तेज रफतार ने ली तीन लोगो की जान
यमुनानगर के कस्बा रादौर स्थित आनाज मंडी के सामने तेज रफतार ने तीन लोगो की जान ले ली दराअस्ल दो बाइको पर स्वार चार लोगो की आमने सामने की टक्कर से तीन युवको की मौत हो गई जबकि लिफट लेकर एक बाइक के पीछे बैठी एक लडकी गंभीर रूप से घायल हो गई दोनों की आमने सामने की जब्रदस्त टक्कर थी एक बाइक स्वार हरिद्वार से जल लेने जा रहे थे जबकि दूसरी बाइक पर बैठे दोनो ंयुवक हरिद्वार से वापिस पेहवा आ रहे थे फिल्हाल पुलिस ने तीनों युवको के षवो को कब्जे में लेने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज कार्रावाई आरंभ कर दी है
यमुनानगर कुरूक्षेत्र हाईवे स्थित रादौर की आनाज मंडी के सामने एक बार फिर से तेज रफतार ने तीन युवको की जिंदगी निगल ली दराअस्ल यह दोनों बाइक स्वार कुरूक्षेत्र जिले के रहने वाले थे और दोनो की आमने सामने की टक्कर हुई थी इनमे एक बाइक स्वार पर बैठे दो युवक जोकि पेहवा के रहने वाले थे वह कावड लेकर हरिद्वार से वापिस आ रहे थे कि रादौर पहुंचने पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गए उस बाइक पर एक युवक व युवती बैठे हुए थे टक्कर इतनी जब्रदस्त थी कि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचते ही तीनो ने दम तोड दिया जबकि एक लडकी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी लउकी के अनुसार उसे ऐसा लगा कि उनकी बाइक किसी ट्रक के साथ टकरा गई है और वह बेसुध हो गई और उसे अस्पताल पहुंचने पर ही होष आया जबकि इस लडकी ने कुरूक्षेत्र से हरिद्वार जाने के लिए इस युवक से लिफट मांगी थी
हादसे के बाद जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों युवको के षवो को कब्जे में ले लिया और उन्हे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया वही लडकी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है जबकि मृत्क युवको के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने उनके परिजनो को सूचित कर दिया परिजनो के अनुसार उनके बच्चे कावड लेने के लिए हरिद्वार गए थे फिल्हाल पुलिस ने षवो का पोस्टामार्टम करवाने के बाद अपनी कार्रावाई आरंभ कर दी
No comments:
Post a Comment