Saturday 19 March 2016

शहीदी दिवस की 85वी पुण्य तिथि पर ब्लड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर CITY NEWS YNR




शहीदी दिवस की 85वी पुण्य तिथि पर ब्लड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर 
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के चिराग सिंघल ने आंवले का पौधा मुख्य अथिति एसडीऍम प्रेम चन्द को भेट स्वरूप दिया गया

( विनोद धीमान
यमुनानगर में शहीदों और होली को यादगार बने के उदेशय से आज यमुनानगर के गाबा हॉस्पिटल में ब्लड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर  लगाया गया जिसका शुभ आरम्भ एसडीएम ने दीप जलाकर किया इस सस्था की और से एक साथ हरियाणा के कई जिलो में आज के दिन ये केम्प लगाये जा रहे है जिसमे यमुनानगर में 150 यूनिट से अधिक लोगो रक्तदान करेगे और इस मोके पर पर्यावरण मित्र फाउंडेशन की और से आंवले का पौधा भेट किया गया।



यमुनानगर में शहीदी दिवस की 85वी पुण्य तिथि और होली के इस पावन पर्व को और भी अनोखा व यादगार बनाने हेतु भारत माता के उन वीर शहीदो को सच्ची श्रदांजली देते हुए उतर भारत के विभिन्न शहरो मे एक ही दिन एक ही समय रविवार  को सवैचछिक रक्त दान शिविर का आयोजन बलड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन की ओर से
किया जिसका शुभ आरम्भ एसडीएम प्रेम चन्द ने किया और कहा की व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिये क्योंकि आपका रक्त दान किसी को नया जीवन दे सकता है ये ऐसा दान है जिसका के कोई मोल नही है और रक्तदान करने से व्यक्ति के शारीर में किसी तरह की कोई कमी नही आती और जो रक्त वो देता है उसकी पूर्ति भी कुछ दिन में पूरी हो जाती है।


यामुनानगर,करनाल, जींद, पानीपत, फरीदाबाद, पलवल, पटियाला, लुधियाना, आगरा, फीरोजाबाद, सहारनपुर, उदयपुर, अजमेर, भोपाल में लगाया जायेगा, यह महान शहीद को एक छोटी सी श्रद्धांजलि देने का प्रयास है जिससे की देश में भाई चारा भी बदता है क्योंकी जब किसी व्यक्ति को रक्त चढाया जाता है और वो ठीक हो जाता है तो उसमे कोई धर्म या जाति नही दिखाई देती इसलिए हमे ऐसे कामो के लिय हमेशा आगे आना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान बच सके और इस मोके को यादगार बने के लिय पर्यावरण मित्र फाउंडेशन की और से आंवले का पौधा मुख्य अथिति एसडीऍम प्रेम चन्द को भेट स्वरूप दिया गया



पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के चिराग सिंघल  आंवले का पौधा एसडीऍम प्रेम चन्द को भेट स्वरूप देते हुए 

Thursday 17 March 2016

यमुनानगर के गांव पंजुपुरा में चल रही राम कथा CITY NEWS YNR








यमुनानगर के गांव पंजुपुरा में चल रही राम कथा                       राम विवाह में  भगतो ने लिया झूमकर आनन्द 
यमुनानगर के गांव पंजुपुरा में चल रही राम कथा में पाँचवे दिन कथा वाचक संदीप कृष्ण शास्त्री ने राम विवाह का प्रसंग की कथा का स्वर्ण श्रद्धलुओ को कराया जिसका की उपस्थित संगत ने बहुत आनन्द लिया और राम सीता की झांकी को देख भगत प्रफुलित हो उठे वही हर साल की तरह इस साल भी कथा का आनन्द लेने आसपास के लोगो यहा पहुच रहे है और खूब आनन्द ले रहे है।
 हर साल की तरह इस साल भी यमुनानगर के गांव पजुपुरा के हनुमान मंदिर में राम कथा का आयोजन मन्दिर के महंत श्री बाल कृष्ण जी की और से कराया जा रहा है जिसमे वृन्दावन से आये सन्दीप कृष्ण शास्त्री भक्तो को राम कथा का स्वर्ण करा रहे है पाँचवे दिन की कथा में राम विवाह का प्रसग की कथा में शास्त्री जी ने बताया की राजा जनक का दरबार सजा हुआ है और बड़े बड़े राजा दरबार में बेठे है और जनक की पुत्री सीता जी से विवाह करने के लिये बेठे है और सीता के द्वारा रखेगे धनुष को तोड़ने का प्रयास कर रहे है


 पर कोई भी उसे उठाने में कायब नही हो रहा है जिससे राजा जनक उदास हो गए क्या कोई भी राजा ऐसा नही जो उसकी पुत्री के वर के योग्य नही है आखिर इस बात को लक्ष्मण ने भाप लिया जेसे ही लक्ष्मण बोलने के लिये खड़े हुये और बोले अगर राम जी की आज्ञा मिल जाये तो धनुष का चीज है में ब्रमांड को उठा लु पर बड़े भाई के होते में ऐसा करूँ शोभा नही देता तब लक्ष्मण ने कहा मेरा गुस्से से लाल हो रहा हु और आप बेठे हो तब राम जी गुरु विश्वामित्र की और देखा जेसे वो कहा रहे हो की उठो राम और धनुष को तोड़ो तब राम जी उठे और धनुष को हाथ में उठा और उसे तोड़ दिया जिसके बाद रामजी का विवाह सीता से हो गया।