शहीदी दिवस की 85वी पुण्य तिथि पर ब्लड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के चिराग सिंघल ने आंवले का पौधा मुख्य अथिति एसडीऍम प्रेम चन्द को भेट स्वरूप दिया गया
( विनोद धीमान )
यमुनानगर में शहीदों और होली को यादगार बने के उदेशय से आज यमुनानगर के गाबा हॉस्पिटल में ब्लड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका शुभ आरम्भ एसडीएम ने दीप जलाकर किया इस सस्था की और से एक साथ हरियाणा के कई जिलो में आज के दिन ये केम्प लगाये जा रहे है जिसमे यमुनानगर में 150 यूनिट से अधिक लोगो रक्तदान करेगे और इस मोके पर पर्यावरण मित्र फाउंडेशन की और से आंवले का पौधा भेट किया गया।
यमुनानगर में शहीदी दिवस की 85वी पुण्य तिथि और होली के इस पावन पर्व को और भी अनोखा व यादगार बनाने हेतु भारत माता के उन वीर शहीदो को सच्ची श्रदांजली देते हुए उतर भारत के विभिन्न शहरो मे एक ही दिन एक ही समय रविवार को सवैचछिक रक्त दान शिविर का आयोजन बलड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन की ओर से
किया जिसका शुभ आरम्भ एसडीएम प्रेम चन्द ने किया और कहा की व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिये क्योंकि आपका रक्त दान किसी को नया जीवन दे सकता है ये ऐसा दान है जिसका के कोई मोल नही है और रक्तदान करने से व्यक्ति के शारीर में किसी तरह की कोई कमी नही आती और जो रक्त वो देता है उसकी पूर्ति भी कुछ दिन में पूरी हो जाती है।
यामुनानगर,करनाल, जींद, पानीपत, फरीदाबाद, पलवल, पटियाला, लुधियाना, आगरा, फीरोजाबाद, सहारनपुर, उदयपुर, अजमेर, भोपाल में लगाया जायेगा, यह महान शहीद को एक छोटी सी श्रद्धांजलि देने का प्रयास है जिससे की देश में भाई चारा भी बदता है क्योंकी जब किसी व्यक्ति को रक्त चढाया जाता है और वो ठीक हो जाता है तो उसमे कोई धर्म या जाति नही दिखाई देती इसलिए हमे ऐसे कामो के लिय हमेशा आगे आना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान बच सके और इस मोके को यादगार बने के लिय पर्यावरण मित्र फाउंडेशन की और से आंवले का पौधा मुख्य अथिति एसडीऍम प्रेम चन्द को भेट स्वरूप दिया गया
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के चिराग सिंघल आंवले का पौधा एसडीऍम प्रेम चन्द को भेट स्वरूप देते हुए |
No comments:
Post a Comment