Saturday, 4 February 2017

यादि नारी चाहे तो दुनिया की कोई ताकत किसी माँ के गर्भ में पल रही कन्या को मारने के लिए विवश नहीं कर सकती - अलका गर्ग छछरौली CITY NEWS YNR


यादि नारी चाहे तो दुनिया की कोई ताकत किसी माँ के गर्भ में पल रही कन्या को मारने के लिए विवश नहीं कर सकती - अलका गर्ग छछरौली

यमुनानगर ( विनोद धीमान ) राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विधालय खारवन में आयोजित रोल माडल एकटीविटी में अलका गर्ग छछरौली ने शिरकत की रोल माडल अलका गर्ग नें छात्राओं व अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लड़कियों को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए,आज देश बदल रहा है,आज लोगो की सोच बदल रही है,आज की नारी की आंखों में बहुत से सपने है,नारी शक्ति ने अपनी मंजिल जीतनी शुरू कर दी है,अलका गर्ग ने कहा कि जितना समर्पण नारी शक्ति में है उतना शायद किसी में भी नहीं है,बेटी है तो कल है,आज समाज में बेटियों को बराबरी का अधिकार दिया जा रहा है,आज महिलाऐं भारत की नई कहानी लिख रही है,अलका गर्ग ने कहा कि यादि नारी चाहे तो दुनिया की कोई ताकत किसी माँ को भ्रूण में पल रही कन्या को मारने के लिए विवश नहीं कर सकती.

ब्लाक एजुकेशन अधिकारी छछरौली एवं खारवन स्कूल के प्रिंसीपल श्री अशोक धीमान जी ने कहा कि छात्राओ को इस उम्र में जीवन में आने वाले बदलाव को सहजता से अपनी माता से सांझा करना चाहिए,उन्होने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को रोल माडल अलका गर्ग से प्रेरणा लेनी चाहिए व अपनी वार्षिक परीक्षा में पूरी मेहनत से कार्यरत होकर अपना व अपने माता पिता का नाम रोशन करें,प्रधानाचार्य जी ने कहा कि छात्राओ को पढ़ाई से नहीं घबराना चाहिए,पढ़ाई ही एक ऐसी चीज है जो पूरे जीवन उनके काम आऐंगी
कार्यक्रम में छछरौली खंड शिक्षा अधिकारी एवं खारवन स्कूल के प्रिंसीपल श्री अशोक धीमान जी ने अलका गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस दौरान मौके पर छात्राओ के अभिभावक ,विधालय के स्टाफ व  परवक्ता श्रीमति अनुराधा जी,श्रीमति पूनम कंसल जी,श्रीमति पूनम साहनी जी,श्रीमति कमलेश कुमारी जी,श्रीमति बेबी शर्मा जी,श्रीमति मीना रानी जी,श्रीमति टीनु जी,श्रीमति श्री रमेश धीमान जी,श्री सुरेश ग्रोवर जी,श्री मांगे राम जी,श्री महावीर जी व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें




No comments:

Post a Comment