Sunday, 5 October 2014

गैर जाट सरकार को अगर लाना है तो दे बसपा को वोट मायावती CITY NEWS YNR



गैर जाट सरकार को अगर लाना है तो दे बसपा को वोट मायावती 

मैने हरियाणा में मुख्यामंत्री के रूप में दिया है मजबूत व इमानदार बह्रमण


हरियाणा में बसपा पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज तुफानी दौरे कर पार्टी में पूर्ण रूप से जान फूक दी करनाल के बाद यमुनानगर पहुंची मायावती के हजारों समर्थकों ने मायवती का स्वागत किया तो वही मायावती ने हरियाणा के मुख्यामंत्री के दावेदार  अरविंद शर्मा के हक में वोट मांगते हुए कहा कि अरविंद को जीता कर सरकार बना दोगे तो एक तो गैर जाट मुख्यामंत्री हरियाणा को मिलेगा तो वही दूसरा प्रदेश में विकास कार्याे में भी तेजी होगी 


बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती आज हरियाणा के दौरे पर थी मायावती पहले करनाल और बाद में यमुनानगर पहुंची दोनों ही सीटो पर आज मायावती ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और हालाकि मायावती ने इस बार जाती कार्ड खेल कर राजनीति का नक्शा बदलने की बात कही है तो वही मायावती ने यमुनानगर में पहुंचने के बाद अपने हजारो समर्थकों को देखकर गदगद हुई और उनका कार्याकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा ही जोश वह 15 अक्तुबर को देखना चाहती है जब उनके पक्ष में इसी प्रकार लोग वोट डालेंगे और इस बार बहुजन सामज पार्टी हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी मायावती ने बताया कि उन्होंने इस बार गैर जाट को मुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने लाया गया है मायावती के अनुसार यमुनानगर में भले ही कई बार ब्रहमण उम्मीदवार के रूप में कई नेता आए हो लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने तो यमुनानगर से मुख्यामंत्री का उम्मीदवार के रूप में आपके सामने लाकर खडा कर दिया है और ऐसे में मायावती ने इलाके के सभी बह्रमणों को भी अहवान किया है कि सभी एक जुट होकर अरविंद शर्मा को वोट डाल कर उन्हें कामयाब बनाए 


मायावती ने न केवल बह्रमण बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगो को भी एकजुट होकर कहा कि सभी एक हो जाओ ताकि इस बार गैर जाट सरकार बन सके उन्होंने कहा  िकवह जाट के खिलाफ नही है लेकिन वह ऐसे उम्मीदवार को जनता के बीच लाना चाहती है जो आम आदमी के रूप में रह कर जनता की सेवा करे मायावती ने कहा कि उनके राज में उत्तर प्रदेश में कभी भी गुंडागर्दी नही हुई और न ही कभी जात पात पर विवाद लेकिन समाजवादी पार्टी के आते ही उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी तो हुई ही है साथ ही जातपात के नाम पर दंगे भी हुए है लेकिन वह हरियाणा में साफ सुथरी सरकार देखना चाहती है इस लिए उन्होंने अरविंद को आपके बीच इस लिए खडा किया है कि ऐसा इमानदार आदमी जनता की सेवा कर सके और पूरे हरियाणा का एक सामान विकास हो जबकि अरविंद शर्मा ने जनता का धन्यावाद करते हुए कहा कि हरियाणा में विकास के नाम पर कोई भेदभाव नही होगा और न ही प्रदेश में भ्रष्टाचार होगा जबकि नौकरी के नाम पर भी किसी को अनदेखा नही किया जाएगा ऐसे में अरविंद शर्मा ने अपने साथ साथ प्रदेश में बहुजन सामज पार्टी को जीत दिलाने के लिए जनता से अहवान किया और कहा  िकवह जो भी वादा जनता से करेंगे उसे हर हाल में पूरा करना ही होगा खासतौर पर अरविंद ने बोला कि यमुनानगर का ज्यादातर इलाका यमुना से स्टटा हुआ है और हर साल न जाने कितने किसानो की सैकडो एकड भूमि यमुना नदी अपने में निगल जाती है और ऐसे में किसानों को बाढ का कभी कोई नुकसान न हो इसके लिए यमुना की सफाई तो की ही जाएगी साथ ही यमुना नदी के किनारों को पक्का कर यमुना नदी का पानी नदी से बाहर आने से भी रोका जाएगा तो वही डा अरविंद ने कहा कि जिले में माइनिक से जुडे हुए हजारो ंलोग है जोकि माइनिग के रूकने से बेरोजगार हो गए है सरकार बनते ही सबसे पहले माइनिग को खोलने का काम किया जाएगा ताकि हर हाथ को काम तो मिले ही साथ ही इलाके के लोग बेरोजगारी से दूर होकर अपने अपने रोजगार में जुट जाए 






No comments:

Post a Comment