हरियाली का त्यौहार है तीज
हरियाली का त्यौहार तीज जिसे हर विवाहिता बडे ही षोंक के साथ मनाती है हालाकि पहले तो महिलाए झूले झूल कर इस त्यौहार को अपनी हम उम्र के साथ इस त्यौहार को मनाती थी लेकिन आज यमुनानगर में इस त्यौहार को अलग ही तरीके से मनाया गया मंच के उपर हर उम्र की महिला ने अपने हुनर का लोहा मनवाया तो वही इस त्यौहार पर सैकडों महिलाओ ंने इक्टठे होकर गीत संगीत व नाच गाने के साथ साथ तरहा तरहा के खेल खेल कर इस सांझा किया
सावन का महिना और उपर से तीज का त्यौहार ऐसे में महिलाओ का इस त्यौहार पर सोने पर सुहागा हो जाता है पहले तो पेडों पर बंधे हुए झूले पर जब नव विवाहिता झूले झूलती थी तो महिलाओं का हजुम इक्टठा हो जाता था लडकिया भी इस त्यौहार को अच्छे तरीके से मनाती थी लेकिन अब षहरों में इतने पेड तो रहे नही और न ह ीवह पहले जैसी बात लेकिन इस त्यौहार को फिर भी महिलाए अच्छे ढंग से मनाने के लिए एकजुट हो रही है आज यमुनानगर के डीएवी गर्ल्ज कालेज में सैकडों महिलाओ ने इक्टठे होकर तीज के त्यौहार को सांझा किया मंच के उपर न किसी की उम्र को देखा गया और न ही किसी के हुनर को लेकर अपने हुनर का लोहा मनवाने के लिए यमुनानगर तो क्या हरियाणा के कई जिलो में महिलाए यहा पहुंची थी मंच के उपर खूब नाच गाना हुआ और हरे रंग के लिबास में ज्यादातर महिलाए नजर आ रही थी तरहा तरहा के खेल खेले जा रहे थे लेकिन सभयता को कायम रखते हुए महिलाओं ने जमकर नाच गाना किया
महिलाओ ंकी माने तो अब भी महिलाए लुक छीप कर इस त्यौहार को सांझा करती है लेकिन लडकिया व नवविवाहिता के मन से एक झीझक को निकाल कर अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए ही मंच पर इक्टठा हुई है वही हरे रंग को महत्वता देते हुए उस महिला को भी सम्मानित किया जो महिला हरे रंग के लिबास में तो थी और उसने हरे रंग की चुडिया व मंहदी लगा रखी हो ऐसे में एक ही महिला सबके सामने आई और उसे सम्मानित भी किया गया जबकि आज इन विवाहता की माने तो यह त्यौहार हरे रंग का प्रतिक तो है ही लेकिन इसके साथ साथ वह इस त्यौहार को अपने सुसराल व पति की लंबी उम्र की कामना करने का भी है और सभी महिलाए इस त्यौहार पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए एक दूसरे के साथ त्यौहार सांझा करती है जबकि इन महिलाओ का कहना है िकवह आगे से दीवाली व करवाचौथ को भी इसी तरहा से मनाएगी ताकि इन महिलाओं का आपस में प्रेम व भाई चारा बने रहे
No comments:
Post a Comment