Friday, 29 November 2013

बिपाशा बसु की झलक पाने को उमड़ा यमुनानगर CITY NEWS YNR


बिपाशा बसु की झलक पाने को उमड़ा यमुनानगर
              माया ज्वेल्स में वैडिंग कलैक्शन लांच की
यमुनानगर।( विनोद धीमान )  बालीवुड की सफल अभिनेत्री बिपाशा बसु की एक झलक पाने के लिए आज लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। बिपाशा यहां माया ज्वेल्स की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आई थी। यहां उन्होंने जेवरों की वेडिंग कलैक्शन लांच की। बिपाशा बसु के आने की खबर सुनते ही दोपहर से ही लोग गोविंदपुरी स्थित माया ज्वेल्स के स्टोर के पास जमा होने शुरू हो गए। शाम करीब चार बजे जैसे ही बिपाशा बसु के आने की सूचना मिली तो भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
भीड़ ने करीब पंद्रह मिनट तक बिपाशा बसु की गाड़ी को घेरे रखा। अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए बिपाशा बसु जब गाड़ी से उतरी तो पुलिस व बांउसरों ने उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच समारोह स्थल तक पहुंचाया। जहां माया ज्वेल्स स्टोर की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बिपाशा ने केक काटा और माया ज्वेल्स के तत्वाधान में शादी के अवसर पर दुल्हन द्वारा पहने जाने वाले कंगन, झुमके व हार आदि की समूची वैडिंग कलैक्शन लांच की।
इस अवसर पर बोलते हुए माया ज्वैलस के मार्केटिंग प्रमुख टीनू गोनसल्विस ने कहा कि ग्राहकों की मांग तथा शादियों के सीजन को देखते हुए माया ज्वैल्स ने दुल्हन के पहनने के लिए वैडिंग कलैक्शन उतारे हैं। उन्होंने बताया कि माया समूह द्वारा समय-समय पर महिलाओं की मांग को देखते हुए अपने गहनों के डिजाइनों को आकर्षक बनाते हुए बदलाव किया जाता रहा है।

 फिल्म एक्ट्रस बिपाशा बासु शुक्रवार देर शाम यमुनानगर पहुँची, बड़े पर्दे की लोकप्रिय अदाकारा को अपने बीच पाकर बच्चे क्या बड़े क्या हर कोई बे-हद उत्साहित होकर बिपाशा को एक झलक देखने के लिए रोमांचित हो रहा था। कड़ी सुरक्षा की घेराबंदी में यहाँ पहुँची बिपाशा जेवरात के क्षेत्र में एक नामचीन ब्रांड कंपनी की सालगिरा के मौके पर केक काटने यमुनानगर पहुँची थी। हांला कि बिपाशा ज्यादा समय तक नही रूकी लेकिन जाते जाते वह अपने फेनज़ को अच्छा खाने और नियमित रूप में व्याम करने की सलाह देकर चली गई।

 बॉलीवुड अभिनेत्री एंव बंगाली बेब्ज़ के नाम से मशहूर बिपाशा बासु शुक्रवार देर शाम यमुनानगर पहुँची, बिपाशा एक नामचीन एंव ब्रांडिड जवेल्स् कंपनी की सालगिरा के अवसर पर यमुनानगर पहुँची थी बिपाशा के आने की सूचना पाकर उनके चाहने वालो का ज्वेल्स् शो-रूम के बाहर दोपहर बाद से ही तांता लगना शुरू हो गया था और बिपाशा के आते आते फेन्ज़ की संख्या ने अच्छी खासी भीड़ का रूप ले लिया था पुलिस ने भी सुरक्षा के मध्यनजर कड़े इंतजाम किये हुए थे बिपाशा के पहुँचते ही उनके फेन्ज़ अपनी भावनाओ पर काबू न कर पाये और बिपाशा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगे बिपाशा ने ज्वेल्स् शो-रूम में केक काटा और कंपनी के एक नये आर्टिकल का विमोचन भी किया बिपाशा ने मीडिया से बात नही की बस जाते जाते यह कह गई कि सभी को अच्छा खाना चाहिये और नियमित रूप से व्याम करना चाहिये।
बिपाशा बासु, बॉलिवुड अभिनेत्री

बिपाशा बासु, बॉलिवुड अभिनेत्री


बिपाशा बासु, बॉलिवुड अभिनेत्री
                                                         रिपोट बाय  विनोद धीमान 



Wednesday, 13 November 2013

विधिवत तरीके से हुआ मेला कपाल मोचन का शुभारंभ CITY NEWS YNR



विधिवत तरीके से हुआ मेला कपाल मोचन का शुभारंभ
        अंबाला मंडलायुक्त नीलम प्रदीप कासमी ने किया शुभारंभ


यमुनानगर में आज उत्तर भारत के सू-प्रसिद्ध पांच दिवसीय धार्मिक मेले, मेला कपाल मोचन का आज विधिवत तरीके से शुभारंभ हो गया। मेले का उद्घाटन अंबाला मंडलायुक्त नीलम प्रदीप कासमी ने मेला परिसर में आयोजित प्रशासनिक प्रदर्शनी का फीता काटकर किया। गौरतलब है कि यह मेला भाईचारे की अनोखी मिसाल के रूप में भी जाना जाता है और यहां हर साल विभिन्न राज्यो से लाखो की संख्या में हिंदू एंव सिख श्रद्धालु एक साथ यहाँ स्थित पवित्र सरोवरो में स्नान करते है आज मेले के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने पंजभीखी स्नान कर डूबकी लगाई।

 बुधवार को यमुनानगर में हर साल कार्तिक पूर्णीमा को लगने वाले राज्यस्तरीय धार्मिक मेले, मेला कपाल मोचन का शुभारंभ हो गया मेले का उद्घाटन मेले का उद्घाटन अंबाला मंडलायुक्त नीलम प्रदीप कासमी ने मेला परिसर में आयोजित प्रशासनिक प्रदर्शनी का फीता काटकर किया।मुख्यअतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद गुरू गोबिंद सिंह मार्शल आर्ट अकादमी में भी सिखो के दसवें गरु श्री गुरू गोंबिद सिंह जी महाराज की याद दिलाने वाले उनके शस्त्र एंव दूसरी महत्वपूर्ण वस्तुओ को निहारा।

 इसके बाद विभिन्न स्कूलो के बच्चो ने रंगा-रंग एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देख हर कोई मंत्र मुग्ध रह गया। मुख्य अतिथी ने कार्यक्रम के बाद सभी को कार्तिक पूर्णीमा के अवसर पर शुभकामनाएं दी और मेले में व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। मंडलायुक्त ने बताया कि इस बार सभी श्रद्धालुओ का एक-एक लाख रूपयो का मेडिकल इंशोरेंस भी किया गया है तांकि आपात स्थिती में किसी भी श्रद्धालु को पैसो के कारण दिक्कतो का सामना न करना पड़े।








नंदनी, श्रद्धालु।

गुरूशरण, श्रद्धालु




 सरकारी आंकड़ो के मुताबिक मेले के पहले भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने सूर्यकुंड, ऋण मोचन, कपालमोचन सरोवरो में स्नान करने के बाद गउ बच्छा घाट पर पारंपरिक तरीके से दीये जलाकर मन्नते मांगी। इसके बाद श्रद्धालुओ ने यहा स्थित बाजारो में जमकर खरीददारी की।