पर्यास अन्याय के खिलाफ मिलकर आवाज़ उठायें
आइये भ रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ मिलकर आवाज़ उठायें
आज पत्रकारिता एक दोराहे पर खड़ी है। एक रास्ता जाता है पैसे की तरफ तो दूसरा पत्रकारिता की गरिमा की ओर। CITY NEWS YNR एक प्रयास और एक अभियान है देश में पत्रकारिता के वजूद को जिंदा रखने के लिए और आगे बढ़ने और सही रास्ता दिखने के लिए। अक्सर देखा जाता है ज्यादातर अखबार और टीवी न्यूज चैनल पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार हो जाते हैं। खबर के नाम पर तमाशा परोसा जाता है। कोई चैनल सबुत ढूंढ रहा है तो कई बोलीवुड का स्कैंडल। देश में क्या हो रहा है, न तो इसकी किसी को परवाह है और न कोई दिलचस्पी CITY NEWS YNR मक़सद देश के हर शहर और क़स्बे में बैठे उस पत्रकार को मंच देना हैक जो आज भी कुछ करने का हौंसला रखता है। हमसे हर शख्स जुड़ सकता है जो पत्रकार हो या बनने का जज़्बा रखता हो। खबर कैसे करनी है और कैसे लिखनी है, ये हम बताऐंगे। और आप बनेंगे हमारे कान, नाक और आंख। आप और हम सब एक होकर मेहनत से और ईमानदारी से भारष्टाचार के खिलाफ आगे आयेक तो आप खोलेंगे भारष्टाचार की पोल, और CITY NEWS YNR देगा आप को आवाज़। आईए और बन जाइए इस अभियान का हिस्सा और उठा लीजिए क़लम। आप के साथ मेहनत और ईमानदारी से मिल कर इस देश से भारष्टाचार को मिटने का संकल्प लेते हैं जय हिंद जय भारत
विनोद धिमान चीफ एडीटर CITY NEWS YNR
No comments:
Post a Comment