पत्रकार से रूबरू हुये खाद्यपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज।
यमुनानगर ( पारुल ) आज जाट आरक्षण को लेकर इस बार किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी और ऐसे में अगर कही विरोध प्रदर्शन हुआ तो तो उनके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी यह कहना हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज का है जिन्होंने अपने भी विभाग के बारे में बताते हुए कहा कि सर्वे के दौरान हरियाणा में लडकियों के बीच अनिमिया की कमी पाई गई है और ऐसे में अब उसको देखते हुए पायलट प्रोजेक्ट के दौरान दो जिलों में बहुत जल्द गेंहू की जगह आटा देने की स्कीम चलाए जाएगी और आटा हैफड की चक्कियों में पीसा जाएगा
यमुनानगर में आज खाद्वपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज पहुंचे जिन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हरियाणा में लडकियों के बीच अनिमिया की कमी पाई जा रही है और यह बात सर्वे के दौरान सामने आई है और इसको देखते हुए अब सरकार हरियाणा के दो जिलों में बीपीएल परिवारों को मिलने वाली गेंहू की जगह उन्हें हैफड की चक्कियों में पीसा हुआ आटा दिया जाएगा और यह स्कीम पायलट प्रोजेक्ट के तहत अंबाला के बराडा और नारायणगढ में शुरू की जा रही है अगर यह स्कीम कामयाब होती है तो आने वाले समय में डिपूओं पर मिलने वाली गेंहू की जगह आटा ही मिलेगा जबकि पहले से ही सरकार आगनवाडी और मिड डे मील में सप्ताह के तीन दिनों के लिए 200 एमएल बच्चों को दूध देने पर भी विचार कर रही है
प्रदेश में 29 जनवरी को जाट आरक्षण को लेकर फिर से धरने प्रदर्शन करने के लिए कह चुके है और ऐसे में कर्णदेव ने माना कि पिछे सरकार से जो गल्तिया हुई है उन्हें दोहराया नही जाएगा और ऐसे में इस बार अगर किसी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन हुआ तो सरकार उनके खिलाफ कडी कार्रावाई करेगी जाट आरक्षण के दौरान अगर कही पर भी हिंसा होती है तो उस हिंसा में शामिल होने वाले लोगो की प्रोप्टी तक को कुर्क कर दिया जाएगा जबकि इस बार सभी जगह पहले से ही हर प्रकार की तैयारिया जाट आरक्षण से निपटने के लिए पूरी कर ली गई है तो वही कर्णदेव ने वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के ब्यान में सुर से सुर मिलाते हुए कहा कि जिन लोगो ने देश पर राज किया हम लोग उन्ही की शिखा बच्चों को दे रहे थे जबकि जिन्होंने कुरबानिया दी उनको इतिहास में नही लाया गया था और यह सब काम पिछे रही सरकारों ने किया था
No comments:
Post a Comment