Saturday 19 October 2024

हेल्पिंग हैंड ग्रुप द्वारा छछरोली सरकारी स्कूल की खिलाड़ियों को टी-शर्ट भेंट

छछरोली, (विनोद धीमान) हेल्पिंग हैंड ग्रुप की ओर से छछरोली के सरकारी स्कूल की महिला खिलाड़ियों को आज विशेष उपहार स्वरूप टी-शर्ट भेंट की गई। यह कार्यक्रम स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां संस्था के संचालक डॉक्टर नरेंद्र शाही ने खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरित की। कार्यक्रम के दौरान संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
इस मौके पर डॉक्टर नरेंद्र शाही ने कहा, "संस्था का उद्देश्य हमेशा से समाज के उत्थान और युवाओं को प्रोत्साहित करना रहा है। हमें गर्व है कि हम इन होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रहे हैं, ताकि वे अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल कर सकें और स्कूल का नाम रोशन कर सकें।" उन्होंने आगे कहा कि हेल्पिंग हैंड ग्रुप समय-समय पर सामाजिक सेवा के कार्यों में जुटा रहता है और शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में विशेष योगदान देने का प्रयास करता है।

कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य ने हेल्पिंग हैंड ग्रुप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग खिलाड़ियों के लिए न केवल प्रोत्साहन का स्रोत बनेगा, बल्कि उन्हें खेल के प्रति और अधिक समर्पित होने की प्रेरणा भी देगा। उन्होंने संस्था की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी संस्था इस तरह के सहयोग के माध्यम से स्कूल और छात्रों के विकास में योगदान देगी।
टी-शर्ट प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया। छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि इस तरह का समर्थन उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है। 

कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों और संस्था के सदस्यों ने सामूहिक फोटो खिंचवाया और भविष्य में और भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद जताई।

Friday 18 October 2024

ब्रेन स्ट्रोक नई महामारी के रूप में उभर रहा है: डॉ. विनीत सग्गर

यमुनानगर, (विनोद धीमान/नरेंद्र बक्शी) ब्रेन स्ट्रोक के नवीनतम उपचार विकल्पों के बारे में शुक्रवार को यहां मीडिया से बात करते हुए लिवासा अस्पताल मोहाली में न्यूरोसर्जरी और न्यूरो इंटरवेंशन के डायरेक्टर डॉ. विनीत सग्गर ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक दुनिया भर में नई महामारी के रूप में उभर रहा है, जिसमें हर साल भारत भर में 1.5 से 2 मिलियन नए ब्रेन स्ट्रोक के मामले सामने आ रहे हैं।
"वास्तविक संख्या अधिक होना तय है, क्योंकि इनमें से कई रोगी कभी भी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं तक नहीं पहुंचते हैं। भारत में हर दिन लगभग 3000-4000 ब्रेन स्ट्रोक होते हैं और जिसमें 2% से 3% रोगियों को ही उपचार मिल पाता है।
उन्होंने बताया कि वर्ल्डवाइड प्रति वर्ष 100,000 की जनसंख्या पर ब्रेन स्ट्रोक की दर 60-100 है, जबकि भारत में यह प्रति वर्ष 145-145 मामलों के करीब है । वैश्विक स्तर पर ब्रेन स्ट्रोक के कुल रोगियों में 60 प्रतिशत भारत में हैं।
डॉ. सग्गर ने आगे बताया कि भारत में बढ़ती घटनाओं का कारण बीमारी और रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरूकता की कमी है। ब्रेन स्ट्रोक सालाना एड्स, तपेदिक और मलेरिया के कारण होने वाली मौतों की तुलना में अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं और फिर भी यह एक साइलेंट महामारी बनी हुई है।
सलाहकार न्यूरोलॉजी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अब नई तकनीक मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से ब्रेन स्ट्रोक रोगियों का इलाज चुनिंदा मामलों में 24 घंटे तक किया जा सकता है। इस तकनीक में क्लॉट को या तो एस्पिरेटेड किया जाता है या दिमाग को खोले बिना स्टेंट की मदद से दिमाग से बाहर निकाला जाता है।
डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा, " ब्रेन स्ट्रोक में समय बहुत महत्वपूर्ण है। ब्रेन स्ट्रोक के बाद हर मिनट, 1.90 मिलियन मस्तिष्क कोशिकाएं मर जाती हैं। इसलिए, रोगियों को जल्द से जल्द निकटतम उपचार केंद्र में पहुंचाया जाना चाहिए।  अस्पताल में व्यापक ब्रेन स्ट्रोक देखभाल के लिए, आपातकालीन चिकित्सकों, न्यूरोलॉजिस्ट, इंटरवेंशनल न्यूरो-रेडियोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, एनेस्थेटिस्ट और क्रिटिकल केयर चिकित्सकों की एक बहु-विषयक टीम जरूरी है।
“ब्रेन स्ट्रोक को रोकने के लिए 10 हेल्थ टिप्स :
1. रक्तचाप बनाए रखें
2. इष्टतम वजन बनाए रखें
3. अधिक व्यायाम करें
4. मॉडरेशन में शराब पीना
5. बेबी एस्पिरिन लें
7. मधुमेह को नियंत्रित करें
8. धूम्रपान न करें
9. ब्रेन स्ट्रोक के बारे में जागरूक रहें
10. स्वस्थ बीएमआई और कूल्हों से कमर के अनुपात को बनाए रखें

