Sunday, 15 December 2024

ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरण समारोह संपन्न

यमुनानगर/ विनोद धीमान बृज यात्रा सेवा संस्थान द्वारा मानव सहायक संघ के सहयोग से संचालित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सर्टिफिकेट वितरण समारोह आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं की परीक्षा भी आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रेनू शर्मा जी को विशेष इनाम देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर रही सीमा रानी जी को भी इनाम प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर भावना निर्देश को प्रियंका जी ने सम्मानित किया। वहीं, चौथा कंसुलेशन इनाम भारती जी को श्री रणवीर सिंह ने प्रदान किया।

इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर रेनू पुंडीर को संस्थान की अध्यक्षा ने विशेष सम्मान से नवाजा। वहीं, प्रशिक्षण केंद्र की शिक्षिका को श्री संजीव शर्मा जी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

समारोह में सभी प्रतिभागियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के पदाधिकारियों ने सभी प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस आयोजन ने न केवल प्रशिक्षुओं को उनके हुनर को निखारने का अवसर दिया, बल्कि समाज में उनके आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी दी।

No comments:

Post a Comment