Saturday 17 December 2016

बेटो से नही बहू से चलता है वंश CITY NEWS YNR


            बेटो से नही बहू से चलता है वंश 
अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान मुम्बई द्वारा नाटक के मध्यम से दिया सन्देश 


विनोद धीमान। 
यमुनानगर । अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान मुम्बई के नाटक दल के द्वारा यमुनानगर के माडल टाऊन स्थित नेहरू पार्क के ठीक सामने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया जिसे आसपास से गुजरने वाले राहगीरों ने देखा। इसके बाद इसी दल के द्वारा जगाधरी के महाराजा अग्रसैन प्रबंध एवं तकनीकी संस्थान के प्रांगण में शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक दो नाटकों का मंचन किया गया। पहले नाटक का शीर्षक ‘ब्लैक आऊट’ था। जिसमें कन्या भू्रण हत्या जैसे घृणित पाप के परिणामों को दर्शाते हुए बताया गया कि यदि किसी घर और समाज में बेटी नहीं होती तो किस प्रकार से वह घर और समाज अनेक प्रकार की खुशियों और सृमद्धि से वंचित हो जाता है। 
कौन कहता है बेटों से वंश चलता है वंश तो चलता है बहु से जब बहु ही नही होगी तो वंश कहा से चलेंगा यही एक सन्देश देने की कोशिश की है मुंबई से आये अखिल भारतीय सास्कृतिक सस्थान के कलाकारों ने ब्लैकआउट  और पति चाहिये दो नाटको का मंचन किया और हरियाणा में पहली बार अपनी प्रस्तुति  दी जिसे देखने के लिये जुटी दर्शकों की भीड़ ने काफी पसंद किया और सराह लघु नाटिका की प्रस्तुति ऐसी थी की एक बार तो कलाकारों के अभिनय को देखकर लोग भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों  के बारे सोच भी नही सकते।

जी हा हम बात कर रहे है मुंबई से आई एक टीम की जिसने आज हरियाणा की धरती पर यमुनानगर में पहली बार दो लघु नाटकों का मंचन किया किया ब्लैकआउट और पति चाहिये हास्य  नाटक की प्रस्तुति की जिसमे आज के समय में हरियाणा में गिरते लिग अनुपात की बढ़ाने के लिये कैसे इस समाज के लोगो को जगरूक करे ये बताया कि आज एक औरत ही औरत की दुशमन होती है कैसे वो नही चाहती की उसकी कोख से लड़का ही जन्म ले लड़की नही वही नाटक में पिता की चाहत होती है कि उसके दो लड़के है तो तीसरी लड़की हो पर तीसरा जब लड़का हो जाता है तो वो सोच में पढ़ जाता है कि उसका वंश आगे कैसे चलेगा इस सोच को लेकर वो परेशान रहता है और उसके बुढ़ापे तक उसके किसी बेटे की शादी नही होती कई तरह के जतन पर शादी न होने पर उसकी उम्मीद  टूट जाती है तो आखिर में उसका दोस्त उसे एक लड़की लाकर देता है जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नही रहता और वो मर जाता है यही कहता हुआ ये बेटी चलायेगी मेरा वंश।
वही दूसरी लघु नाटक में पति चाहिये को एक हास्य  वयंग के रूप में प्रसूत किया गया जिसमें एक परिवार की कहानी दिखाई गई जिसमें एक लडक़ी होती है जिसे अपने लिये पति चाहिये होता है इस कड़ी को कलाकारो ने मिलकर धागे में पिराने की कोशिश की है 25 मिनट के इस नाटक ने एक मिनट के लिये भी पलको को झपकने नही दिया नाटक का हर सीन हसी दे रहा था जिसे देखकर पता ही नही लगा की कब 25 मिनट खत्म हो गये पता ही नही पर लड़की को उसका पति नही मिला उसकी तलाश आखिर तक जारी रही और इसी सवाल के साथ नाटक खत्म हो गया कि शायद आपके पास कोई ऐसा लड़का हो जो उसका पति बन सके।
सस्था के  सचालक राजेन्द्र तिवारी ने बताया की 26 साल से लेखक एवं निर्देशक की भूमिका निभा रहे है जिनके जरिये आज शिक्षा प्राप्त कर कई कलाकर फिल्मों व धारावाहिकों में काम कर रहे है पुरे देश व प्रदेश में वो अब तक आठ सौ से ज्यादा नाटक व 2500 से अधिक नुकड़ नाटक करा चुके है उनकी कोशिश होती है कि समाज की बुराई को जितनी आसानी से वो नाटक के माध्यम से लोगो तक पहुचा सके ताकि लोग उसे देखे और पसन्द भी करे ताकि देश में फैल रही बुराइयों को दूर किया जा सके हरियाणा में वो पहली बार आये है और इन दो दिन में जो समान उन्हें मिला उसके वो हमेशा आभारी रहेंगे और बार बार इस धरती पर आना चाहेंगे।
सभी मंचनों के द्वौरान मुख्य अतिथि के रूप में सिविल अस्पताल यमुनानगर के चिक्तिसा अधीक्षक डा. विजय दहिया उपस्थित थे। उन्हीं के प्रयासों से यह नाट्य दल यमुनानगर पहुंचा है। डा. विजय दहिया ने मौके पर कहा कि नाटकों के माध्यम से जनहित के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्राचीन समय से ही चलता रहा है। आज भी अनेक प्रकार की जो सामाजिक समस्याएं हैं उनके खिलाफ जागरूकता बडी ही सहजता से नाटकों के मंचन से हम जन-जन तक पहुचा सकते हैं और यही प्रयोग उन्होंने इन नाटकों के माध्यम से समाज में किया जोकि पूर्णत: सफल रहा है। इन मंचनों में विशेष सहयोग देने वाले समाज सेवी और डीपीएस के प्रबंधक राम निवास गर्ग ने कहा कि नाट्य विद्या हमारी पौराणिक संस्कृति है। जिस प्रकार से इस दल ने सामाजिक समस्याओं के कारण और समाधानों का मंचन किया है वह प्रशंसनीय है। इन नाटकों के मंचन में पर्यावरण, मित्र फाऊडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल, डा. उदय भान सिंह, दिनेश गर्ग, पारस अरोड़ा, शक्ति अरोड़ा, विनय थापर व अन्य ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि डा. दहिया ने महाराजा अग्रसैन शिक्षण संस्थाओं की प्रबंध समिति व संस्थान के निदेशक डा. नीरज गर्ग का आभार व्यक्त किया तथा नाटकों के कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।










