Sunday, 24 February 2013

सेमीनार में छात्राओं को दिए हेयर कलरिंग के गुर CITY NEWS YNR




    सेमीनार में छात्राओं को दिए हेयर कलरिंग के गुर

यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कालेज में रूप सज्जा विभाग व हाइजेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में एडवांस हेयर कलर, रिबांडिंग व स्पा पर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सैयद शाह फैजल़ ने छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। सेमीनार में कालेज की करीब ६० छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विमेन स्टडी सेंटर की निदेशिका डा. विश्व मोहिनी ने की। मौके पर रूप सज्जा विभाग के प्राध्यापक मनिंदर शर्मा उपस्थित रहे।


फैजल़ ने कहा कि आमतौर पर लोगों में धारणा है कि कलर करवाने से बाल सफेद व क्षतिग्रस्त होना शुरू हो जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। बाल खराब होने के बहुत सारे कारण है। उन्होंनें बताया कि अत्याधिक समय तक धूप में रहने से बालों पर विपरित असर पड़ता है। इसके अलावा धूल, मिट्टी व अत्याधिक नमी भी बालों को नुकसान पहुंचाती है। वंशानुगत व काफी समय तक बीमार रहना भी बालों का सफेद होना भी एक कारण बताया गया है। उन्होंने कहा कि अगर बालों की किस्म के मुताबिक शैंपू व कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाए, तो बालों को नुकसान नहीं पहुंचता है। उन्होंने छात्राओं को समुथनिंग व रिबांडिंग के अंतर के बारे में विस्तार से जानकार दी। उन्होंने बताया कि बालों से संबंधित उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्टस का इस्तेमाल करके निजात पाई जा सकती है। आज के युवाओं में ग्लोबल कलर और कलर ग्रेडेशन की डिमांड सबसे ज्यादा है। मानसून के दौरान स्किन पर डॉर्क चॉकलेट कलर, रेड कलर, मॉकाज़ कलर सबसे ज्यादा सुंदर लगते हैं। इन कलर्स के जरिए खूबसूरती में चार चांद लगाए जा सकते हैं। सेमीनार के दौरान कलर हाइलाइट्स की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्हें प्रैक्टिकल रूप में करके दिखाया। रूप सज्जा विभाग की अध्यक्षा रितू शर्मा व प्राध्यापक मनिंदर शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का मु य उद्देश्य प्रतिभागियों को ज्ञानवद्र्धन करना रहा। आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सेमीनार को सफल बनाने में ब्यूटी कंसलट ईश अरोड़ा, बिजनेस डेवलेपमेंट ऑफिसर संजय पाल व करण कुमार ने सहयोग दिया। मौके पर रमन मेहता, नेहा राणा व मनीषा आनंद उपस्थित रहीं।



No comments:

Post a Comment