Wednesday, 22 May 2013

आयरन की गोलिया खाने से स्कूल के बच्चे बीमार CITY NEWS YNR



       आयरन की गोलिया खाने से स्कूल के बच्चे बीमार


यमुनानगर में एक के बाद एक आयरन की गोलिया खाने से स्कूल के बच्चे बीमार हो रहे है हालाकि इस मामले में प्रषासन को बच्चों की देखरेख के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देष देने चाहिए थे लेकिन लापरवाही के चलते एक ही कस्बे में दूसरी बार बच्चों के आयरन की गोलिया खाने से 18 बच्चों के बीमार होने से प्रषासन ने हडकंप जरूर मच गया है
यमुनानगर के कस्बा साढौरा के आसपास के गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाली आयरन की गोलिया खाने से कुद दिन पहले बीमार हुए स्कूली बच्चों का उपचार भी अभी पूरा नही हुआ था कि एक बार फिर से बच्चों के अचानक गोलिया खाने से बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आ गया दराअस्ल इस बार भी इसी कस्बे के गांव पाबनी के सरकारी स्कूल में 18 बच्चों के बीमार होने से प्रषासन में हडकंप मच गया बच्चों को आनन फानन में जगाधरी के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया यहा सात बच्चों की हालत को नाजूक देखते हुए उन्हे ंतो दाखिल कर लिया जबकि बाकी बच्चों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी बच्चों के बीमार होने का मामले सामने आते रहे है बच्चों की माने तो स्कूल में जब आयरन की गोलियों को बाटा गया तो उन्हें खाते ही सब बच्चों के पेट में दर्द होने लगा और उल्टी जैसे मन होने लगा और बच्चों को इस हालत में देखने के बाद उन्हें स्कूल के अध्यापकों ने अस्पताल में ले गए यहा उन्हें जगाधरी रेफर कर दिया 
 
स्कूली बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही स्कूल प्रषासन ने इस मामले की सूचना प्रषासन तक भी पहुंचा दी हालाकि बीमार बच्चों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने आनन फानन में स्कूल का दौरा किया इस मामले में यमुनानगर के सीएमओ एम आर पासी का कहना है कि बच्चों ने खाली पेट गोलिया खा ली होगी तभी उन्हें ऐसा हुआ है जबकि वह मामले की जांच करेंगे और इन गोलियो को भी देखंगे कि इनको खाने से एक के बाद एक बच्चा बीमार क्यों हुआ है वही उन्हों हिदायत भी दी है स्कूलो ंमें इस प्रकार बांटी जाने वाली आयरन की गोलियो की चेक करने के बाद ही दे ताकि ऐसा किसी भी बच्चे के साथ न हो 



No comments:

Post a Comment