Thursday, 26 January 2017

सरकार की निति को आगे बढ़ाने के लिया मिला समान अलका गर्ग CITY NEWS YNR


सरकार की निति को आगे बढ़ाने के लिया मिला समान अलका गर्ग को।

यमुनानगर ( विनोद धीमान )सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर छोटे से कस्बे छछरौली में रहकर लोगो के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली अलका गर्ग को आज गणतंत्र दिवस के मोके पर समानित किया गया जिसे पाकर उन्होने कहा की ये मेरा सामना नही है ये आप सब का प्यार है तभी में इस मुकाम को हासिल कर पाई हु।

यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है ब्लकि आप सबका है,जिन्होनें मेरा इस मुहिम में साथ दिया व समर्थन किया है
आज  बिलासपुर में आयोजित उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सढ़ौरा के विधायक श्री बलवंत सिंह जी,एस डी एम बिलासपुर श्री नवीन आहुजा जी,डी एस पी बिलासपुर श्री रणधीर सिंह जी ने " अलका गर्ग छछरौली को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सामाजिक सेवा क्षेत्र व लड़कियों में शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया "
साथ में बिलासपुर तहसीलदार श्री तरूण जी,बी ई ओ छछरौली श्री अशोक धीमान जी,बिलासपुर मार्किट कमेटी चैयरमैन श्री विपन सिंगला जी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें

No comments:

Post a Comment