बेस्ट एकेडमी का मिला समान रक्षक एकेडमी को ।
यमुनानगर ( विनोद धीमान ) जिले में अपने कामो को लेकर हमेशा आगे रहने वाली रक्षक एकेडमी को हरियाणा एडीजीपी राजबीर देसवाल बेस्ट अकादमी अवार्ड से समानित किया और कहा की पिछले कुछ ही समय में जिन बुलन्दियों को इन्होंने छुआ है वो सहरानीय कदम है हमे ऐसे ही आगे आकर लोगो की सेवा करनी चाहिये ताकि बाकि लोगो भी प्रेरित हो।
आज शहर में कोई भी समाज की भलाई के लिये कोई भी कार्य किया जाता है तो रक्षक एकेडमी के बच्चे उसमे अपना योगदान सबसे पहले देते है पिछले दिनों शहर में आई बरसात से कई लोगो के घरो में चार से पांच फुट पानी था ऐसे में एकेडमी से सचालक नशिम ने खुद मिलकर लोगो को व उनके सामान को बचाने व उन्हें सुरक्षित जगह पहुचने का काम किया सरकार की योजनाये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वछता अभियान को बढ़ाने के लिये आगे आकर काम किया और लोगो को जगरुक किया इन सब को देखते हुए उन्हें आज ब्रेस्ट एकेडमी के नाम से समानित किया गया जिसे पाकर सचालक से साथ अकेडमी के बच्चों में ख़ुशी का माहोल है।
No comments:
Post a Comment