Tuesday 1 October 2024

जिला यमुनानगर मतदान अधिकारी पीयूष गुप्ता जी की अनुयायी में शत-प्रतिशत मतदान जागरुक रेली निकाल।

यमुनानगर।(विनोद धीमान) भगवान महावीर दिगंबर जैन हाई स्कूल व राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदान रेली निकाली गई|  इसमे विशेष उपस्थति मान्यवर आशीष पठानिया जी प्रशिक्षु एच.एस .सी अधिकारी रहे| रेली का संचलन समाजसेवी तरूण जैन द्वार किया गया |
यह रेली झंडा चौक से खेड़ा बाजार रेलवे बाजार से होते हुए स्कूल रोड जगाधरी जी.एस.एस.एस विद्यालय में  विश्राति हुई | मान्यवर आशीष पठानिया जी द्वारा सभी को जागरूक करने के लिए सम्बोधित किया |
इसमें महावीर दिगंबर जैन गर्ल्स हाई स्कूल व गवर्नमेंट गर्ल  राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्य जी किरण बाला व कुसुम लता वशिष्ठ अध्यापक सतीश कंबोज जी दोनों विद्यालयों की अध्यापिकायें:  तनवीर कौर, कविता, पूनम ,मंजू, श्याम भारती, रश्मी, सरोज ,कोमल ,मीना ,चंचल व जी. अध्यापिकायें रही|

Saturday 21 September 2024

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन

रविदास मंदिर चांदपुर खण्ड जगाधरी शहरी में एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जगाधरी शहरी चंद्रलेखा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों जैसे PMMVY , ABHB , लाडली व NMMSY के साथ अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त जेजे एक्ट और पोक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। 
इस मौके पर सदस्य के रूप में मुकेश है गुरप्रीत द्वारा बताया गया के विभाग की ओर से अनेको योजनाऐ चलाई जा रही है। और इन स्कीमों का वह किस तरह से लाभ ले सकते हैं इसकी भी जानकारी उनका विस्तार पूर्वक दी गई। ताकि जरूरत पड़ने पर इन सभी स्कीमो का व्यक्ति को सही से लाभ मिल सके। यही सरकार का उद्देश्य भी है। 
इस मौके पर सरकारी परियोजना से जुड़ी पायल, सुमन, कविता व उषा सुपरवाइजर भी उपस्थित रही।

Monday 16 September 2024

महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए अग्रवाल वैश्य समाज जनहित के कार्यों में लगा हुआ है - लोकसभा सांसद नवीन जिंदल

अग्रवाल वैश्य समाज सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर को जगाधरी विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया 