Saturday 9 April 2016

अग्रवाल वेश्य समेलन सभा के कार्यलय का हुआ शुभआरम्भ CITY NEWS YNR


अग्रवाल वेश्य समेलन सभा के कार्यलय का हुआ शुभआरम्भ  

यमुनानगर में आज अग्रवाल वेश्य समेलन सभा की और से कार्यलय खोला गया जिसका शुभ आरम्भ जिला के भाजपा के  प्रदेश अध्यक्ष महेन्दर खदरी ने किया और इस मोके पर उन्होंने सरकार से वेश्य समाज के लिये जमीन और भवन को बने के लिये उचित मदद का अस्वशन भी दिया।


हमेशा से ही बिना किसी स्वार्थ के लोगो की सेवा करने के लिये जाने जाना वाले अग्रवाल समाज की और से जिला का कार्यलय आज यमुनानगर के कमानी चौक के पास खोला गया जिसका शुभ आरम्भ भाजपा के जिला अधयक्ष महेन्दर खदरी ने किया और कहा की सरकार आज हर वर्ग के साथ है और सब को साथ लेकर चल रही है और में सरकार से प्रयास कर इस समाज के लोग को बात मुख्य मंत्री से करूँगा और जो भी इनकी माग है उसे पूरा करने की कोशिश करूँगा !

वही वेश्य समाज के प्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया की हमारा समाज अपने समाज के लोगो की ही हेल्प नही करता बल्कि देश में रह रहे दूसरे लोगो को साथ लेकर चलता है और उनकी हेल्प भी करता है ये आज से नही प्रचीन समय से होता आ रहा है ।
प्रोगाम के दौरान आये लोग 
प्रदीप अग्रवाल उपप्रदेश अध्यक्ष अगवाल वेश्य समेलन सभा





Saturday 19 March 2016

शहीदी दिवस की 85वी पुण्य तिथि पर ब्लड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर CITY NEWS YNR




शहीदी दिवस की 85वी पुण्य तिथि पर ब्लड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर 
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के चिराग सिंघल ने आंवले का पौधा मुख्य अथिति एसडीऍम प्रेम चन्द को भेट स्वरूप दिया गया

( विनोद धीमान
यमुनानगर में शहीदों और होली को यादगार बने के उदेशय से आज यमुनानगर के गाबा हॉस्पिटल में ब्लड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर  लगाया गया जिसका शुभ आरम्भ एसडीएम ने दीप जलाकर किया इस सस्था की और से एक साथ हरियाणा के कई जिलो में आज के दिन ये केम्प लगाये जा रहे है जिसमे यमुनानगर में 150 यूनिट से अधिक लोगो रक्तदान करेगे और इस मोके पर पर्यावरण मित्र फाउंडेशन की और से आंवले का पौधा भेट किया गया।



