Saturday 10 March 2012

होली पर मंदबुद्दि बच्चों ने बांधा समां CITY NEWS YNR




                   होली पर मंदबुद्दि बच्चों ने बांधा समां


। बच्चों के लिए निष्वभव  से कार्य के लिए जाने जाने वाली डॉ. मानसी अबहोरी ने होली के उपलक्ष्य में उत्थान संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया।  उत्थान संस्थान के ये मंदबुद्दि बच्चे सिर्फ  देखने में ही असहाय नजर आते है पर ये बच्चे अब किसी के मोहताज नहीं। इनमें भी  कुछ कर दिखाने का जज्बा है। इनमें •भी  वह सब गुण है जो सामान्य बच्चों में भी  है। ऐसे की बच्चों का बिड़ा उठा रही है उत्थान संस्था। जो देश से मिलकर सिख रही है। डॉ. मानसी के द्वारा इन बच्चों को किए गए होली के अवसर रंगारंग कार्यक्रम गाए गए गीतों से देखकर नहीं लग रहा था कि यह बच्चें भी सामान्य बच्चों से किसी तरह कम हो। सभी  बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति के बाद स्कूल के प्रांगण में भी  सभी  उपस्थित लोगों व बच्चों ने आपस में एक-दूसरे को रंग लगाकर व गले मिलकर होली की बधाई दी। इस मौके पर डॉ. मानसी ने कहा कि यह बच्चें भी  सामान्य बच्चों से अलग नहीं है। हमें इन बच्चों को हर खुशी की खड़ी में अपने साथ लेकर चलना चाहिए, ताकि यह बच्चे किसी हीन भावना का शिकार न हो। क्योंकि जीवन के संघर्षों का अनुभव ये बच्चे अपने दिलों में समाए होते है ये बच्चे एक मिसाल है। बच्चों के अस्तित्व का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। कितनी कठिन परस्थितियों के बाद भी यह बच्चें विहीन निडर होकर समाज के साथ कदम से कदम मिलकार चलने की कोशिश कर रहे है और हम सभी  का कर्त्तव्य बनाता है कि हम इन बच्चों का होंसला बढ़ाए। इस मौके पर उत्थान संस्थान की डायरेक्टर अंजू वाजपेयी ने बताया कि हर साल संस्थान की ओर से होली के अवसर यह विशेष कार्य किया जाता है, जिसमें इन बच्चों को ऐसा न लगे कि वह देश का हिस्सा नहीं है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य मुख्य धारा से जोड़ना है। ताकि इन बच्चों का मानसिक व शारीरिक व भोतिक विकास हो सके। इस मौके पर इंदू कपूर, डॉ. मानसी व अंजू वाजपेयी ने प्रस्तुति करने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया। 

No comments:

Post a Comment