यमुनानगर।(विनोद धीमान) जगाधरी के निजी पैलेस में अग्रवाल वैश्य समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कुरूक्षेत्र से भाजपा लोकसभा सांसद नवीन जिंदल,विशिष्ट अतिथि के तौर पर युपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,पंकज मित्तल,मुदित बंसल प्रतापनगर,पंकज मंगला, ललित गुप्ता, संजीव गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग रहे, 
मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के समर्थन के लिए अपील करतें हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने पहले स्पीकर पद पर रहते हुए व अब मंत्री पद पर रहते हुए अग्रवाल वैश्य समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है व अग्रवाल वैश्य समाज के बने हुए व नए बनने वालों स्थानों पर सरकारी अनुदान उपलब्ध करवाया है, 
लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि जो व्यक्ति अग्रवाल वैश्य समाज का साथ देता है तो फिर अग्रवाल वैश्य समाज भी उस व्यक्ति का पूरा साथ देता है ,अब जगाधरी विधानसभा के चुनाव में जगाधरी सीट से भाजपा के कंवरपाल को अपना समर्थन सहयोग आर्शीवाद प्रदान करें, अग्रवाल वैश्य समाज सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने सांसद नवीन जिंदल की अपील का एकमत से समर्थन करते हुए महाराजा अग्रसेन जी के नाम का जयघोष किया।
सांसद नवीन जिंदल ने बताया कि जब वह कुरुक्षेत्र लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तो तत्कालीन कृषि मंत्री कंवरपाल उनके लोकसभा के प्रभारी थे और उन्होंने मेरे चुनाव में पूरी जी-जान से मेहनत की है और जहां-जहां पर उन्होंने प्रचार प्रसार किया वहां वहां मुझे बढ़त मिली ,अमर मंत्री कंवरपाल गुर्जर के विधानसभा चुनाव का समय है तो मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं ओर मेरी पूरी टीम की जहां जहां भी मेरी ड्यूटी लगेंगी ,हम सभी वहां जाएंगे और कंवरपाल जी के लिए वोट व समर्थन जुटाएंगे ,उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के सभी लोग इकट्ठे हो जाएं एकता में ही बल है।
जगाधरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उनको अग्रवाल समाज के लोग राजनीति में लेकर आए हैं और उनका अग्रवाल समाज ने उनका हमेशा  राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों में उनका हमेशा साथ दिया है ,आप सभी भाजपा का समर्थन करें आपके द्वारा बताए गए कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे, भाजपा जिला प्रभारी युपी सरकार में पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि जगाधरी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर का जीतना जरूरी है,यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है, भाजपा के कंवरपाल गुर्जर ईमानदार व मेहनती व सादगी से भरपूर है, जगाधरी विधानसभा प्रभारी पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के लोग स्वाभीमानी होते हैं,आज इतनी बड़ी संख्या में आने पर अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद, वर्तमान भाजपा सरकार हिसार में अग्रोहा धाम के विकास के लिए पूरी मेहनत कर रही है व करोड़ों रुपए का अनुदान भी उपलब्ध करवा रही हैं

Sunday 8 September 2024

विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा द्वारा बिलासपुर खंड स्तर की इकाई की स्थापना पर विशेष आयोजन।

बालछप्पर/यमुनानगर।(विनोद धीमान) हरियाणा के बिलासपुर क्षेत्र के बाल छप्पर गाँव में विश्वकर्मा धीमान समाज की बिलासपुर खंड स्तर की इकाई के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों और सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा धीमान समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय धीमान और प्रदेश उपाध्यक्ष तिलकराज धीमान उपस्थित रहे। इनके साथ समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के वरिष्ठ सदस्यों के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद समाज के उद्देश्यों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष विजय धीमान ने समाज के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "विश्वकर्मा समाज सदियों से निर्माण और शिल्प कला में अग्रणी रहा है, और आज भी समाज के लोगों को अपने मूल्यों और परंपराओं को बनाए रखते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है।" उन्होंने इस नई इकाई के गठन के महत्व को भी रेखांकित किया और इसे समाज के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
प्रदेश उपाध्यक्ष तिलकराज धीमान ने समाज के युवाओं को संगठित करने और उन्हें रोजगार, शिक्षा और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि "समाज के हर वर्ग को मिलकर कार्य करना होगा ताकि हम अपने बच्चों को एक सुनहरा भविष्य दे सकें।" 
मेधावी छात्रों का सम्मान
इस कार्यक्रम के दौरान समाज के उन मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाल ही में अपने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों को विश्वकर्मा धीमान समाज की ओर से विशेष प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर उनकी मेहनत और लगन को सराहा गया। विजय धीमान और तिलक राज धीमान ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने जीवन में ऊँचे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
सम्मानित छात्रों में गाँव के विभिन्न हिस्सों से आने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं और समाज के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर छात्रों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे, जिन्होंने इस सम्मान समारोह को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
विश्वकर्मा धीमान समाज के महत्व पर जानकारी।
इस आयोजन के दौरान उपस्थित लोगों को विश्वकर्मा धीमान समाज के इतिहास, परंपराओं और उसके योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि विश्वकर्मा समाज निर्माण और कारीगरी के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने के प्रयास करने चाहिए। 
विजय धीमान ने कहा कि "हमारी नई पीढ़ी को यह समझना होगा कि शिक्षा और संगठन की ताकत के साथ हम समाज के हर वर्ग को एक नई दिशा दे सकते हैं।" इसके अलावा उन्होंने समाज के हर सदस्य से अपील की कि वे एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं और समाज की भलाई के लिए काम करें।
भविष्य की योजनाएं और समाज का संगठन।
इस बैठक में भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से समाज के विकास और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समाज के सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि आने वाले समय में और अधिक गांवों और खंडों में समाज की इकाइयाँ बनाई जाएंगी, ताकि समाज के लोगों को एक मंच प्रदान किया जा सके जहाँ वे अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं को साझा कर सकें।
समाज के संगठित होने का महत्व
कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने एकजुटता का संदेश देते हुए सभी को समाज के विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "समाज तभी तरक्की कर सकता है जब उसके सभी सदस्य एक साथ काम करें और समाज के लिए समर्पित हों।" 
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित लोगों ने आयोजकों का धन्यवाद किया और इस नई इकाई के गठन को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Thursday 5 September 2024

