हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज जगाधरी में अजारो-2013 की धूम
हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज जगाधरी में चल रहे 12वें अजारो-2013 में भारत के अलग अलग कालेज से आए स्टूडेंट्स ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाकर यह सिद्ध कर दिया कि एक सफल इंजीनियर के पास हर तरह की प्रतिभा होती है। स्टूडेंट्स ने पूरे भारत की संस्कृति के साथ साथ फैशन जलवा भी प्रस्तुत किया। जिसमें देशी और विदेशी पहनावों के साथ साथ पंजाबी पहनावे का भी जलवा दिखाया। इसी के साथ कालेज के ही सीएससी थर्ड इयर के स्टूडेंट आकाश बावा ने अपने गीतों से सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। कालेज के प्रधानायार्य डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि कालेज में भारत के अलग अलग राज्यों से आए स्टूडेंट्स ने अपने शोध पत्रों से अपने विचार एक दूसरे के साथ सांझा किए हैं। कई प्रकार की तकनीक के बारे में इन्होंने एक दूसरे को बताया है। जिससे आने वाले समय में नए अविष्कार करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि अजारो कार्यक्रम करवाने का सबसे बड़ा फायदा यही रहता है कि स्टूडेंट्स ने जो भी शोध किए हैं। वे एक दूसरे के साथ सांझा कर सकें। कालेज के डीन अकेदमिक इंजी. हरीश महेंदू्र ने बताया कि कालेज द्वारा अलग अलग इंडस्ट्री में काम कर इंजीरियर्स को भी बुलवाया गया है। ताकि वे स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभवों को साझा कर सकें। क्योंकि वे हर दिन प्रेक्टिल करते हैं। स्टूडेंट्स द्वारा किए जा रहे शोध में क्या कमियां हैं या उन्हें और अच्छा कैसे किया जा सकता है। इंडस्ट्री में काम कर रहे इंजीनियर ही बेहतर बता सकते हैं। इस मौके पर कालेज के चेयरमैन इंद्रजीत बजाज, सिनियर वाइस चेयरमैन एके धवन, वाइस प्रेसिडेंट अनिल वर्मा, सचिव एचसी धवन, ट्रेजर वाइके मित्तल, रजिस्ट्रार फाइनांस मैडम प्रतिभा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. नीरज गर्ग, कार्यक्रम की कनवीनर डा. शैली, को कनवीनर अमनदीप शर्मा, रोहित अरोड़ा, तरुण वर्मा व सभी फकेल्टी मैम्बर्स मौजूद रहे।
इस प्रकार रहे रिजल्ट
पेपर प्रस्तुति करण के अलग अलग इवेंट में हरियाणा इंजीनियरिंग की प्रियंका और खुशबू, मायूरी व राघव, कनिका गांधी, कीर्ती,गिफ्टी गुप्ता स्वाती व अंकित टिम्ट कालेज की पूजा अंबाला इंजीनियरिंग कालेज मिठापुर की रीशू व अंकित, हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कालेज डीन के आरूषी मित्तल व मनुज शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज की पारुल व रोहिणी, पलक गुलाटी, अंकित गुप्ता व सौरभ मेंहदी रत्ता, गौरव व चमनप्रीत, सुमन व सुषांत, दिलजीत व पारुल, सुनयना, प्राची, टीआईएमटी के कर्णदीप सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। थू्र द लेंस प्रतियोगिता जिसमें स्टूडेंट्स को कालेज की फोटो शूट करनी थी। उसमें पहला स्थान केशव को दिया गया। सोफ्ट टेंपोर मास्टर वर्ग प्रतियोगिता में पहला स्थान हरियाणा इंजीरियरिेंग कालेज के आतिश को, जैसलीन व महक, शिखा व जया धवन को पहला स्थान दिया गया। दूसरे स्थान पर हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज के अमन भारद्वाज, सुमित कुमार, टीम्ट कालेज के सुशांक कुमार पर रहे। सोलो डांस प्रतियोगिता में टीम्ट कालेज की ज्योति पहले स्थान पर, हरियाणा इंजीनियरिेंग कालेज की कशिश दूसरे स्थान पर रही। डूएट डांस में पहले स्थान पर जेएमआईटी कालेज के रितेश व उपहार, जीएमएन अंबाला के संदीप और अर्जुन दूसरे स्थान पर, डिबेट में हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज की शिल्पी और अनुराग पहले स्थान पर, टीम्ट की सरबजोत व गुरप्रीत दूसरे स्थान पर रहीं। सोलो सिंगिंग में हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज के आकाश बावा पहले स्थान पर जीएमएन अंबाला की दीपा दूसरे स्थान पर रहीं। भाव प्रदर्शन में एशियन इंजीनियरिंग कालेज की अभिमन्या पहले स्थान पर, हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज के प्रतीक व विरेंद्र दूसरे स्थान पर रहे। माइंड माजरा प्रतियोगिता में हरियाणा इंजीनियरिंग के भारती तनवर पहले स्थान पर व मेघा बिंदल दूसरे स्थान पर रहीं।
No comments:
Post a Comment