Friday, 27 July 2012

आशिक मिजाज युवक की पीटाई CITY NEWS YNR

 आशिक मिजाज युवक की पीटाई
एक आशिक मिजाज युवक को रात के समय एक नवविवाहिता के साथ छेडछाड करना इतना मंहगा पडा कि उसे पहले तो लोगांे के लात व मुक्के खाने पडे और बाद में थाने पहुंचने पर महिला से चप्पले मामला यमुनानगर का है जहा एक नवविवाहिता जोडा जब अपनी कार में स्वार होकर घर जाने लगा था कि अचानक दो युवकों ने उससे छेडछाड कर डाली एक युवक तो मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया
 यमुनानगर के बस स्टेंड के नजदीक एक होटल पर नव विवाहिता अपने पति व अपनी बहन के साथ जब खाना खाने के बाद अपनी कार में बैठने लगी तो तभी दो युवकों ने पहले तो उस पर छींटाकसी की इस पर जब नवविवाहिता ने इस संबंध में अपने पति से बात की तो दोनों युवक महिला से छेडछाड पर उतारू हो गए महिला के साथ छेडछाड करने पर आसपास के लोगो ंने उन्हें पकडने की कोशिश की जिसमें एक युवक तो मौके से भागने में कामयाब हो गया जबकि दूसरा लोगो ंके हाथ चढ गया पहले तो होटल के सामने ही लोगो ंने इस आशिक मिजाज युवक की जमकर पीटाई की और बाद में उसे पीटते हुए थाना शहर ले आए जहा आने के बाद महिला व उसके पति ने उसकी जमकर जूतों के साथ पीटाई कर डाली और पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर दूसरे युवक की तलाश शुरू कर दी है




No comments:

Post a Comment