भारतीय नारी शक्ति कर रही है नये आयम स्थापित- रोल माडल अलका गर्ग
यमुनानगर ( पारुल ) सरकार के द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ होसला बढ़ाने के लिये जिले का नाम रोशन करने वाली महिलो को रोल मॉडल के रूप के बच्चों के बीच बुलाकर उनकी कामयाबी के गुर सीखने का मोका दे रही है जिसके चलते आज राजकीय माध्यमिक विधालय जैतपुर में कार्यक्रम में पहुंची रोल माडल अलका गर्ग नें छात्राओ का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आज पुरे विश्व में भारतीय महिलाऐं हर क्षेत्र में सफलता के नए नए आयाम स्थापित कर रही है और पुरे विश्व में हमारे देश भारत का नाम ऊंचा कर रही है,महिलाओ को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए आज सरकार का पुरा ध्यान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में है
साथ में स्कूल इंचार्ज नीलमणि शर्मा ,स्टाफ राकेश कुमार,आंगणवाडी वर्कस,एस एम सी मैम्बरस व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment