धीमान समाज की मीटिंग हुई की विषयो पर हुई बातचीत।।
यमुनानगर ( विनोद धीमान ) धीमान बिरादरी की और से एक परिचय मीटिंग का आयोजन जगाधरी के विश्वकर्मा मन्दिर में हुआ जिसमे स्टेट प्रधान विजय धीमान के साथ जिला प्रधान चमन लाल भी माजूद रहे मीटिंग में आये सभी विश्वकर्मा भाइयो ने एक दूसरे को अपने नाम के साथ अपने कारोबार के बारे अवगत कराया और किसी को भी जरूरत पड़ने पर उसका साथ देने की बात भी कही इस मोके पर सभी ने अपने विचार भी रखे की किस तरह से हम अपने समाज को इकठा कर आने वाले समय में सरकार में अपनी भाग्यदारी को दिखा सकते है और उसका लाभ ले सकते है
स्टेट प्रधान विजय धीमान में बताया की
किस तरह वो पॉलसी बना कर राज्य में काम कर रहे है और किस तरह हम इकठा होकर हम सरकार से लाभ ले सकते है इसके लिये हमे जिला प्रधान से साथ मिलकर चलना होगा। जिला प्रधान चमनलाल धीमान ने सभी इकठा हुए साथियो का स्वागत किया और कहा की ज्यादा से ज्यादा धीमान भाइयो को अपने साथ जोड़ने का काम करे बिना किसी स्वर्थ के सब को अपने साथ लेकर चले ताकि समाज का भला हो सके। खिजराबाद के विश्वकर्मा समाज के प्रधान रामकरण जी ने बताया की वो पिछले काफी समय से एक चोकीदार के रूप में अपने समाज के लोगो की सेवा कर रहे है और करते रहेगे।
स्टेट प्रधान विजय धीमान में बताया की
किस तरह वो पॉलसी बना कर राज्य में काम कर रहे है और किस तरह हम इकठा होकर हम सरकार से लाभ ले सकते है इसके लिये हमे जिला प्रधान से साथ मिलकर चलना होगा। जिला प्रधान चमनलाल धीमान ने सभी इकठा हुए साथियो का स्वागत किया और कहा की ज्यादा से ज्यादा धीमान भाइयो को अपने साथ जोड़ने का काम करे बिना किसी स्वर्थ के सब को अपने साथ लेकर चले ताकि समाज का भला हो सके। खिजराबाद के विश्वकर्मा समाज के प्रधान रामकरण जी ने बताया की वो पिछले काफी समय से एक चोकीदार के रूप में अपने समाज के लोगो की सेवा कर रहे है और करते रहेगे।
उधमगढ़ से सीताराम धीमान ने अपने विचार रखते हुए समाज को आगे लाने के लिये कई बातो पर प्रकाश डाला जिससे आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। चुहड़पुर से रीनटु धीमान ने बताया की वो चाहते है जिले में धीमान समाज की एक पूरी टीम तैयार हो जोकि मिलकर काम करे इसके लिये ये एक छोटी सी शुरुआत की गई है जिसकी पहली मीटिंग में कुछ लोग आये थे और उनकी सख्या डबल से ज्यादा हो गई है और आने वाले समय में ये और बढ़ेगी ऐसा विश्वास है शेरपुर से आये डॉ जगदीश धीमान ने बताया की आज हम अगर इकठा हो कर चलते है तो आने वाले समय में हमारी बिरादरी के लोग भी सरकार में अच्छे पदों पर हो सकते है वही पुलिस में रहकर लोगो की सेवा कर रहे वीरेंदर धीमान ने कहा की उनकी दिली इच्छा है की बिरादरी की और से एक ऐसा कोष बनाया जाये जिससे किसी धीमान बिरादरी की कन्या का विवाह होता है तो उसके परिवार को कन्यादान के रूप में कुछ राशि भेट की जाये ताकि उन्हें लगे की बिरादरी के लोगो उनके साथ जुड़े है और दुःख सुख में साथ खड़े है वही पांच तरीख को कुरूछेत्र में होंने वाले परिचय समेलन के लिये जाने बारे भी सभी की राय जानी गई ताकि वहा किस तरह से जाना है इसपर विचार किया जा सके आखिर में मच संचलन कर रहे संदीप धीमान से सभी आये धीमान भाइयो का धन्यवाद किया और आगे भी इस तरह से मिलकर चलने की उमीद की।