जिला यमुनानगर के 12वें शरीरदानी व 68वें नेत्रदानी बने प्रेमी चमनलाल इंसा
यमुनानगर (विनोद धीमान) के नगर निगम वार्ड 18 व फर्कपुर एरिया से डेरा सच्चा सौदा अनुयायी प्रेमी चमनलाल इन्साँ (70)शुक्रवार को अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। परिजनों ने उनके द्वारा जीते जी लिए संकल्प को पूरा करते हुए डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहीम के तहत उनकी पार्थिव देह को मेडिकल शोध के लिए लाल बहादुर शास्त्री महिला आर्युवैदिक कॉलेज एंड हस्पताल साढौरा रोड़ बिलासपुर, जिला यमुनानगर को दान किया गया। व सिविल हस्पताल यमुनानगर को नेत्रदान की गई। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सैकड़ो सदस्यों ने उनकी पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यो के लिए फूलों से सजी एम्बूलेंस में विदाई देते हुए जब तक सूरज चांद रहेगा, चमनलाल इन्साँ तेरा नाम रहेगा, नेत्रदानी, शरीरदानी चमनलाल इन्साँ अमर रहे के नारे फर्कपुर की गलियों में गुंजें। चमनलाल इन्संा अमर रहे के नारों की गूंज को सुनकर स्थानीय निवासी भी घरों से निकल कर फूलों से सजी एम्बूलेंस मे उनकी पार्थिव देह को नमन करते दिखाई दिए। प्रेमी चमनलाल इंसा के परिवार में उनकी पत्नि नसीब कौर इन्संा, उनके दो बेटे व एक बेटी, पुत्रवधु व पोत्र, पोत्रियां व दोहते दोहतिया हैं।
प्रेमी चमनलाल इंसा की पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यो के लिए विदाई देने पहुंचे वार्ड 18 के पार्षद कर्मबीर सेठी ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आज उन्हें जैसे ही जानकारी मिली की प्रेमी चमनलाल इन्संा की पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यो के लिए दान किया जाएगा तो बहुत ही प्रभावित हुआ, क्योंकि मरने के बाद शरीर नश्वर है ओर उसकी कोई कीमत नहीं होती ओर उसकों दफन या दाह संस्कार किया जाता हैं, लेकिन डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्य आज समाज को दिशा दे रहें हैं, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य हैं, इसलिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि मरणोंपंरात आंखेंदान व शरीरदान कर समाज सेवा में भागीदार बनना चाहिए।
शरीरदानी प्रेमी चमनलाल इन्साँ के सपुत्र चेतन इन्संा ने कहा कि उनके लिए यह बहुत ही सराहनीय पल है जिसमें वे अपने आदरणीय पिता जी के जीते जी लिए संकल्प को उनकी पार्थिव देह को मेडिकल शोध के लिए दान कर रहें हैं। ओर यह महानता मेरे पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्संा की हैं, उन्होने बताया कि उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का मुरीद है ओर पूज्य गुरू जी के प्रति समर्पित हैं। उन्होने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की इस मुहीम से समाज के अनेक लोगो का भला होगा।