अग्रवाल वेश्य समेलन सभा के कार्यलय का हुआ शुभआरम्भ
यमुनानगर में आज अग्रवाल वेश्य समेलन सभा की और से कार्यलय खोला गया जिसका शुभ आरम्भ जिला के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्दर खदरी ने किया और इस मोके पर उन्होंने सरकार से वेश्य समाज के लिये जमीन और भवन को बने के लिये उचित मदद का अस्वशन भी दिया।
हमेशा से ही बिना किसी स्वार्थ के लोगो की सेवा करने के लिये जाने जाना वाले अग्रवाल समाज की और से जिला का कार्यलय आज यमुनानगर के कमानी चौक के पास खोला गया जिसका शुभ आरम्भ भाजपा के जिला अधयक्ष महेन्दर खदरी ने किया और कहा की सरकार आज हर वर्ग के साथ है और सब को साथ लेकर चल रही है और में सरकार से प्रयास कर इस समाज के लोग को बात मुख्य मंत्री से करूँगा और जो भी इनकी माग है उसे पूरा करने की कोशिश करूँगा !
वही वेश्य समाज के प्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया की हमारा समाज अपने समाज के लोगो की ही हेल्प नही करता बल्कि देश में रह रहे दूसरे लोगो को साथ लेकर चलता है और उनकी हेल्प भी करता है ये आज से नही प्रचीन समय से होता आ रहा है ।
प्रोगाम के दौरान आये लोग |
प्रदीप अग्रवाल उपप्रदेश अध्यक्ष अगवाल वेश्य समेलन सभा |
No comments:
Post a Comment