Tuesday 31 January 2017

रोल मॉडल अलका गर्ग ने किया प्रेरित चिकन स्कूल की छात्राओ को CITY NEWS YNR


रोल मॉडल अलका गर्ग ने किया प्रेरित चिकन स्कूल की छात्राओ को।
यमुनानगर ( पारुल ) रोल माडल अलका गर्ग छछरौली नें हरियाणा राज्य के आखिरी गांव चिक्कन जो कि यमुनानगर  जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है और वहां जाने के लिए नदी का रास्ता पार करना पड़ता है,वहां राजकीय माध्यमिक स्कूल चिक्कन में जाकर " मन की बात " कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं का हौंसला बढ़ाया
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ,महिलाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आज नारी हर कार्य को कर सकती है,नारी विमान उड़ा सकती है,नारी सीमा पर प्रहरी के तौर पर तैनात है,नारी राजनैतिक क्षेत्र में पैर जमा रही है,बिजनैस चला रही है,हर क्षेत्र में नारी अपनी शक्ति दिखा रही है
चिक्कन स्कूल की सुन्दर छवि,व साफ माहौल व पढ़ाई के लिए उचित वातावरण बनाने को देखकर स्कूल नोडल अधिकारी श्री संदीप गुप्ता जी,स्कूल ईंचार्ज श्री जसबीर जी जिन्हें हाल ही में गणतंत्र दिवस पर ब्लाक छछरौली के सबसे बढ़िया अध्यापक का सम्मान मिला है की तारिफ भी कि ,इतनी पिछडी जगह होने के बावजूद भी उन्होनें स्कूल में आत्याधिक सुविधाऐं विधार्थियों को उपलब्ध करवा रखी है
स्कूल नोडल अधिकारी श्री संदीप गुप्ता ने भी प्रेरक प्रसंग बताकर छात्राओ का हौंसला बढ़ाया
साथ में भाजपा खिजराबाद मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा,स्कूल नोडल अधिकारी श्री संदीप गुप्ता जी,स्कूल ईंचार्ज श्री जसबीर जी,राजेश जी,बनियोंवाला गांव के सरपंच श्री अंकित गुप्ता जी,आंगणवाडी वर्कर,एस एम सी मैम्बरस व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें


जिले में सस्था के मिलकर काम करने के लिये किया 3 लोगो को किया समानित।CITY NEWS YNR


जिले में सस्था के मिलकर काम करने के लिये किया 3 लोगो को किया समानित।
यमुनानगर। ( पारुल ) साई सोभग्य पिछले काफी समय से शहर के गरीब बच्चों व सड़को पर भीख मांगकर गुजरा करने वालो को एक नई दिशा दे उन्हें अपने पेरो पर खड़ा होने के कबिल बनाने का कार्य कर रहा है इसमें उसे कामयाबी भी मिल रही है कल पांच बच्चों से शुरू इस सस्था में आज 125 बच्चे रोज साई रसोई में भोजन करते है यही कहना है सस्था के सचालक निपुण गर्ग का वो इन सब के पीछे जिले की उन लोगो का सहयोग मानते है जो समय समय पर आगे आकर निरस्वथ भाव से आगे अगर काम करते है ऐसे ही कुछ लोगो को आज सस्था की और से समानित भी किया




जिसमे पिछले काफी समय से सस्था को अपनी सेवा रहे डॉ राघव को भी समानित किया गया क्योंकि वो पिछले यहा पढने वाले बच्चों के साथ सस्था की और से भेज गए मरीज को बिना किसी खर्च लिये उसका ईलाज करते आ रहे है और उनका कहना है की वो आगे भी इस तरह की सेवाएं सस्था को देते रहेगे वही बच्चों का ईलाज कर रहे सचिन गर्ग व विधा बाली को भी समानित किया गया ये समान उन्हें राज्य बाल सरक्षण समिति के सदस्य बी के गोयल के द्वारा शरणा करने पर दिया गया है जिसे पाकर सभी बहुत खुश है और आगे भी और लोग आगे आकर सेवा करे इसके लिये वो कार्य करते रहेगे।