81 वा आँखों का मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैंप हुआ आयोजन।

यमुनानगर/बुढ़िया (विनोद धीमान) मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की और लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैंप मुहीम के तहत 81 वा आँखों का मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैंप संस्था की अध्यक्षा ख़ुशी एवं डायरेक्टर विक्रम सिंह व मौलाना अब्दुल जब्बार की अध्यक्षता में मदरसा इस्लामिया अरबीया जिया उल कुरान बुढ़िया जिला यमुनानगर में आयोजित किया गया। 
कैंप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमेन  व सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि बी एस कल्याण, सुन्दर प्रताप नारंग, रघुबीर काम्बोज के द्वारा रिबन काटकर किया गया। कैंप में आये हुए 255 आँखों के मरीजों का चेकअप डॉ अजय गुलाटी नेत्र रोग विशेषज्ञ अम्बाला सिटी की टीम द्वारा किया गया और जरूरतमंद मरीजों को दवाईया भी मुफ्त दी गई। 
मौलाना अब्दुल जब्बार के द्वारा आये हुए चेकअप टीम के सदस्यों और अन्य मेहमानों को शाल देकर सम्मानित किया और कहा की संस्था के द्वारा समाज सेवा के कार्य किये जाना और एक हजार कैंप का लक्ष्य रखना इनका समाज सेवा की दूर दृष्टि को दर्शाता है। कैंप में मो आदिल, कारी वासिम, बुद्धू ठेकेदार, प्रीतम सिंह, अमन, टी आर गुलाटी, अब्दुल बासित आदि उपस्थित थे।

Wednesday 4 September 2024

विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा की बिलासपुर ब्लॉक स्तर की इकाई का गठन करने का कार्यक्रम विश्वकर्मा मंदिर बाल छप्पर में 8 सितम्बर को होगा।

यमुनानगर।(विनोद धीमान) विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा की बिलासपुर ब्लॉक स्तर की इकाई का गठन करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम 8 सितंबर को विश्वकर्मा मंदिर बाल छप्पर में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के उपाध्यक्ष तिलकराज धीमान करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विजय धीमान एडवोकेट, जो प्रदेश प्रधान विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा के पद पर आसीन हैं, शिरकत करेंगे।
इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन करना है, जिससे समाज के विभिन्न कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। इसके साथ ही, समाज के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा, जो समाज की उन्नति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

विश्वकर्मा धीमान समाज के उपाध्यक्ष तिलक राज धीमान ने बताया समाज के उन मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह सम्मान समाज की ओर से बच्चों के लिए एक प्रोत्साहन है, जिससे वे आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। यह सम्मान समारोह बच्चों के माता-पिता के लिए भी गर्व का क्षण होगा, जो उनकी मेहनत और समर्पण का फल है।

विश्वकर्मा धीमान समाज के अध्यक्ष विजय कुमार धीमान ने जानकारी देते बताया इस आयोजन से समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा मिलेगा और बच्चों को बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही, समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को भी मजबूती मिलेगी, जो सामूहिक प्रगति के लिए आवश्यक है।

कार्यक्रम के समापन पर, समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा बच्चों और नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी जाएंगी और समाज के भविष्य के विकास के लिए संकल्प लिया जाएगा।

