रोल मॉडल अलका गर्ग ने किया प्रेरित चिकन स्कूल की छात्राओ को।
यमुनानगर ( पारुल ) रोल माडल अलका गर्ग छछरौली नें हरियाणा राज्य के आखिरी गांव चिक्कन जो कि यमुनानगर जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है और वहां जाने के लिए नदी का रास्ता पार करना पड़ता है,वहां राजकीय माध्यमिक स्कूल चिक्कन में जाकर " मन की बात " कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं का हौंसला बढ़ाया
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ,महिलाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आज नारी हर कार्य को कर सकती है,नारी विमान उड़ा सकती है,नारी सीमा पर प्रहरी के तौर पर तैनात है,नारी राजनैतिक क्षेत्र में पैर जमा रही है,बिजनैस चला रही है,हर क्षेत्र में नारी अपनी शक्ति दिखा रही है
चिक्कन स्कूल की सुन्दर छवि,व साफ माहौल व पढ़ाई के लिए उचित वातावरण बनाने को देखकर स्कूल नोडल अधिकारी श्री संदीप गुप्ता जी,स्कूल ईंचार्ज श्री जसबीर जी जिन्हें हाल ही में गणतंत्र दिवस पर ब्लाक छछरौली के सबसे बढ़िया अध्यापक का सम्मान मिला है की तारिफ भी कि ,इतनी पिछडी जगह होने के बावजूद भी उन्होनें स्कूल में आत्याधिक सुविधाऐं विधार्थियों को उपलब्ध करवा रखी है
स्कूल नोडल अधिकारी श्री संदीप गुप्ता ने भी प्रेरक प्रसंग बताकर छात्राओ का हौंसला बढ़ाया
साथ में भाजपा खिजराबाद मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा,स्कूल नोडल अधिकारी श्री संदीप गुप्ता जी,स्कूल ईंचार्ज श्री जसबीर जी,राजेश जी,बनियोंवाला गांव के सरपंच श्री अंकित गुप्ता जी,आंगणवाडी वर्कर,एस एम सी मैम्बरस व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें
good
ReplyDelete