यमुनानगर में शहीदी दिवस की 85वी पुण्य तिथि और होली के इस पावन पर्व को और भी अनोखा व यादगार बनाने हेतु भारत माता के उन वीर शहीदो को सच्ची श्रदांजली देते हुए उतर भारत के विभिन्न शहरो मे एक ही दिन एक ही समय रविवार  को सवैचछिक रक्त दान शिविर का आयोजन बलड डोनर & वलफेयर फाऊडेशन की ओर से
किया जिसका शुभ आरम्भ एसडीएम प्रेम चन्द ने किया और कहा की व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिये क्योंकि आपका रक्त दान किसी को नया जीवन दे सकता है ये ऐसा दान है जिसका के कोई मोल नही है और रक्तदान करने से व्यक्ति के शारीर में किसी तरह की कोई कमी नही आती और जो रक्त वो देता है उसकी पूर्ति भी कुछ दिन में पूरी हो जाती है।


यामुनानगर,करनाल, जींद, पानीपत, फरीदाबाद, पलवल, पटियाला, लुधियाना, आगरा, फीरोजाबाद, सहारनपुर, उदयपुर, अजमेर, भोपाल में लगाया जायेगा, यह महान शहीद को एक छोटी सी श्रद्धांजलि देने का प्रयास है जिससे की देश में भाई चारा भी बदता है क्योंकी जब किसी व्यक्ति को रक्त चढाया जाता है और वो ठीक हो जाता है तो उसमे कोई धर्म या जाति नही दिखाई देती इसलिए हमे ऐसे कामो के लिय हमेशा आगे आना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान बच सके और इस मोके को यादगार बने के लिय पर्यावरण मित्र फाउंडेशन की और से आंवले का पौधा मुख्य अथिति एसडीऍम प्रेम चन्द को भेट स्वरूप दिया गया



पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के चिराग सिंघल  आंवले का पौधा एसडीऍम प्रेम चन्द को भेट स्वरूप देते हुए 

Thursday 17 March 2016

यमुनानगर के गांव पंजुपुरा में चल रही राम कथा CITY NEWS YNR








यमुनानगर के गांव पंजुपुरा में चल रही राम कथा                       राम विवाह में  भगतो ने लिया झूमकर आनन्द 
यमुनानगर के गांव पंजुपुरा में चल रही राम कथा में पाँचवे दिन कथा वाचक संदीप कृष्ण शास्त्री ने राम विवाह का प्रसंग की कथा का स्वर्ण श्रद्धलुओ को कराया जिसका की उपस्थित संगत ने बहुत आनन्द लिया और राम सीता की झांकी को देख भगत प्रफुलित हो उठे वही हर साल की तरह इस साल भी कथा का आनन्द लेने आसपास के लोगो यहा पहुच रहे है और खूब आनन्द ले रहे है।
 हर साल की तरह इस साल भी यमुनानगर के गांव पजुपुरा के हनुमान मंदिर में राम कथा का आयोजन मन्दिर के महंत श्री बाल कृष्ण जी की और से कराया जा रहा है जिसमे वृन्दावन से आये सन्दीप कृष्ण शास्त्री भक्तो को राम कथा का स्वर्ण करा रहे है पाँचवे दिन की कथा में राम विवाह का प्रसग की कथा में शास्त्री जी ने बताया की राजा जनक का दरबार सजा हुआ है और बड़े बड़े राजा दरबार में बेठे है और जनक की पुत्री सीता जी से विवाह करने के लिये बेठे है और सीता के द्वारा रखेगे धनुष को तोड़ने का प्रयास कर रहे है


 पर कोई भी उसे उठाने में कायब नही हो रहा है जिससे राजा जनक उदास हो गए क्या कोई भी राजा ऐसा नही जो उसकी पुत्री के वर के योग्य नही है आखिर इस बात को लक्ष्मण ने भाप लिया जेसे ही लक्ष्मण बोलने के लिये खड़े हुये और बोले अगर राम जी की आज्ञा मिल जाये तो धनुष का चीज है में ब्रमांड को उठा लु पर बड़े भाई के होते में ऐसा करूँ शोभा नही देता तब लक्ष्मण ने कहा मेरा गुस्से से लाल हो रहा हु और आप बेठे हो तब राम जी गुरु विश्वामित्र की और देखा जेसे वो कहा रहे हो की उठो राम और धनुष को तोड़ो तब राम जी उठे और धनुष को हाथ में उठा और उसे तोड़ दिया जिसके बाद रामजी का विवाह सीता से हो गया।