Monday, 2 September 2013

कुर्सी के लिए मेयर का कार्यालय बना महाभारत का मैदान CITY NEWS YNR



 कुर्सी के लिए मेयर का कार्यालय बना महाभारत का मैदान
     मयेर व डिप्टी मयेर के समर्थकों में जमकर चले लात गुसे 

कुर्सी की लडाई तो आपने जुबानी कई बार देखी है लेकिन यमुनानगर में कुर्सी का लडाई के लिए मेयर का कार्यालय ही महाभारत का मैदान उस समय  बन गया जब भाजपा से डिप्टी मेयर और कांग्रेस के मेयर के बीच जुबानी जंग के बाद बात हाथो पाई पर उतर आई और देखते ही देखते दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच जमकर लात घूसे चले कार्यालय के अंदर कुर्सियों तक को उठाकर फेंकना षुरू कर दिया यहा तक कांग्रेस के कार्याकर्ताओ ंने भाजपा की ऐसी जमकर धुनाई तो की ही साथ ही महिला पार्शदों को भी जमकर पीटा गया कि पुलिस ने मौके पर आकर दोनों पक्षो को संभाला यहा तक कि लोग एक बार तो पुलिस से भी उल्झ गए

 यमुनानगर का निगम आज उस समय महाभारत का मैदान बन गया जब डिप्टी मेयर मेयर की कुर्सी के समीप अपनी कुर्सी लगाकर बैठ गया हालाकि इस बात का पहले भी एतराज कई बार हो चुका था लेकिन कुर्सी की दौड में कौन पीछे रहेगा षायद यही मंषा थी भाजपा के डिप्टी मेयर की और आज जब डिप्टी मेयर आकर मेयर की कुर्सी के समीप बैठा ही था कि पहले बात तू तू मै मै पर ही सीमित रह गई लेकिन जब कांग्रेस के कार्याकर्ता मेयर के कार्यालय में पहुंचे तो आते ही उन्होंने भाजपा के कार्याकर्ताओं पर हाथ साफ करना षुरू कर दिया ऐसे मौके पर मेयर ने भी डिप्टी मेयर पर हाथ साफ करने में कोई कसर नही छोडी भाजपा पीटती रही और कांग्रेसी उन पर हाथ साफ करते रहे एक तरफ तो मेयर महिला होकर डिप्टी मेयर पर हाथ साफ करने के बाद कार्यालय से बाहर चले गई लेकिन वही भाजपा की पार्शद संगीता सिंघंल को भी हमलावरों ने नही बख्षा जमकर लात घुसे चले और यह सारा नजारा कैमरे में कैद होता रहा 
लगभग 15 मिन्ट तक हुई हाथो पाई को पुलिस भी छुडवा नही पाई लेकिन बाद में जब पुलिस बल और मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को वहा से भगाकर मामला षांत किया हालाकि भाजपा के लोगों का कहना है कि बाहरी लोगो ने अन्दर आकर उनके साथ मारपीट की थी जबकि मेयर खुलमखुला आरोप लगा रही है कि डिप्अी मेयर पवन कुमार बिटटू उनकी कुर्सी पर अक्सर बैठ जाते है और उन्हें हर बार बाहर ही खडे रहना पडता है हालाकि चुनावों के दौरान भाजपा के पास 20 में से आठ सीटे थी और मामला त्रिकोणा होने के कारण मेयर भाजपा का ही बनना था लेकिन कांग्रेस ने युक्त लगाकर अपना मेयर बना डाला था और तभी से इन दोनों में नोकझोक होती रहती थी लेकिन वही जिस प्रकार प्रदेष की राजनीत में उठा पटक होने लग गई है ऐसे में अभी पहली बार हुए मेयर के यमुनानगर चुनावों में भी ऐसा देखने को मिल रहा है कि लोगो के काम तो नही हो रहे लेकिन मेयर का कार्यालय जरूर महाभारत का मैदान बन गया है फिल्हाल पुलिस ने स्थिति को संभल लिया है और भाजपा इस मामले में उपर तक आवाज उठाने की बात कह रही है 







No comments:

Post a Comment