Saturday 13 October 2012

एड्स के प्रति छात्राओं को किया जागरूक CITY NEWS YNR


   एड्स के प्रति छात्राओं को किया जागरूक



डीएवी गल्र्स कालेज में रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें आईईसी (एचएसएसीएस)के ज्वाइंट डायरेक्टर रामकुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर हरजीत कौर व जगाधरी स्थित आईसीटी सेंटर से आए संजीव कुमार मु य वक्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज में यूजीसी सेंटर्स की को-ओडिनेटर डा. विश्व मोहिनी ने की। इससे पूर्व एड्स जागरूकता पर छात्राओं ने स्लोगन राइटिंग व पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन में भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर स मानित किया।


ज्वाइंट डायरेक्टर रामकुमार ने स्लाइड्स दिखाकर छात्राओं को एचआईवी और एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने दोनों के बीच के अंतर को बखुबी समझाया और एचआईवी व एड्स से बचाओ के बारे में विस्तार से बताया। एड्स फैलने को लेकर लोगों में अनेक भ्रांतियां बनी हुई है। एड्स साथ बैठने व छूने से नहीं फैलता। असिस्टेंट डायरेक्टर हरजीत कौर ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे एड्स जैसी गंभीर बीमारी पर खुलकर बात करें। अक्सर देखा जाता है कि जब कभी एड्स या फिर एचआईवी की बात होती है, तो लड़कियां संकोचवश कुछ कह नहीं पाती। यही वजह है कि उन्हें उपरोक्त बीमारियों के संबंध में पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है। कौर ने कहा कि अगर किसी छात्रा को एड्स से संबंधित कोई जानकारी चाहिए, तो वे टोल फ्री नंबर १८००-१८०-२०६७ पर कॉल कर सकती है। जगाधरी से आए संजीव कुमार ने छात्राओं को एड्स से संबंधित होने वाले टेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम से पूर्व कालेज की छात्राओं ने एड्स जागरूकता पर आयोजित पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग कंपीटिशन में भाग लिया। स्लोगन राइटिंग में बीए द्वितीय वर्ष की मीनू ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की सोनम ने दूसरा तथा पोस्टर मेकिंग में बीए अंतिम वर्ष की सिमरप्रीत ने पहला, मोनिका वधवा ने दूसरा तथा नेहा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर स मानित किया गया। डा. विश्व मोहिनी ने कहा कि कार्यक्रम का मु य उद्देश्य छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने मु य वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। मौके पर रेड रिबन क्लब की इंचार्ज डा. सीमा सेठी, डा. सुमन सिद्धू, डा. रवि बाटला, एसोसिएट प्रोफेसर लवली व डा. मोनिका उपस्थित रहीं।





No comments:

Post a Comment