Sunday 29 January 2017

बेटियॉ देश का भविष्या --- शेरवाल CITY NEWS YNR


बेटियॉ देश का भविष्या --- शेरवाल
विनोद धीमान
यमुनानगर में गुरु रविदास सभा ढलोर के द्वारा एक गरीब कन्या का विवाह आयोजन करवाया गया ! जिसमे कुसम शेरवाल व् अशोक शेरवाल ने मुख्या अतिथि के रूप में शिरकत की ॥ रमेश ढलोर, गुरु जगदीश दास जी ,प्रमोद कुमार ढलोर,बलजिंदर ढलोर,सुभाष ढलोर, गुलाब ढलोर,जगतार ढलोर आदि सभा के मैम्बर के द्वारा विवाह का आयोजन करवाया गया॥ इस मोके पर इनैलो की प्रदेश प्रवक्ता कुसम शेरवाल व् इनैलो के प्रदेश महासचिव अशोक शेरवाल वर वदु को आशिर्वाद दिया और उनके उज्वल भविष्या की कामना की॥इस मोके बोलते हुए शेरवाल ने कहा की लड़की का शिक्षित होना बहुत जरुरी है लड़की के शिक्षित होने से 2 परिवारो का उद्धार होता है उन्होंने कहा इनैलो पार्टी के संथापक ताऊ देवी लाल ने हमेशा गरीब कन्याओ के अनेको बार सामूहिक विवहा करवाये है उसी प्रथा को जारी रखते हुए इनैलो पार्टी के द्वारा अनेको सामाजिक कार्य समय समय पर आयोजित किये जाते रहते है उन्होने कहा की की इनैलो पार्टी ने हमेशा गरीब,दलित समाज को ऊपर उठाने का कार्य किया है शेरवाल ने दलित समाज को ज्यादा से ज्यादा इनैलो पार्टी के साथ जुड़ने का आहवान किया !इस मोके पर महिंदर आर्य,बलवान,परवीन कैल,करम सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे


Saturday 28 January 2017

दो दिवसीय लाग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन। CITY NEWS YNR


दो दिवसीय लाग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन।

यमुनानगर ( पारुल ) आज से दो दिवसीय लाग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ हालाकि यह टूर्नामेंट 35 प्लस उम्र के लोगो के लिए है लेकिन उसके बावजूद भी भारी संख्या में खिलाडी यहा भाग लेने को आ रहे है आयोजको की माने तो इस दो दिन के खेल में पंजाब हरियाणा हिमाचल उत्तर प्रदेश व दिल्ली के खिलाडी पहुंचेंगे और यहा का हर मैच रोमांचक होगा ऐसे में प्रबंधको का कहना है कि खेल खेलने की कोई उम्र नही होती ऐसे खेलों का आयोजन कराने से आदमी खेल से जुडा रहता है और यहा पर भी जो खेल होंगे उसमें विजय खिलाडी को उचित इनाम व ट्राफी भी दी जाएगी इससे खेल और खिलाडी को बढावा मिलता है जबकि उनका यह भी मानना है कि जो राशी विनर खिलाडी को देनी है वह इतनी ज्यादा तो नही लेकिन वह एक खिलाडी का सम्मान होगा और उससे खिलाडी का हमेश मनोबल बढता है

