैम ने भी शामिल होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की है शोभा उदय। स्कूल की तरफ से रिफ्रेशमेंट के लिए भी बहुत अच्छे प्रबंध किए गए। हम स्कूल के आभारी हैं कि उन्होंने इतने अच्छे से हमारे साथ सहयोग देकर इस कार्यक्रम को कामयाब बनाया। 
आज हमारे साथ इनरव्हील की पीडीसी अनिता सलूजा जी, पीडीसी समीरा सलूजा जी ,पीपी परवीन गर्ग जी, अध्यक्ष नीलिमा सैनी, स्वीटी आनंद, निधि गर्ग, रागिनी विनियाक, पारुल खन्ना और इनरव्हील के अन्य सदासये शामिल रहे।

Thursday, 21 November 2024

बृज यात्रा सेवा संस्थान द्वारा संचालित ब्यूटी पार्लर सेंटर में परीक्षार्थी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक परीक्षा दी।

बृज यात्रा सेवा संस्थान द्वारा संचालित ब्यूटी पार्लर सेंटर में परीक्षार्थी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक परीक्षा दी। सेंटर पर परीक्षा का आयोजन रेनू पुंडीर द्वारा किया गया, जिसमें सभी छात्राओं ने अपनी मेहनत और कौशल का प्रदर्शन किया। मैडम प्रियंका द्वारा सिखाए गए सभी कार्यों को छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किया, जिससे उनकी सीखने की लगन और प्रतिभा साफ झलक रही थी।

संस्थान की अध्यक्षा, अंजू बाला जी ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने हुनर को और भी निखारें और दूसरों को भी सिखाएं। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने जैसे अन्य बच्चों की भी मदद करें और उन्हें भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अंजू बाला जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों के कौशल को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी विकसित करते हैं।

Tuesday, 19 November 2024

मानव सहायक संघ के सहयोग से चल रहे बृज यात्रा सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे दोनों ब्यूटी पार्लर सेंटर पर बच्चों को सर्टिफिकेट के वितरित

यमुनानगर।(विनोद धीमान) मानव सहायक संघ के सहयोग से चल रहे बृज यात्रा सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे दोनों ब्यूटी पार्लर सेंटर पर संस्था के संस्थापक नरेंद्र एम चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद्र खंडेवाल इंटेलिजेंस पत्रकार के पत्रकार संजय राय हरियाणा प्रदेश अध्यक्षा अंजू बाला द्वारा उचत्या निरीक्षण किया गया।
जिसमें मानव सहायक संघ के सहयोगी रणवीर सिंह, रेणु पुंडीर , माणिक्य  उपस्थित रहे। सेंटर की शिक्षिका प्रियंका मैडम ओर अमिता मैडम  द्वारा बच्चों सिखाए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी संस्था के लोगों को बताई।
संस्था द्धारा कैसे पूरे भारत में प्रशिक्षण देकर समाज में सहयोग दिया जा रहा है। की जानकारी आए हुए संस्था के मेंबर ने दी। जिन बच्चों ने परीक्षा को पास किया उन बच्चों को संस्था द्धारा सर्टिफिकेट दिया गया। सभी पर मां यमुना मैया के आशिर्वाद मिलता रहे समाज को आगे बढ़ाने में सहयोगी बने रहे इन्हीं शब्दों के साथ प्रोग्राम को समाप्त लिया गया।