Monday 2 September 2024

महालक्ष्मी रामलीला ड्रैमेटिक क्लब के चेयरमैन तिलक राज धीमान की अध्यक्षता में रामलीला की रिहर्सल की हुई शुरुआत।

यमुनानगर। (विनोद धीमान) महालक्ष्मी रामलीला ड्रैमेटिक क्लब, जो जगाधरी के झंडा चौक पर पिछले 41 वर्षों से रामलीला का आयोजन कर रहा है, इस वर्ष भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए रामलीला की रिहर्सल का आयोजन कर रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर रामलीला कमेटी के चेयरमैन एवं विश्वकर्मा धीमान समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तिलक राज धीमान को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उनके द्वारा क्लब की इस अद्वितीय परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की गई।
रिहर्सल की शुरुआत परंपरागत गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और भगवान राम के भजनों से की गई। पूजा अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ माहौल भक्तिमय हो उठा। क्लब के सदस्य और स्थानीय कलाकारों ने पूरे समर्पण और भक्ति भाव के साथ रामलीला की रिहर्सल में भाग लिया, जिससे यह प्रतीत हुआ कि यह आयोजन इस वर्ष भी अद्वितीय और यादगार बनने वाला है।
तिलक राज धीमान ने अपने संबोधन में क्लब के सदस्यों के समर्पण और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है। उन्होंने यह भी कहा कि क्लब द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से समाज में सद्भाव, भाईचारे और नैतिक मूल्यों का प्रसार होता है।
रामलीला की रिहर्सल के दौरान कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को जीवंत करने के लिए कड़ी मेहनत की। चाहे वह भगवान राम का रोल हो या फिर रावण का, हर कलाकार ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, मंच सज्जा और प्रकाश व्यवस्था की भी विशेष तैयारी की गई, जिससे रामलीला के दौरान दर्शकों को एक दिव्य अनुभव प्राप्त हो सके।
मुख्य अतिथि तिलक राज धीमान ने इस अवसर पर कहा कि रामलीला एक सांस्कृतिक धरोहर है जिसे संजोना और संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने महालक्ष्मी रामलीला ड्रैमेटिक क्लब के सदस्यों को उनके निरंतर प्रयासों के लिए बधाई दी और आगामी रामलीला के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समाज के लोग क्लब की हरसंभव सहायता करेंगे ताकि यह आयोजन और भव्य हो सके।
रिहर्सल के अंत में क्लब के अध्यक्ष और सदस्यों ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि इस वर्ष की रामलीला भी पिछले वर्षों की तरह सफल और यादगार रहेगी। इस आयोजन के माध्यम से क्लब के सदस्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और लोगों में नैतिकता का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास कर रहे हैं, जो वास्तव में प्रशंसा के योग्य है।

Tuesday 27 August 2024

कंगना राणावत का किसानों को दुष्कर्मी कहना शर्मनाक, बीजेपी ने हमेशा किसानों का अपमान किया : अनुराग डांडा

