Sunday 18 August 2013

किताबे की जगह हाथों में रेहडे की बांगडोर CITY NEWS YNR


किताबे की जगह हाथों में रेहडे की बांगडोर

षिक्षा को लेकर सरकार यहा कडे कदम उठा रही है तो वही बच्चो को षिक्षा देने वाले अध्यापक उनके हाथों में किताबे न देकर उनसे मंगवाते है उप्पले जिन छोटे छोटे मासूम बच्चों के हाथों में किताबे होनी चाहिए उन हाथों में रेहडे की बांगडोरऔर उपर उप्पले लाद कर बच्चे स्कूल में ले जाते है और इस बात पर अध्याकपो को षर्म नही बल्कि इन बच्चों पर गर्व है क्योंकि काम तो किसी न किसी से करवाना ही होता है मामला यमुनानगर जिले के गांव कनालसी का है यहा मासूमों के हाथों से किताबो को स्कूल में रखवाकर उनसे ऐसा घिनौना काम करवाया जाता है

गांव की गलिया और इन्ही के बीचों बीच एक जानवर को हाककर उसे रेहडे से लगाया जाता है और फिर इस पर लादे जाते है गोबर के उप्पले यह मामला यमुनानगर के गांव कनालसी का है यहा के सरकारी स्कूल के बच्चों को मिड डे मिल का खाना देने से पहले उनसे मंगवाए जाते है गांव से गोबर के उप्पले मासूमों के हाथों में जानवार की रस्सी दी जाती है जबकि झोटे जैसे जानवर को काबू करना किसी आम आदमी का खेल नही होता अपनी जान को जोखिम में डाल कर मासूम इसे स्कूल से तो ले जाते है और गांव के बाहर बने गुहारों में से इन उप्पलो को बच्चों के नर्म हाथों से लदवा कर उसे स्कूल तक ले जाया जाता है अगर इस मामले मे हल्की सी भी लापरवाही बरती गई तो हो सकता है एक बडा हादसा क्योंकि यहा गांव के गलिया कही पक्की है तो वही दूसरी तरफ गांव के बाहर ऐसा रास्ता भी है यहा से पैदल निकलना भी मुष्किल है पानी के बीच से झोटे रेहडे को हाककर यह लोग स्कूल में उप्पले लेकर जाते है और तभी इन मासूमों को मिलता है वहा मिड डे मील का खाना 
 
स्वयं काम कर रहे इन बच्चों को भी काफी मजा आता है स्कूल में टीचर की डांट से तो यही अच्छा है षायद यही सोच कर यह मासूम स्कूल से गांव की गलियों की और रूख कर देते है लेकिन इन्हें तो मालूम नही है कि इनसे क्या काम करवाए जाते है लेकिन स्कूल के मुख्याअध्यपक का इस पूरे मामले में क्या कहना है आप स्वय ही सुन लिजिए दराअस्ल इन जनाब का कहना है कि काम तो किसी न किसी को करना ही है और इन बच्चों ने अगर कर भी दिया तो क्या हुआ हालाकि जनाब मान भी रहे है कि आज स्वीपर नही आया और उनका काम इन बच्चों से लिया जा रहा है क्या कानून इस बात की आज्ञा देता हैै क्या षिक्षा विभाग के यही दावे है लेकिन यहा तो मासूमों से काम ही लेना है यह तो बडे ही आराम से प्रबंधक साहिब ने कह दिया लेकिन मिड डे मील का खाना बनाने वालों के बहाने भी अजीब ही सुनने को मिले इनकी माने तो स्कूल में गैस सिलेंडर ह नही है जबकि रसोई में साफ तोर पर सिलेंडर दिख रहा है लेकिन इनका कहना है कि यह तो पुराना है और इसे भरवाए काफी समय हो गया है लेकिन एक बात तो है कि चलो कोई अध्यापक तो है जो इस काम को गल्त बता रहा है और इन्होंने भी पहले तो कह दिया लेकिन बाद में जब अपने ही अध्यापको की बात आए तो इन जनाब ने भी जाने में भलाई समझी 






Sunday 4 August 2013

हरियाली का त्यौहार है तीज CITY NEWS YNR


                               हरियाली का त्यौहार है तीज

 हरियाली का त्यौहार तीज जिसे हर विवाहिता बडे ही षोंक के साथ मनाती है हालाकि पहले तो महिलाए झूले झूल कर इस त्यौहार को अपनी हम उम्र के साथ इस त्यौहार को मनाती थी लेकिन आज यमुनानगर में इस त्यौहार को अलग ही तरीके से मनाया गया मंच के उपर हर उम्र की महिला ने अपने हुनर का लोहा मनवाया तो वही इस त्यौहार पर सैकडों महिलाओ ंने इक्टठे होकर गीत संगीत व नाच गाने के साथ साथ तरहा तरहा के खेल खेल कर इस सांझा किया 

सावन का महिना और उपर से तीज का त्यौहार ऐसे में महिलाओ का इस त्यौहार पर सोने पर सुहागा हो जाता है पहले तो पेडों पर बंधे हुए झूले पर जब नव विवाहिता झूले झूलती थी तो महिलाओं का हजुम इक्टठा हो जाता था लडकिया भी इस त्यौहार को अच्छे तरीके से मनाती थी लेकिन अब षहरों में इतने पेड तो रहे नही और न ह ीवह पहले जैसी बात लेकिन इस त्यौहार को फिर भी महिलाए अच्छे ढंग से मनाने के लिए एकजुट हो रही है आज यमुनानगर के डीएवी गर्ल्ज कालेज में सैकडों महिलाओ ने इक्टठे होकर तीज के त्यौहार को सांझा किया मंच के उपर न किसी की उम्र को देखा गया और न ही किसी के हुनर को लेकर अपने हुनर का लोहा मनवाने के लिए यमुनानगर तो क्या हरियाणा के कई जिलो में महिलाए यहा पहुंची थी मंच के उपर खूब नाच गाना हुआ और हरे रंग के लिबास में ज्यादातर महिलाए नजर आ रही थी तरहा तरहा के खेल खेले जा रहे थे लेकिन सभयता को कायम रखते हुए महिलाओं ने जमकर नाच गाना किया 

महिलाओ ंकी माने तो अब भी महिलाए लुक छीप कर इस त्यौहार को सांझा करती है लेकिन लडकिया व नवविवाहिता के मन से एक झीझक को निकाल कर अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए ही मंच पर इक्टठा हुई है वही हरे रंग को महत्वता देते हुए उस महिला को भी सम्मानित किया जो महिला हरे रंग के लिबास में तो थी और उसने हरे रंग की चुडिया व मंहदी लगा रखी हो ऐसे में एक ही महिला सबके सामने आई और उसे सम्मानित भी किया गया जबकि आज इन विवाहता की माने तो यह त्यौहार हरे रंग का प्रतिक तो है ही लेकिन इसके साथ साथ वह इस त्यौहार को अपने सुसराल व पति की लंबी उम्र की कामना करने का भी है और सभी महिलाए इस त्यौहार पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए एक दूसरे के साथ त्यौहार सांझा करती है जबकि इन महिलाओ का कहना है  िकवह आगे से दीवाली व करवाचौथ को भी इसी तरहा से मनाएगी ताकि इन महिलाओं का आपस में प्रेम व भाई चारा बने रहे




Saturday 3 August 2013

तेज रफतार ने ली तीन लोगो की जान CITY NEWS YNR


                       तेज रफतार ने ली  तीन लोगो की जान

 यमुनानगर  के कस्बा रादौर स्थित आनाज मंडी के सामने तेज रफतार ने तीन लोगो की जान ले ली दराअस्ल दो बाइको पर स्वार चार लोगो की आमने सामने की टक्कर से तीन युवको की मौत हो गई जबकि लिफट लेकर एक बाइक के पीछे बैठी एक लडकी गंभीर रूप से घायल हो गई दोनों की आमने सामने की जब्रदस्त टक्कर थी एक बाइक स्वार हरिद्वार से जल लेने जा रहे थे जबकि दूसरी बाइक पर बैठे दोनो ंयुवक हरिद्वार से वापिस पेहवा आ रहे थे फिल्हाल पुलिस ने तीनों युवको के षवो को कब्जे में लेने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज कार्रावाई आरंभ कर दी है

यमुनानगर कुरूक्षेत्र हाईवे स्थित रादौर की आनाज मंडी के सामने एक बार फिर से तेज रफतार ने तीन युवको की जिंदगी निगल ली दराअस्ल यह दोनों बाइक स्वार कुरूक्षेत्र जिले के रहने वाले थे और दोनो की आमने सामने की टक्कर हुई थी इनमे एक बाइक स्वार पर बैठे दो युवक जोकि पेहवा के रहने वाले थे वह कावड लेकर हरिद्वार से वापिस आ रहे थे कि रादौर पहुंचने पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गए उस बाइक पर एक युवक व युवती बैठे हुए थे टक्कर इतनी जब्रदस्त थी कि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचते ही तीनो ने दम तोड दिया जबकि एक लडकी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी लउकी के अनुसार उसे ऐसा लगा कि उनकी बाइक किसी ट्रक के साथ टकरा गई है और वह बेसुध हो गई और उसे अस्पताल पहुंचने पर ही होष आया जबकि इस लडकी ने कुरूक्षेत्र से हरिद्वार जाने के लिए इस युवक से लिफट मांगी थी 
 
हादसे  के बाद जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों युवको के षवो को कब्जे में ले लिया और उन्हे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया वही लडकी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है जबकि मृत्क युवको के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने उनके परिजनो को सूचित कर दिया परिजनो के अनुसार उनके बच्चे कावड लेने के लिए हरिद्वार गए थे फिल्हाल पुलिस ने षवो का पोस्टामार्टम करवाने के बाद अपनी कार्रावाई आरंभ कर दी