Sunday, 28 September 2014

झगडा न करने जाने पर दोस्त को चाकू से गोद कर मार डाला CITY NEWS YNR


झगडा  न करने जाने पर दोस्त को चाकू से गोद कर मार डाला 

यमुनानगर एक दोस्त जोकि लडाई झगडे से कोसो दूर था और वह लोगो से नजायज झगडा करना भी पसंद नही करता था उसी के दोस्तो ने ही उसकी हत्या भी उसकी बुझ दिली के चलते कर दी दरास्ल राम लीला देखते समय मृत्क के दोस्तों का किसी के साथ झगडा हो गया लेकिन जब उनके झमेले में मृत्क नही पडा तो दोस्तो ंने उसे गले लगाने के बाद उसकी चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच आरंभ कर दी है मामला यमुनानगर के जगाधरी स्थित अशोक विहार का है

यमुनानगर के जगाधरी स्थित अशोक विहार कालोनी निवासी मनीष लडाई झगडा पसंद नही करता था जबकि उसके दोस्त इलाके में नाम चमकाने के चक्कर में आए दिन लोगो से विवाद करते रहते थे देर रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जगाधरी झंडा चैंक पर चल रही राम लीला में सोनू मनीष रिंका व राहुल चारो की किसी के साथ विवाद हो गया तो चारों उसके युवक रामलीला में किसी के साथ उल्झने के बाद झंडा चैक के समीप रह रहे मनीष जेाकि इन चारो का दोस्त था उसके घर चले गए और मनीष को भी अपने साथ लडाई में जाने के लिए कहने लगे लेकिन मनीष ने साफ कर दिया  िकवह बिना वजह किसी के साथ नही झगड सकता और न ही उसे लोगो से उलझना पसंद है चारो ने जब मनीष को अपने साथ ले जाने में असमर्थ रहे तो उन्होंने मनीष को अलविदा कह कर जब उसके गले लगे तो चारो ने ताबड तोड चाकूओ से मनीष को बूरी तरहा से गोद डाला मनीष कुछ समझ भी नही पाया कि उसका जिस्म चाकूओ से छलनी कर चारो मौके से फरार हो गए लेकिन जब तक मनीष का भाई घर के बाहर पहुंचा उससे पहले ही मनीष ने दम तोड दिया 

मनीष को खून से लथपथ देख उसके परिजन रात को ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे यहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया तो वही सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और आज सुबह घटना स्थत का दौरा करने के बाद फोरेसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया फिल्हाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सोनू मनीष रिंका व राहुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया तो वही पुलिस का कहना है कि चारो आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए है और उनकी तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमो का गठन करने के बाद उनकी तलाश के लिए कई जगह छापेमारी भी शुरू कर दी है पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द चारो आरोपी स्लाखाों के पीछे होंगे 

 

No comments:

Post a Comment