विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने किया ओपीडी सेंटर का उद्घाटन
यमुनानगर, 9 जनवरी ( विनोद धीमान ): पारस हेल्थ, पंचकूला ने यमुनानगर के डा. राज प्लस हॉस्पिटल के साथ साझेदारी करते हुए अपनी उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है। इस पहल का उद्देश्य यमुनानगर और आसपास के निवासियों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उनके नजदीक उपलब्ध कराना है, जिससे मरीजों को लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं होगी।
ओपीडी सेवाओं के तहत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इनमें कैंसर विशेषज्ञ डा. चित्रेश अग्रवाल, गैस्ट्रो सर्जन डा. करण मिधा, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. करण डांग, हड्डी व जोड़ विशेषज्ञ डा. रवि गुप्ता, न्यूरोलॉजिस्ट डा. पार्थ बंसल, किडनी विशेषज्ञ डा. शिल्पा बंसल, पेट की बीमारियों के माहिर डा. पंकज कपूर, फेफड़े विशेषज्ञ डा. रॉबिन गुप्ता, प्लास्टिक सर्जन डा. तुषार पटियाल और ईएनटी विशेषज्ञ डा. अनूप कुमार रॉय और अन्य प्रमुख विशेषज्ञ शामिल हैं।
यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने ओपीडी सेंटर के उद्घाटन पर कहा कि यह पहल स्थानीय निवासियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और विशेष चिकित्सा सेवाओं तक आसानी से पहुंच प्रदान करने में सहायक होगी।
पारस हेल्थ पंचकूला के सुविधा निदेशक डा. पंकज मित्तल ने बताया कि यह पहल न केवल लोगों के इलाज में सहूलियत प्रदान करेगी बल्कि उनके स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को भी बढ़ाएगी। उन्होंने निवासियों से समय पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
No comments:
Post a Comment