बेटो से नही बहू से चलता है वंश
अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान मुम्बई द्वारा नाटक के मध्यम से दिया सन्देश
यमुनानगर । अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान मुम्बई के नाटक दल के द्वारा यमुनानगर के माडल टाऊन स्थित नेहरू पार्क के ठीक सामने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया जिसे आसपास से गुजरने वाले राहगीरों ने देखा। इसके बाद इसी दल के द्वारा जगाधरी के महाराजा अग्रसैन प्रबंध एवं तकनीकी संस्थान के प्रांगण में शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक दो नाटकों का मंचन किया गया। पहले नाटक का शीर्षक ‘ब्लैक आऊट’ था। जिसमें कन्या भू्रण हत्या जैसे घृणित पाप के परिणामों को दर्शाते हुए बताया गया कि यदि किसी घर और समाज में बेटी नहीं होती तो किस प्रकार से वह घर और समाज अनेक प्रकार की खुशियों और सृमद्धि से वंचित हो जाता है।



सस्था के सचालक राजेन्द्र तिवारी ने बताया की 26 साल से लेखक एवं निर्देशक की भूमिका निभा रहे है जिनके जरिये आज शिक्षा प्राप्त कर कई कलाकर फिल्मों व धारावाहिकों में काम कर रहे है पुरे देश व प्रदेश में वो अब तक आठ सौ से ज्यादा नाटक व 2500 से अधिक नुकड़ नाटक करा चुके है उनकी कोशिश होती है कि समाज की बुराई को जितनी आसानी से वो नाटक के माध्यम से लोगो तक पहुचा सके ताकि लोग उसे देखे और पसन्द भी करे ताकि देश में फैल रही बुराइयों को दूर किया जा सके हरियाणा में वो पहली बार आये है और इन दो दिन में जो समान उन्हें मिला उसके वो हमेशा आभारी रहेंगे और बार बार इस धरती पर आना चाहेंगे।
