विधिवत तरीके से हुआ मेला कपाल मोचन का शुभारंभ
अंबाला मंडलायुक्त नीलम प्रदीप कासमी ने किया शुभारंभ
यमुनानगर में आज उत्तर भारत के सू-प्रसिद्ध पांच दिवसीय धार्मिक मेले, मेला कपाल मोचन का आज विधिवत तरीके से शुभारंभ हो गया। मेले का उद्घाटन अंबाला मंडलायुक्त नीलम प्रदीप कासमी ने मेला परिसर में आयोजित प्रशासनिक प्रदर्शनी का फीता काटकर किया। गौरतलब है कि यह मेला भाईचारे की अनोखी मिसाल के रूप में भी जाना जाता है और यहां हर साल विभिन्न राज्यो से लाखो की संख्या में हिंदू एंव सिख श्रद्धालु एक साथ यहाँ स्थित पवित्र सरोवरो में स्नान करते है आज मेले के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने पंजभीखी स्नान कर डूबकी लगाई।



![]() |
नंदनी, श्रद्धालु। |
![]() |
गुरूशरण, श्रद्धालु |
सरकारी आंकड़ो के मुताबिक मेले के पहले भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने सूर्यकुंड, ऋण मोचन, कपालमोचन सरोवरो में स्नान करने के बाद गउ बच्छा घाट पर पारंपरिक तरीके से दीये जलाकर मन्नते मांगी। इसके बाद श्रद्धालुओ ने यहा स्थित बाजारो में जमकर खरीददारी की।
No comments:
Post a Comment