Friday, 29 March 2013

प्रीति बनेगी जीती, सेंटीमेंटल होंगे बिक्कर बाई CITY NEWS YNR




             प्रीति बनेगी जीती, सेंटीमेंटल होंगे बिक्कर बाई
सुहाग की जिद्द व ममता की मजबूरी से जूझती नजर आएगी बिक्कर बाई की जीती
19 अप्रैल को रिलीज हो रही बिक्कर बाई सेंटीमेंटल में
 अहम रोल में नजर आएंगी प्रीति झिंगियाणी

यमुनानगर,  जीती- एक ऐसी औरत जो अपने पति के जज्बे के लिए समाज से जूझती है और बेटी के लिए पति के सामने भी दीवार की तरह खड़ी होती है। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति झिंगियाणी को अब तक आपने इतने चैलेंजिंग रोल में नहीं देखा होगा। अप्रैल महीने में 19 को रिलीज होने जा रही बिक्कर बाई सेंटीमेंटल में जीती का रोल निभा रही हैं प्रीति।
मीडिया से एक खास मुलाकात में प्रीति ने इस फिल्म और अपने रोल के बारे में बताया। उनके साथ फिल्म के हीरो सिंगर जस्सी जसराज, को-प्रोड्यूसर प्रभजोत कौर महंत भी मौजूद थे।
प्रीति ने बताया कि इस फिल्म में वह जीती के रूप में एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो खुद को अपने सुहाग की जिद के मुताबिक ढालती है, ताकि समाज से अलग पहचान कायम कर सके। वहीं ममता की मजबूरी के कारण अपनी बेटी के लिए पति से भी जूझती है। यह फिल्म एक ऐसे परिवार से जुड़ी हुई कहानी है, जिसमें एक महिला को अपने अभिभावकों की नापसंदगी वाले पति के साथ चलने के लिए हर कदम पर संघर्ष करते दिखाया गया है। वह इस रिश्ते की गंभीरता को निभाती है और पति के जज्बे को भी सलाम करती है।
फिल्म के हीरो जस्सी जसराज ने बताया कि यह फिल्म शहीद भगत ङ्क्षसह जैसे योद्धाओं की कल्पना वाले समाज की रचना की उम्मीद के तहत उसी जिंंदगी के कुछ कड़वे-मीठे तजुर्बों की उपज है। फिल्म यह मैसेज देती है कि समाज को बदलने से पहले स्वयं को बदलकर आगे बढ़ो। यह फिल्म एक ऐसे जज्बाती नौजवान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिद  तथा जज्बे की बदौलत उलझे हुए सामाजिक ताने-बाने के लिए चुनौती बनता है।
शांति फिल्म्स तथा प्रभशरण फिल्म्स की संयुक्त पेशकश बिक्कर बाई सेंटीमेंटल 19 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में राणा रणबीर, शाहबाज खान, सरदार सोही, कंवलप्रीत तथा बॉबी संधू भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन गौतम नागरथ (गर्व- प्राइड एंड ऑनर फेम) ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप बांसल तथा कमलजीत कौर हैं, जिनका साथ प्रभजोत कौर महंत ने बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर दिया है। फिल्म के लिए गीत जस्सी जसराज के अलावा इक्का, बलजिन्द्र ङ्क्षसह महंत तथा दीप जगदीप ने लिखे हैं, जबकि इनको आवाज दी है जस्सी जसराज, दिलजीत दोसांझ, बादशाह तथा तरन्नुम ने। म्यूजिक जेएसएल सिंह का है। फिल्म की कहानी लिखी है बलजिंदर एस महंत है। स्क्रीनप्ले व डायलॉग्स लिखने में महंत का साथ दिया है बॉबी संधू ने। सिनेमैटोग्राफी पंकज कछवा की है, जबकि कोरियोग्रापी ज्योत की। एक्शन है आरपी यादव का। फिल्म को एडिट किया है प्रशांत राठौर ने। फिल्म की शूङ्क्षटग हाल ही में चंडीगढ़ तथा इसके आसपास के इलाकों में मुकम्मल हुई है।

Sunday, 24 March 2013

हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज जगाधरी में अजारो-2013 की धूम CITY NEWS YNR


हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज जगाधरी में      अजारो-2013 की धूम 

हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज जगाधरी में चल रहे 12वें अजारो-2013 में    भारत के अलग अलग कालेज से आए स्टूडेंट्स ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाकर यह सिद्ध कर दिया कि एक सफल इंजीनियर के पास हर तरह की प्रतिभा होती है। स्टूडेंट्स ने पूरे भारत की संस्कृति के साथ साथ फैशन जलवा भी प्रस्तुत किया। जिसमें देशी और विदेशी पहनावों के साथ साथ पंजाबी पहनावे का भी जलवा दिखाया। इसी के साथ कालेज के ही सीएससी थर्ड इयर के स्टूडेंट आकाश बावा ने अपने गीतों से सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। कालेज के प्रधानायार्य डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि कालेज में भारत के अलग अलग राज्यों से आए स्टूडेंट्स ने अपने शोध पत्रों से अपने विचार एक दूसरे के साथ सांझा किए हैं। कई प्रकार की तकनीक के बारे में इन्होंने एक दूसरे को बताया है। जिससे आने वाले समय में नए अविष्कार करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि अजारो कार्यक्रम करवाने का सबसे बड़ा फायदा यही रहता है कि स्टूडेंट्स ने जो भी शोध किए हैं। वे एक दूसरे के साथ सांझा कर सकें। कालेज के डीन अकेदमिक इंजी. हरीश महेंदू्र ने बताया कि कालेज द्वारा अलग अलग इंडस्ट्री में काम कर इंजीरियर्स को भी बुलवाया गया है। ताकि वे स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभवों को साझा कर सकें। क्योंकि वे  हर दिन प्रेक्टिल करते हैं। स्टूडेंट्स द्वारा किए जा रहे शोध में क्या कमियां हैं या उन्हें और अच्छा कैसे किया जा सकता है। इंडस्ट्री में काम कर रहे इंजीनियर ही बेहतर बता सकते हैं। इस मौके पर कालेज के चेयरमैन इंद्रजीत बजाज, सिनियर वाइस चेयरमैन एके धवन, वाइस प्रेसिडेंट अनिल वर्मा, सचिव एचसी धवन, ट्रेजर वाइके मित्तल, रजिस्ट्रार फाइनांस मैडम प्रतिभा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. नीरज गर्ग, कार्यक्रम की कनवीनर डा. शैली, को कनवीनर अमनदीप शर्मा, रोहित अरोड़ा, तरुण वर्मा व सभी फकेल्टी मैम्बर्स मौजूद रहे।
इस प्रकार रहे रिजल्ट
पेपर प्रस्तुति करण के अलग अलग इवेंट में हरियाणा इंजीनियरिंग की प्रियंका और खुशबू,  मायूरी व राघव, कनिका गांधी, कीर्ती,गिफ्टी गुप्ता  स्वाती व अंकित टिम्ट कालेज की पूजा अंबाला इंजीनियरिंग कालेज मिठापुर की रीशू व अंकित, हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कालेज डीन के आरूषी मित्तल व मनुज शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज की पारुल व रोहिणी, पलक गुलाटी, अंकित गुप्ता व सौरभ मेंहदी रत्ता, गौरव व चमनप्रीत, सुमन व सुषांत, दिलजीत व पारुल, सुनयना, प्राची, टीआईएमटी के कर्णदीप सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। थू्र द लेंस प्रतियोगिता जिसमें स्टूडेंट्स को कालेज की फोटो शूट करनी थी। उसमें पहला स्थान केशव को दिया गया। सोफ्ट टेंपोर मास्टर वर्ग प्रतियोगिता में पहला स्थान हरियाणा इंजीरियरिेंग कालेज के आतिश को, जैसलीन व महक, शिखा व जया धवन को पहला  स्थान दिया गया। दूसरे स्थान पर हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज के अमन भारद्वाज, सुमित कुमार, टीम्ट कालेज के सुशांक कुमार पर रहे। सोलो डांस प्रतियोगिता में टीम्ट कालेज की ज्योति पहले स्थान पर, हरियाणा  इंजीनियरिेंग कालेज की कशिश दूसरे स्थान पर रही। डूएट डांस में पहले स्थान पर जेएमआईटी कालेज के रितेश व उपहार, जीएमएन अंबाला के संदीप और अर्जुन दूसरे स्थान पर, डिबेट में हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज की शिल्पी और अनुराग पहले स्थान पर, टीम्ट की सरबजोत व गुरप्रीत दूसरे स्थान पर रहीं। सोलो सिंगिंग में हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज के आकाश बावा पहले स्थान पर जीएमएन अंबाला की दीपा दूसरे स्थान पर रहीं। भाव प्रदर्शन में एशियन इंजीनियरिंग कालेज की अभिमन्या पहले स्थान पर, हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज के प्रतीक व विरेंद्र  दूसरे स्थान पर रहे। माइंड माजरा प्रतियोगिता में हरियाणा इंजीनियरिंग के भारती तनवर पहले स्थान पर व मेघा बिंदल दूसरे स्थान पर रहीं।


