Sunday, 19 August 2012

मासूम को किन्नर बनाने का प्रयास CITY NEWS YNR

        
       मासूम को किन्नर बनाने का प्रयास

          किनरो नें एक पांच साल के मासूम बच्चे को भी हीजड़ा बनाने की कोशिश की, मामला हरियाणा के यमुनानगर शहर का है। बच्चे के शरीर पर जगह जगह पर रूप कंपा देने वाले यातनाओं की निशान है और उसे जख्मी हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है पुलिस ने बच्चे के ब्यानो के आधार पर एक किन्नर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। यह बच्चा खुदको हरिद्वार का बताता है और इसके मुताबिक यह गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन से गलती से उतर गया था जिसके बाद इसे यह किन्नर अपने साथ ले गये थे।

 अस्पताल के बिस्तर पर दर्द से कराह रहे इस पांच वर्षीय मासूम के जिस्म पर लगे जख्म तो कुछ दिनो में भर जायेगें मगर जो जख्म इसके ज़हन पर लगे है वो शायद जिंदगी भर इसे कचोटते रहेगें, पांच वर्षीय अभिषेक खुदको हरिद्वार का बताता है और इसके मुताबिक यह गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन से गल्ती से यमुनानगर उतर गया था जिसके बाद इसे रेलवे स्टेशन से बेबी नामक एक किन्नर अपने साथ अपने घर ले गयी और बेबी ने उसे कमरे में बंद करके तरह-तरह से यातनाऐं देनी शुरू कर दी। अभिषेक का आरोप है कि बेबी ने उसके गुप्ताअंग पर चप्पलो से पीटा है। इस मासूम की टांगो पर बैल्टो के निशान, चेहरे पर सूजी हुई दोनो आंखे, सिर पर लगे गहरे चोटो के निशान किन्नर के कहर को खुद-ब-खुद ब्यान कर रहे है।

 अभिषेक, पीड़ित बच्चा।

 थोड़ी देर बाद बेबी नामक किन्नर भी मौके पर पहुँच गई और खुदको बे-कसूर ठहराने के लिए टीवी कैमरो के सामने शोर मचाने लगी, फिर थोड़ी शांत होकर बोली कि बच्चा लावारिस है और वह उसे अपने पास इस लिए रख रही थी तांकि वह ढोलक बजानी और गाना गाना सीख ले। उसके मुताबिक बच्चे को चोटे सीढियो से गिरने से आई है मगर जब उसे मासूम के आरोपो के बारे में सावाल पूछा गया तो वह तिलमिलाकर बोली कि ठीक है पीटा तो क्या करे।

पुलिस ने मासूम के ब्यान दर्ज करने के बाद बेबी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जांच अधिकारी मान रहे है कि बच्चे के शरीर पर लगे चोटो के निशान काफी घातक है मगर पूरी सच्चाई जांच के बाद पता चल पायेगी।


उधर अभिषेक के इलाज में जुटे डाक्टर बता रहे है कि बच्चे के शरीर पर चोटो के घातक जख्म है जिन्हें भरने में काफी समय लगेगा। स्वास्थय अधिकारियो का कहना है कि बच्चे को दो युवक अस्पताल में लाये थे और उनके मुताबिक उन्हे बच्चा रादौर रौड़ पर गिर पड़ा मिला था इसके बाद एक किन्नर के साथ दो लोग और आये मगर जब उन्हें पता चला कि हम पुलिस को सूचित कर रहे है तो वह भाग खड़े हुए।








No comments:

Post a Comment