यमुनानगर ( पारुल ) आज से दो दिवसीय लाग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ हालाकि यह टूर्नामेंट 35 प्लस उम्र के लोगो के लिए है लेकिन उसके बावजूद भी भारी संख्या में खिलाडी यहा भाग लेने को आ रहे है आयोजको की माने तो इस दो दिन के खेल में पंजाब हरियाणा हिमाचल उत्तर प्रदेश व दिल्ली के खिलाडी पहुंचेंगे और यहा का हर मैच रोमांचक होगा ऐसे में प्रबंधको का कहना है कि खेल खेलने की कोई उम्र नही होती ऐसे खेलों का आयोजन कराने से आदमी खेल से जुडा रहता है और यहा पर भी जो खेल होंगे उसमें विजय खिलाडी को उचित इनाम व ट्राफी भी दी जाएगी इससे खेल और खिलाडी को बढावा मिलता है जबकि उनका यह भी मानना है कि जो राशी विनर खिलाडी को देनी है वह इतनी ज्यादा तो नही लेकिन वह एक खिलाडी का सम्मान होगा और उससे खिलाडी का हमेश मनोबल बढता है


भारतीय नारी शक्ति कर रही है नये आयम स्थापित- रोल माडल अलका गर्ग CITY NEWS YNR


भारतीय नारी शक्ति कर रही है नये आयम स्थापित- रोल माडल अलका गर्ग

यमुनानगर ( पारुल ) सरकार के द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ होसला बढ़ाने के लिये जिले का नाम रोशन करने वाली महिलो को रोल मॉडल के रूप के बच्चों के बीच बुलाकर उनकी कामयाबी के गुर सीखने का मोका दे रही है जिसके चलते आज राजकीय माध्यमिक विधालय जैतपुर में कार्यक्रम में पहुंची रोल माडल अलका गर्ग नें छात्राओ का हौंसला बढ़ाते  हुए कहा कि आज पुरे विश्व में भारतीय महिलाऐं हर क्षेत्र में सफलता के नए नए आयाम स्थापित कर रही है और पुरे विश्व में हमारे देश भारत का नाम ऊंचा कर रही है,महिलाओ को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए आज सरकार का पुरा ध्यान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में है


साथ में स्कूल इंचार्ज नीलमणि शर्मा ,स्टाफ राकेश कुमार,आंगणवाडी वर्कस,एस एम सी मैम्बरस व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें।



Thursday 26 January 2017

पत्रकार से रूबरू हुये खाद्यपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज CITY NEW YNR


पत्रकार से रूबरू हुये खाद्यपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज।

यमुनानगर ( पारुल ) आज जाट आरक्षण को लेकर इस बार किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी और ऐसे में अगर कही विरोध प्रदर्शन हुआ तो तो उनके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी यह कहना हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज का है जिन्होंने अपने भी विभाग के बारे में बताते हुए कहा कि सर्वे के दौरान हरियाणा में लडकियों के बीच अनिमिया की कमी पाई गई है और ऐसे में अब उसको देखते हुए पायलट प्रोजेक्ट के दौरान दो जिलों में बहुत जल्द गेंहू की जगह आटा देने की स्कीम चलाए जाएगी और आटा हैफड की चक्कियों में पीसा जाएगा

यमुनानगर में आज खाद्वपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज पहुंचे जिन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हरियाणा में लडकियों के बीच अनिमिया की कमी पाई जा रही है और यह बात सर्वे के दौरान सामने आई है और इसको देखते हुए अब सरकार हरियाणा के दो जिलों में बीपीएल परिवारों को मिलने वाली गेंहू की जगह उन्हें हैफड की चक्कियों में पीसा हुआ आटा दिया जाएगा और यह स्कीम पायलट प्रोजेक्ट के तहत अंबाला के बराडा और नारायणगढ में शुरू की जा रही है अगर यह स्कीम कामयाब होती है तो आने वाले समय में डिपूओं पर मिलने वाली गेंहू की जगह आटा ही मिलेगा जबकि पहले से ही सरकार आगनवाडी और मिड डे मील में सप्ताह के तीन दिनों के लिए 200 एमएल बच्चों को दूध देने पर भी विचार कर रही है