यमुनानगर। (विनोद धीमान) आम आदमी पार्टी जिला यमुना नगर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने यमुना नगर में कमानी चौक. पर इकट्ठे होकर हरियाणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनुराग डांडा के नेतृत्व में किसानों के खिलाफ बयान देने पर बीजेपी सांसद कंगना राणावत के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कंगना राणावत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि कंगना राणावत हरियाणा में आकर किसानों से माफी मांगे। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ गलत बयानबाजी बर्दास्त नहीं करेगी।
अनुराग डांडा. ने कहा कि कंगना राणावत पहले भी किसानों पर गलत बयानबाजी करती रही है। बीजेपी ने हमेश किसानों का अपमान किया। अब फिर कंगना राणावत ने किसानों के खिलाफ जहर उगला है। ये बीजेपी की मानसिकता रही है कि बीजेपी में किसानों को गालियां देने वालों को पदों से नवाजा जाता है। बीजेपी किसानों से नफरत करती है। बीजेपी के नेता लगातार किसानों को आतंकवादी और खालीस्तानी कह रहे है और न जाने क्या क्या गालियां बीजेपी के नेताओं ने किसानों की दी। 
उन्होंने कहा कि कंगना राणावत कहती थी किसानों के आंदोलन में बुजुर्ग महिला किराए पर आई है। बीजेपी सांसद कंगना राणावत ने एक बार फिर उसने कहा कि किसान हिंदुस्तान को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। उसने कहा कि किसानों ने दुष्कर्म किया और कहा कि ये किसान नहीं अमेरिका और चीन के एजेंट हैं। जो बेहद शर्मनाक बयान है। 
उन्होंने कहा कि ये कंगना राणावत नहीं बीजेपी की मानसिकता बोल रही है। बीजेपी के जितने लोगों ने किसानों को गालियां दी बीजेपी ने उनको उतने ही बड़े बड़े पदों पर बैठाया और कंगना राणावत को भी इसी का इनाम दिया व सांसद बनवाया। जिन अफसरों ने किसानों पर गोलियां चलाई बीजेपी उन अफसरों को मेडल देती है। बीजेपी इस देश के किसान से नफरत करती है। जितनी नफरत बीजेपी ने किसानों से की हिंदुस्तान के इतिहास में अंग्रेजों के सिवाय किसी ने नहीं की। 
उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों से इसीलिए नफरत करती है क्याेंकि उसको किसानों के सामने झुकना पड़ा था और तीन काले कृषि कानून वापस लेने पड़े थे। आज बीजेपी किसानों से वहीं बदला ले रही है। कोर्ट के आदेश के बाद भी बीजेपी किसानों का रास्ता बंद रखती है और किसानों पर झूठे केस दर्ज करती है। बीजेपी ने किसानों को बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। 
जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रजापति ने कहा ये देश के लिए बड़े दुख की बात है कि सत्ता में बैठी बीजेपी देश के अन्नदाता को परेशान करती है और उससे नफरत करती है। बीजेपी देश के उन किसानों से नफरत करती है जो देश का पेट पालने का काम करते हैं। अब यही किसान हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे। मौके पर लक्ष्मण विनायक ललित त्यागी सुभाष कंबोज अनिल पंजेटा कपिल सागवान शालू ग्रेवाल रीटा बामनिया रघुवीर सिंह छिन्दा मोहित त्यागी अरुण जैन चौधरी वीर लाल राजाराम कर्मवीर बुट्टर दिलीप दढ़वा सुशील जैन एक्स सरपंच करमचंद परमिंदर सैनी मंडेबर पवन सहोता पवन सहोता रमेश दहिया और भी सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

Monday 26 August 2024

निरंकारी भवन बिलासपुर में हुआ विशाल महिला संत समागम का आयोजन

बिलासपुर/ यमुनानगर।(विनोद धीमान) संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन बिलासपुर में जोन स्तरीय निरंकारी महिला संत समागम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्थानों से बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समागम की अध्यक्षता संत निरंकारी मंडल दिल्ली की केंद्रीय प्रचारक बहन डॉ. शरण खन्ना ने की। समागम के दौरान अनेक बहनों ने संत निरंकारी मिशन के सुंदर, सरल और सुरीले गीतों, विचारों और कविताओं के माध्यम से सत्य का संदेश दिया।
प्रचारक बहन डॉ. शरण खन्ना ने प्रवचन करते हुए कहा कि जहां आज महिलाएं दुनिया की हर ऊँचाई को विद्या के माध्यम से छू रही हैं, उसी प्रकार गुरुमत की विद्या को भी हमें ग्रहण करना है। उसे ही अपने जीवन का आधार बनाना है। सत्संग में जो संत महात्माओं की शिक्षा हमें मिलती है।
उसे पूर्ण जागरूकता से ग्रहण करना चाहिए और उसे अपने गृहस्थ जीवन में अपनाना चाहिए। नारी ही समाज की सबसे बड़ी सुधारक होती है और आने वाली पीढ़ियों को सत्संग से जोड़ने से बड़ा और कोई सुधार का मार्ग नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि गुरु से केवल गुरुमत का गुण मांगे, बाकी दुनियावी सुख तो भक्तों के चरणों में स्वयं ही आते चले जाते हैं, क्योंकि भक्तों ने भक्ति को ही परम सुख माना है। 
यही संदेश आज निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जन जन को दे रहे है। हमें भी उनकी शिक्षाओं का अनुशरण कर अपना लोक सुखी और परलोक सुहेला करना चाहिए।



युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश बतरा ने चनेटी गांव में पहुंच कर बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

