यमुनानगर (विनोद धीमान) श्री श्याम एव बाला जी संकीर्तन से एक दिन पहले 15 फरवरी 2025 को भव्य निशान यात्रा निकली जाएगी,जिसमे श्रदालु 101 फुट निशान लेकर स्टेशन चौंक से लेकर विभिन्न भागो से होते हुए दशहरा ग्राउंड तक पहुँचेंगे।
इस भव्य संकीर्तन में बाबा को रिझाने के लिए उज्जैन की नगरी से महाकाल के लाड़ले से किशन भगत जी ,मध्य प्रदेश से शिवम् रावल जी ,किशोरी कनिष्का ,जय धमीजा जी ओर वृंदावन की पावन धरती से भागवत गीता का प्रचार करने के लिए यमुनानगर में पहली बार भक्त भागवत जी आयेंगे एव मंच संचालक अनिल अनुरागी चंडीगड़ से बाबा के भजनों का गुणगान करेगे*
*इस कार्यक्रम में भूमि पूजन समाज सेवक नरेश उप्पल जी द्वारा किया जाएगा*
ओर इस भव्य संकीर्तन के विषेशता*
*बाबा श्याम के शीश को केसर चंदन से स्नान तिलक करा कर मंत्रोंचारण द्वारा* *अर्चना कर श्रृंगारित किया जाएगा*
*इस भव्य संकीर्तन में बाबा के शृंगार के *लिए जो जो फूल इस्तमाल किए जाएँगे वो फूल कोलकाता से मँगवाये गये है श्री बाला जी श्याम सेवा (रजि.)समिति के सभी सदस्य दीपक अनेजा जी, सतीश सलूजा जी, सनी वोहरा जी, अशिम खुराना जी, गौरव नारंग जी, सागर भोला जी, सागर भाटिया जी, लोकेशजी, मोनू नागपाल जी लवकुमार ,शुभम जी,अतुल भारद्वाज जी उपस्थित रहे