पंजाब एंड सिंध बैंक में पांच लोकरों को तोडा
यमुनानगर की पंजाब एंड सिंध बैंक की लापरवाही के चलते चोरो ंने बैंक के बाहर लगी ग्रिल को तोडकर बैंक में घूसे और बैंक के अंदर लोकर रूम में पहुंच कर चोरो ंने पांच लोकरों को तोड दिया और उसमें लगभग 50 लाख के करीब लोगों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया यहा तक की बैंक के कुछ जरूरी कागजात भी चोर अपने साथ ले गए बैंक की लापरवाही चलते लोगों ने बैंक में जमकर हंगामा किया और बाद में गुस्साण् लोगो ंने नेशनल हाइवे नंबर 73 पर जाम लगा दिया आनन फानन में पुलिस ने बैंक मैनेजर को हिरासत में लेकर जाम को खुलवाया जबकि लोगों ने अभी भी गुस्सा बरकरार है
एक दीवाली की रात हर तरफ पटाखों का शोर लेकिन इस शोर का फायदा उठा गए चोर और वह भी बैंक में दराअस्ल यमुनानगर का पंजाब एंड सिंध बैंक जोकि नेशनल हाइवे नंबर 73 पर स्थित है और इसी बैंक में चोरो ंने दीवाली की रात को ही उसके ग्रिल काट कर मैनेजर के कमरे में घूसे और वही से चोर बैंक की शाख के अंदर जा पहुंचे चोरों ने एसी को नीचे उतार कर उस पर टेबल रख कर एगजास्ट फैन को तोड कर लोकर रूम में पहुंच गए यहा चोरों ने 155 156 165 166 व 157 पर चोरो ंने हाथ साफ कर उनमें पडे लगभग 5व लाख के करीब जेवरो ंपर हाथ साफ कर दिया और वही इनमें एक लोकर ऐसा था जिसमें मिसेज हरमेंद्र के लोकर में वह जेवर रखे थे जो कुछ दिन के बाद शादी में इस्तेमाल किए जाने थे हालाकि जिन लोकरों में चोरो ंने हाथ साफ किया है उनका यही कहना था कि उन्होंने तो अपने घरो ंमें एक अंगूठी तक नही रखी यहा तक कि डायमंड भी उन्होंने इसी बैंक के लोकर में रखे हुए थे और ऐसे में चोरों ने बैंक में हाथ साफ कर उन्हें कंगाल बना दिया है और इस में बैंक की जमकर लापरवाही है क्योंकि बैंक में न तो सी सी कैमरे लगे हुए है और न ही कोई सुरक्षा कर्मचारी यहा तक कि बैंक की सुरक्षा के लिए लगे हुए अलार्म भी इस बैंक में काम नही कर रहा और इसी का फायदा चोरो ंने उठाकर यहा पांच लोकरों को तोड कर उसमें पडे लगभग 50 लाख के जेवरों को ले गए है तो दूसरी तरफ चोरो ंने चार और भी लोकरो ंको तोडने का प्रयास किया जिस पर चोर सफल नही हो पाए
पंजाब एंड सिंध बैंक में हुए इस सेध मारी के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और बैंक में हुई इस चोरी को लेकर पुलिस भी जांच में जुट गई हालाकि पुलिस ने कुछ दिन पहले भी इन बैंक के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें सुरक्षा के हर बदोबंस्त को दुरूस्त रखने की बात कही थी और यह भी हिदायत दी थी कि सभी बैंकों में अंदर से बाहर तक सी सी कैमरे लगे होने चाहिए लेकिन पंजाब एंड सिंध बैंक ने इन आदेशों की पालना नही की और इसमें बैंक की लापरवाही है पुलिस ने एक तरफ यहा चोरी का मामला दर्ज किया है तो दूसरी तरफ बैंक की लापरवाही के चलते पुलिस ने मैनेजर पी एस भाटिया के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया लेकिन मैनेजर द्वारा जब कोई ठोस जवाब पीडितों को नही दिया तो नाराज लोगों ने नेशनल हाइवे नंबर 73 पर जाम लगा दिया और बैंक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब लोग नही माने तो पुलिस ने आनन फानन में बैंक मैनेजर को हिरासत में लेकर उसे थाने ले गई हालाकि बैंक में हुई इस नुकसान का अभी मोटा अनुमान 50 लाख रू का लगाया जा रहा है जबकि बैंक के सभी ग्रहकों को बुलाकर उनके लोकर चैक नही किए जाते तब तक बैंक अधिकारी व पुलिस नुकसान का सही अंदाजा बताने की लिए तैयार नही है जबकि बैंक मैनेजर अभी भी अपनी गल्ती मानने को तैयार नही है
No comments:
Post a Comment