यमुनानगर।(विनोद धीमान) के नगर निगम वार्ड नंबर 4 चनेटी में वॉलीबॉल क्लब द्वारा वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश बत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। टूर्नामेंट में प्रदेश से आई 50 टीमों  ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला यू पी तीतरो (चिलकाना) की टीम ने जीता। तो वही चनेटी की टीम उपविजेता रही। 
आकाश बत्रा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ते हुए कहा कि हरियाणा का युवा सबसे अधिक खेलों में भाग लेता है। हालही में हुए पेरिस ओलंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अतुल्य रहा। उन्होंने कहा की कोई भी खेल हो उसमे हरियाणा के खिलाड़ियों का अलग ही दबदबा है। आकाश बत्रा ने कहा कि एक युवा होने के नाते हमारे समाज में एक एहम हिस्सेदारी है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में खिलाड़ियों का भी पूरा मान सम्मान दिया जाता था। अब फिर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर खिलाड़ियों का पूरा मान सम्मान किया जाएगा। 
मौके पर गुरदयाल सिंह , डॉ जरनैल कालिया, अनिल, अशोक, सतीश, सुलेमान, करण छाबडा , अंग्रेज गाबा , प्रदीप चौधरी , राहुल कालिया, बंटी संधू, नितेश कालिया, अमन, हर्ष, रजत व चनेटी की वॉलीबाल कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Sunday 25 August 2024

अबकी बार यमुनानगर विधानसभा में जनता देगी जवाब - ललित त्यागी।

जनता ने आम आदमी पार्टी को वोट देने का मन बना लिया - ललित त्यागी 
यमुनानगर।(विनोद धीमान) आज आम आदमी पार्टी के लोकसभा ज्वाइंट सेक्रेटरी व विधानसभा यमुनानगर के नेता ललित त्यागी की अगुवाई में दयालगड गांव के सैकड़ों लोगो ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
त्यागी ने अपने संबोधन में कहा के कैसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने अरविंद जी व भगवंत मान जी के नेतृत्व में दिल्ली पंजाब में विकास के नए आयाम छुए । कैसे सरकारी स्कूलों सरकारी हस्पतलो की हालत ठीक करने का कार्य किया गया।
त्यागी ने हरियाणा के लिए अरविंद जी की पांच गारंटी का भी जिक्र किया की सस्ता अच्छा सरकारी शिक्षा स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीना हरियाणा में सरकार बनते ही दिया जाएगा।
त्यागी ने बीजेपी के दस साल के शासन की पोल खोली कैसे हरियाणा को नशे ब बेरोजगारी में नंबर वन बनाने का कार्य बीजेपी ने किया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अथिति पंजाब के चेयरमैन सुजीत गिल जी गांव के कर्मचंद जी,अवनीश त्यागी, प्रदीप कुमार,मोहित त्यागी, विक्की दयालगढ़ शामिल रहे।

Saturday 24 August 2024

कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में निकली शोभा यात्रा आप नेता लक्ष्मण विनायक ने यात्रा में शामिल लोगों के लिए अपनी ओर से जल सेवा की प्रदान।

यमुनानगर।(विनोद धीमान) आम आदमी पार्टी के नेता अम्बाला लोकसभा उपाध्यक्ष व समाजसेवी लक्ष्मण विनायक ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शहर के मुख्य मार्गो से निकली शोभा यात्रा का यमुनानगर के प्यारा चौंक पहुँचने पर फूल मालाओ से स्वागत किया।
यात्रा में शामिल सभी लोगों के लिए शीतल जल ओर शीतल पेय की सेवा लगाकर यात्रा में चल रहे लोगों को लग रही प्यास से थोड़ी राहत दी। लक्ष्मण विनायक ने बताया के आने वाली 26 अगस्त को पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा। ओर सभी देशवासियो को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें दी।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के यमुनानगर के ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विकास जैन,वार्ड 11 प्रधान मनोज लोहट, ग्राम सचिव विश्वदीप ओर SC सैल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश खटीक मौजूद रहे।

Friday 23 August 2024

अवैध शराब की 48 बोतल बरामद कर, आरोपी को किया गिरफ्तार।

 यमुनानगर।(विनोद धीमान) पुलिस प्रवक्ता उप निरीक्षक नसीब सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी फर्क पूर की पुलिस टीम ने अवैध देसी शराब की 48 बोतल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम के एएसआई सुनील कुमार ने मंडेबर रोड पर खंडहरों के पास से एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब की 48 बोतल सहित काबू किया। आरोपी बरामद शराब बारे कोई लाईसैंस वा परमिट पेश नही कर सका। आरोपी की पहचान गांव शादीपुर निवासी उज्जवल पुत्र पृथ्वी सिंह के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।