जिले में सस्था के मिलकर काम करने के लिये किया 3 लोगो को किया समानित।
यमुनानगर। ( पारुल ) साई सोभग्य पिछले काफी समय से शहर के गरीब बच्चों व सड़को पर भीख मांगकर गुजरा करने वालो को एक नई दिशा दे उन्हें अपने पेरो पर खड़ा होने के कबिल बनाने का कार्य कर रहा है इसमें उसे कामयाबी भी मिल रही है कल पांच बच्चों से शुरू इस सस्था में आज 125 बच्चे रोज साई रसोई में भोजन करते है यही कहना है सस्था के सचालक निपुण गर्ग का वो इन सब के पीछे जिले की उन लोगो का सहयोग मानते है जो समय समय पर आगे आकर निरस्वथ भाव से आगे अगर काम करते है ऐसे ही कुछ लोगो को आज सस्था की और से समानित भी किया
जिसमे पिछले काफी समय से सस्था को अपनी सेवा रहे डॉ राघव को भी समानित किया गया क्योंकि वो पिछले यहा पढने वाले बच्चों के साथ सस्था की और से भेज गए मरीज को बिना किसी खर्च लिये उसका ईलाज करते आ रहे है और उनका कहना है की वो आगे भी इस तरह की सेवाएं सस्था को देते रहेगे वही बच्चों का ईलाज कर रहे सचिन गर्ग व विधा बाली को भी समानित किया गया ये समान उन्हें राज्य बाल सरक्षण समिति के सदस्य बी के गोयल के द्वारा शरणा करने पर दिया गया है जिसे पाकर सभी बहुत खुश है और आगे भी और लोग आगे आकर सेवा करे इसके लिये वो कार्य करते रहेगे।
No comments:
Post a Comment