Sunday 4 August 2013

हरियाली का त्यौहार है तीज CITY NEWS YNR


                               हरियाली का त्यौहार है तीज

 हरियाली का त्यौहार तीज जिसे हर विवाहिता बडे ही षोंक के साथ मनाती है हालाकि पहले तो महिलाए झूले झूल कर इस त्यौहार को अपनी हम उम्र के साथ इस त्यौहार को मनाती थी लेकिन आज यमुनानगर में इस त्यौहार को अलग ही तरीके से मनाया गया मंच के उपर हर उम्र की महिला ने अपने हुनर का लोहा मनवाया तो वही इस त्यौहार पर सैकडों महिलाओ ंने इक्टठे होकर गीत संगीत व नाच गाने के साथ साथ तरहा तरहा के खेल खेल कर इस सांझा किया 

सावन का महिना और उपर से तीज का त्यौहार ऐसे में महिलाओ का इस त्यौहार पर सोने पर सुहागा हो जाता है पहले तो पेडों पर बंधे हुए झूले पर जब नव विवाहिता झूले झूलती थी तो महिलाओं का हजुम इक्टठा हो जाता था लडकिया भी इस त्यौहार को अच्छे तरीके से मनाती थी लेकिन अब षहरों में इतने पेड तो रहे नही और न ह ीवह पहले जैसी बात लेकिन इस त्यौहार को फिर भी महिलाए अच्छे ढंग से मनाने के लिए एकजुट हो रही है आज यमुनानगर के डीएवी गर्ल्ज कालेज में सैकडों महिलाओ ने इक्टठे होकर तीज के त्यौहार को सांझा किया मंच के उपर न किसी की उम्र को देखा गया और न ही किसी के हुनर को लेकर अपने हुनर का लोहा मनवाने के लिए यमुनानगर तो क्या हरियाणा के कई जिलो में महिलाए यहा पहुंची थी मंच के उपर खूब नाच गाना हुआ और हरे रंग के लिबास में ज्यादातर महिलाए नजर आ रही थी तरहा तरहा के खेल खेले जा रहे थे लेकिन सभयता को कायम रखते हुए महिलाओं ने जमकर नाच गाना किया 

महिलाओ ंकी माने तो अब भी महिलाए लुक छीप कर इस त्यौहार को सांझा करती है लेकिन लडकिया व नवविवाहिता के मन से एक झीझक को निकाल कर अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए ही मंच पर इक्टठा हुई है वही हरे रंग को महत्वता देते हुए उस महिला को भी सम्मानित किया जो महिला हरे रंग के लिबास में तो थी और उसने हरे रंग की चुडिया व मंहदी लगा रखी हो ऐसे में एक ही महिला सबके सामने आई और उसे सम्मानित भी किया गया जबकि आज इन विवाहता की माने तो यह त्यौहार हरे रंग का प्रतिक तो है ही लेकिन इसके साथ साथ वह इस त्यौहार को अपने सुसराल व पति की लंबी उम्र की कामना करने का भी है और सभी महिलाए इस त्यौहार पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए एक दूसरे के साथ त्यौहार सांझा करती है जबकि इन महिलाओ का कहना है  िकवह आगे से दीवाली व करवाचौथ को भी इसी तरहा से मनाएगी ताकि इन महिलाओं का आपस में प्रेम व भाई चारा बने रहे




No comments:

Post a Comment