Friday, 8 March 2013

21वीं सदी की महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणीय CITY NEWS YNR




       21वीं सदी की महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणीय

यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कालेज के विमेन सेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अग्रवाल वैश्य समाज (महिला प्रकोष्ठ) के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें समाज की प्रदेशाध्यक्षा सुशीला सर्राफ मु य अतिथि रहीं। जबकि कालेज पिं्रसिपल डा. सुषमा आर्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
महिलाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कैसे कर सकती हैं, इस विषय पर कालेज के विमेन सेल द्वारा पावर प्वाइंट प्रजंटेशन दी गई। जिसे निधि सानन व शिवानी पुरी ने तैयार किया किया था। उन्होंने बताया कि महिलाएं किस प्रकार से घर पर, सड़क पर तथा गली मौहल्लों में सुरक्षित रह सकती है। अगर वे साथ में स्प्रे रखें या फिर कराटे सीखें। विमेन सेल इंचार्ज विवेक नरूला ने कहा कि छात्राओं को चाहिए कि वे अपने दोस्तों पर ज्यादा विश्वास करने की बजाए, अभिभावकों से प्रत्येक बात पर चर्चा करें। ताकि अभिभावकों का उन पर ज्यादा से ज्याद विश्वास बन सकें। को-कनवीनर डा. सुरेंद्र कौर महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि २१वीं सदी की महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणीय है। कार्यक्रम के दौरान रजनी गुप्ता ने कन्या भ्रूण हत्या पर विस्तार से चर्चा की और इसके दुष्परिणामों के बारे में बताया। इंद्रू गुप्ता ने महापुरुषों के योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की। नैंसी अग्रवाल ने नारी शक्ति पर कविता प्रस्तुत की। डा. टीना मंगला ने कहा कि स्वस्थ नारी ही स्वस्थ समाज की नींव है। उन्होंने सभागार में बठी महिलाओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। शिखा गुप्ता ने लड़का व लड़की के बीच होने वाले भेदभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल वैश्य समाज महिला प्रकोष्ठ की मु य सलाहाकार संगीता अग्रवाल, अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल,शीतल गुप्ता, रेखा गुप्ता, किरण बाला, सुनीता गर्ग, डा. संगीता गर्ग, पूजा, मीनू, मंजू सिंगला, रूचि मित्तल निधि गर्ग, डा. मधु मित्तल अपने अपने विचार प्रकट किए।


Wednesday, 6 March 2013

दीक्षांत समारोह में 810 छात्राओं को बांटी डिग्री CITY NEWS YNR




       दीक्षांत समारोह में 810 छात्राओं को बांटी डिग्री-
                       -डीएवी मैनेजिंग कमेटी उप प्रधान श्रीदीप ओमचेरी रहे मुख्य अतिथि-


यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कालेज में बुधवार को 50वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें डीएवी मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली उप प्रधान श्री श्रीदीप ओमचेरी मुख्य अतिथि रहे। समारोह में 810 छात्राओं को डिग्री वितरित की गई। जिसमें स्नातकोत्तर की १४२ तथा स्नातक की ५६८ छात्राएं शामिल रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्रिंसिपल डा. सुषमा आर्य ने की। मुख्य अतिथि की धर्मपत्नी श्रीमति मधु ओमचेरी भी इस समारोह में उपस्थित रहीं।
श्रीदीप ओमचेरी ने कहा कि डिग्री धारक छात्राओं के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्होंने हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ कालेज से शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सफलतापूर्वक अपनी पढ़ाई कर लेते हैं, वे दीक्षांत समारोह में भाग लेते हैं। छात्राएं डिग्री लेने के बाद नए जीवन की शुरूआत करेंगी। छात्राओं ने कालेज से जो शिक्षा ग्रहण की है, वह लक्ष्य प्राप्ति में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सुविधा प्रदान करने के मामले में डीएवी का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें शक्ति प्रदान करती है। साथ ही हमेें समाज में नई पहचान दिलवाती है। उन्होंने कहा कि राइट टू एजुकेशन से काम नहीं चलेगा, बल्कि राइट टू गुड एजुकेशन होना चाहिए। ताकि सभी को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सकें। उन्होंने कालेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि जितनी बढिय़ा यहां की फैक्लिटी व इंफ्रास्ट्रक्चर है, उसके हिसाब से यमुनानगर का डीएवी कालेज देश के ५० कालेजिज़ में शामिल होना चाहिए। उन्होंने विधिवत रूप से दिक्षांत समारोह की शुरूआत की और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
कालेज पिं्रसिपल डा. सुषमा आर्य ने कहा कि डीएवी गल्र्स कालेज प्रदेश का बेस्ट विमेन कालेज है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कालेज को फस्र्ट रैंक प्रदान किया है। जबकि नैक की टीम ने भी कालेज को ए ग्रेड प्रदान कर चुकी है। कालेज की ४८ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पॉजिशन हासिल की है। जबकि १६२ ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। जो कि कालेज के लिए गर्व की बात है। खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में कालेज प्रदेशभर में अग्रणीय है। हाल ही में योगा की एक छात्रा ने अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड जीत का कालेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष १९५८ में कालेज की शुरूआत ४ छात्राओं से हुई थी। लेकिन आज कालेज बुलंदियों के शिखर पर हैं। प्रिंसिपल ने मुख्य अतिथि श्रीदीप ओमचेरी के बारे में विस्तार से परिचय दिया। उन्होंने कहा कि आज उन छात्राओं को डिग्रियां वितरित की जा रही हैं, जिन्होंने कालेज से स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई  पूरी की है।
दीक्षांत समारोह में एमएससी की ५३, एम-कॉम की ४४, एमए की ४५ छात्राओं को स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की गई। जबकि बीएससी व बीसीए की १४२, बी-कॉम की १९४, बीए ऑनर्स की ११ तथा बीए की २२१ छात्राओं को स्नातक की उपाधि से नवाजा गया।




Sunday, 3 March 2013

पीठ थपथपाने इंग्लैंड से आए डा. राबर्ट CITY NEWS YNR




यमुना सेवा समिति की पीठ थपथपाने इंग्लैंड से आए थेम्स नदी को बचाने वाले डा. राबर्ट
जैविक खेती के माध्यम से यमुना और सहायक नदियों को किया प्रदूषण मुक्त
                                                                                    विनोद धीमान


जगाधरीवर्कशाप। यमुना नदी को प्रदूषित करने के लिए केवल फैक्ट्रियों से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी ही जिम्मेदार नहीं है। रासायनिक खेती से भी इस पवित्र नदी का जल जहरीला हो रहा है। यमुना को रासयनिक खेती जनित प्रदूषण से निजात दिलाने में यमुना सेवा समिति ने मिसाल कायम की है। इस उपलब्धि के लिए समिति को उसकी सहायक संस्था दिल्ली की पीस इंस्टीट्यूट चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रथम पुरस्कार दिया गया है। यह संस्था इंग्लैंड के थे स रीवर ट्रस्ट के साथ मिलकर यमुना के पुर्नजीवन और उसे प्रदूषण मुक्त करने में जुटी हुई है। थेमस रीवर ट्रस्ट के संस्थापक डा. राबर्ट कोट्स ने लंदन में बहने वाली थेमस नदी को प्रदूषण मुक्त कर विश्व भर में अपनी पहचान बनाई है। राबर्ट कोट्स अपने साथियों के साथ कनालसी गांव पहुंचें और समिति पदाधिकारियों और सदस्यों की पीठ थपथपाई।




यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पीस इंस्टीट्यूट चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले चार साल से कार्य कर रही है। इसके लिए यमुनौत्री से इलाहाबाद तक बहने वाली 1370 किलोमीटर लंबी यमुना के किनारे कुल 10 समितियां बनाई गई हैं। ये समितियां पीस इंस्टीट्यूट चैरिटेबल ट्रस्ट के निर्देशानुसार यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कार्य कर रही हैं। इनमें से यमुना सेवा समिति ने अपने क्षेत्र में बहने वाली यमुना, सोम और थपाना नदी को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त कर दिया है। यह कार्य नदी के किनारों पर जैविक खेती के माध्यम से किया गया है। पीस इंस्टीट्यूट चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक मार्च को दिल्ली में यमुना सेवा समिति को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यमुना सेवा समिति के कार्यों से प्रभावित होकर थे स रीवर ट्रस्ट के संस्थापक डा. राबर्ट कोट्स, पीटरस्प्लेट, सू वर्डले रविवार को इंग्लैंड से यमुनानगर के कनालसी गांव पहुंचें। उनके साथ पीस इंस्टीट्यूट चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक मनोज मिश्रा भी थे।