चोरी की बिजली से किया जा रहा है चुनाव प्रचार
आचार सहिंता का उलंघन, बिजली विभाग ने कही कार्रावाई की बात
चुनाव है और पार्टिया भी अपने प्रचार में जुट गई है लेकिन ऐसे में यहा कुछ पार्टिया आचार सहिंता का उलंघन कर रही है तो वही यमुनानगर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने न केवल एक पीर की मजार पर जाकर लोगो को संबोधित किया बल्कि वहा पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए बिजली की तारो को खंभे से सीधे लगाकर बिजली चोरी कर लाउड स्पीकर चलाया और साथ ही बिजली से लाइटो को भी जलाकर वहा रौशनी कर दी गई
चुनावों के नजदीक आते ही सभी पार्टियों के नेता देर रात तक लोगो को लुभाने के लिए रात रात भर उनसे मिलकर वोटों को अपनी और खिंचने का काम कर रहे है लेकिन ऐसे में रात को होने वाली जनसभाओं ने नेता बिजली विभाग को जमकर चूना लगा रहे है जिसका जीता जागता सबूत रात को ही यमुनानगर में उस समय देखने को मिला यहा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एक तो पीर की मजार की जगह पर लोगो को संबोधित कर रहे थे तो वही दूसरी तरफ वहा पर चल रहे प्रोगराम के लिए बिजली की जमकर चोरी की जा रही थी लंबे समय तक जनसभा चली और लोगो ने भी नेता जी के भाषण को सुना लेकिन किसी ने इस चोरी की बिजली के बारे में नही कहा जबकि नेता जी लोगो की भीड को देख काफी खुश हो रहे थे लेकिन जब मीडिया की नजर नेता जी के भाषण को पूर्ण रूप से चलाने के लिए बिजली की तार पर पडी तो देखा कि बिजली को बिजली के खंभे से सीधे तार को जोड कर वहा का कार्याकम्र चलाया जा रहा था भाषण समाप्त होते ही जब भाजपा के उम्मीदवार से बिजली चोरी के बारे में पूछा तो पहले नेता जी बात को टालते हुए नजर आए लेकिन जब स्पस्ट रूप से बिजली के लगी हुई तार के बारे में बात की तो नेता जी ने गल्ती मानते हुए आगे बढ गए
इस संबंध में बिजली विभाग से बात की तो उन्होंने तो कार्रावाई की बात की ही साथ ही जब निर्वाचन अधिकारी से बात की तो उन्होंने भी साफ तौर पर कह दिया जिस ने भी ऐसा काम किया हेागा उसके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी लेकिन कार्रावाई की बात तो कह कर हर बार पल्ला झाड दिया जाता है लेकिन ऐसा ही काम अगर आम जनता ने किया होता तो अधिकारी तुरंत कार्रावाई कर देते लेकिन यहा तो अब देखने वाली बात यही होगी कि क्या नेता के खिलाफ कोई कार्रावई होती है या फिर यहा भी पल्ला झाडने वाली बात ही है
No comments:
Post a Comment