प्रदेश में 29 जनवरी को जाट आरक्षण को लेकर फिर से धरने प्रदर्शन करने के लिए कह चुके है और ऐसे में कर्णदेव ने माना कि पिछे सरकार से जो गल्तिया हुई है उन्हें दोहराया नही जाएगा और ऐसे में इस बार अगर किसी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन हुआ तो सरकार उनके खिलाफ कडी कार्रावाई करेगी जाट आरक्षण के दौरान अगर कही पर भी हिंसा होती है तो उस हिंसा में शामिल होने वाले लोगो की प्रोप्टी तक को कुर्क कर दिया जाएगा जबकि इस बार सभी जगह पहले से ही हर प्रकार की तैयारिया जाट आरक्षण से निपटने के लिए पूरी कर ली गई है तो वही कर्णदेव ने वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के ब्यान में सुर से सुर मिलाते हुए कहा कि जिन लोगो ने देश पर राज किया हम लोग उन्ही की शिखा बच्चों को दे रहे थे जबकि जिन्होंने कुरबानिया दी उनको इतिहास में नही लाया गया था और यह सब काम पिछे रही सरकारों ने किया था






सरकार की निति को आगे बढ़ाने के लिया मिला समान अलका गर्ग CITY NEWS YNR


सरकार की निति को आगे बढ़ाने के लिया मिला समान अलका गर्ग को।

यमुनानगर ( विनोद धीमान )सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर छोटे से कस्बे छछरौली में रहकर लोगो के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली अलका गर्ग को आज गणतंत्र दिवस के मोके पर समानित किया गया जिसे पाकर उन्होने कहा की ये मेरा सामना नही है ये आप सब का प्यार है तभी में इस मुकाम को हासिल कर पाई हु।

यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है ब्लकि आप सबका है,जिन्होनें मेरा इस मुहिम में साथ दिया व समर्थन किया है
आज  बिलासपुर में आयोजित उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सढ़ौरा के विधायक श्री बलवंत सिंह जी,एस डी एम बिलासपुर श्री नवीन आहुजा जी,डी एस पी बिलासपुर श्री रणधीर सिंह जी ने " अलका गर्ग छछरौली को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सामाजिक सेवा क्षेत्र व लड़कियों में शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया "
साथ में बिलासपुर तहसीलदार श्री तरूण जी,बी ई ओ छछरौली श्री अशोक धीमान जी,बिलासपुर मार्किट कमेटी चैयरमैन श्री विपन सिंगला जी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें

Wednesday 25 January 2017

लड़कियों व महिलाओं को बनना होगा स्वाबलंबी - अलका गर्ग छछरौली CITY NEWS YNR


लड़कियों व महिलाओं को बनना होगा स्वाबलंबी - अलका गर्ग छछरौली

यमुनानगर के राजकीय माध्यमिक विधालय गढ़ी बन्जारा ( जगाधरी ) में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में छात्राओ व महिलाओ का हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंची रोल माडल अलका गर्ग का विधालय में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ।



रोल माडल अलका गर्ग ने कहा कि लड़कियो व महिलाओ को अपने जीवन में कम से कम एक रोल माडल को जरूर अपनाना चाहिए,जिससे प्रेरणा लेकर वो अपना जीवन स्तर ऊंचाईयों तक पहुंचा सके
कार्यक्रम में छात्राओ ने अपने मन के विचार अलका गर्ग के साथ सांझा किए,रोल माडल अलका गर्ग ने उनका हौंसला बढाया और कहा की आज जो बच्चे यहा अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे है वो ही कल देश की तरकी में अपना अहम रोल अदा कर सकते है जरूरत है बस महेनत और लगन की।

साथ में भाजपा युवा मोर्चा जगाधरी मंडल के महामंत्री  राहुल गढ़ी जी,स्कूल मुख्याध्यापक जय कुमार शर्मा जी,एस एम सी प्रधान,पंचायत सदस्य शबनम ,यशोदा ,लाजवन्ती ,आंगनवाडी मैम्बर कमलेश रानी,स्कूल स्टाफ मनोज कुमार ,बबीता कम्बोज ,प्रीति दयाल ,पूनम वालिया व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें।