शादी की प्रथम वर्षगाँठ पर किया पौधा रोपण।।
यमुनानगर ( विनोद धीमान ) पर्यावरण मित्र फाउंडेशन व पर्यावरण मित्र एवं
शिक्षा सोसाइटी द्वारा पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के फाउंडर डाइरेक्टर
मयंक गर्ग जी की शादी की प्रथम वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर जगाधरी के कुंडी
तलाब पार्क के मुख्य गेट के दोनो तरफ़ वृक्षारोपण किया गया.
सस्था के संथापक चिराग सिंघल ने बताया की अब तक 29000 पौधे संस्था द्वारा बिना किसी सरकारी मदद के लगाये जा चुके हैं व धरती को प्रदूषण मुक्त करने का अभियान
लगातार जारी रहेगा. उन्होने बताया की संस्था पिछले लगभग 3 वर्षों से
लगातार वृक्षारोपण के साथ साथ रक्तदान, पुस्तक विमोचन व अन्य सामाजिक
कार्यों मे बढ़ चढ़ कर कार्य कर रही है.
शिक्षा सोसाइटी द्वारा पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के फाउंडर डाइरेक्टर
मयंक गर्ग जी की शादी की प्रथम वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर जगाधरी के कुंडी
तलाब पार्क के मुख्य गेट के दोनो तरफ़ वृक्षारोपण किया गया.
सस्था के संथापक चिराग सिंघल ने बताया की अब तक 29000 पौधे संस्था द्वारा बिना किसी सरकारी मदद के लगाये जा चुके हैं व धरती को प्रदूषण मुक्त करने का अभियान
लगातार जारी रहेगा. उन्होने बताया की संस्था पिछले लगभग 3 वर्षों से
लगातार वृक्षारोपण के साथ साथ रक्तदान, पुस्तक विमोचन व अन्य सामाजिक
कार्यों मे बढ़ चढ़ कर कार्य कर रही है.
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन अपने आस-पास दिखाई देने पर्यावरण के संकटों के निवारण
का ध्येय रखती है। जिसमें जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान, विचार
गोष्ठियां, प्राकृतिक जलस्रोतों की देखरेख, वर्षा जल संग्रहण पर ज़ोर,
एतिहासिक तालाबों, बावड़ियों का उचित रखरखव, देशभर में पर्यावरण के क्षेत्र
में काम कर रहे विशेज्ञयों के साथ वार्तालाप कार्यक्रम। इसके साथ-साथ सामूहिक
स्थानों पर पूरे धनत्व के साथ-साथ वृक्षारोपण जिनमें प्रमुख तौर स्कूल, कॉलेज
अन्य शिक्षण संस्थान, डेरे, श्मशान एवं सभी धर्मों के धर्मस्थलों पर
वृक्षारोपण। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने वाले
साहित्य, प्रचार-प्रसार साम्रगी का वितरण करना।
डॉ लकी गुप्ता ने इस नेक कार्य के लिये पर्यावरण मित्र फाउंडेशन को
पूरा सहयोग देने का वादा भी किया तथा इस वर्ष 5000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य
भी पूरा करने का निर्णय लिया.इस अवसर पर अनुराग सिंघल, एडवोकेट राहुल, हरीश, संदीप गुप्ता, सौरभ, विनीत बंसल जी उपस्थित रहे.
का ध्येय रखती है। जिसमें जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान, विचार
गोष्ठियां, प्राकृतिक जलस्रोतों की देखरेख, वर्षा जल संग्रहण पर ज़ोर,
एतिहासिक तालाबों, बावड़ियों का उचित रखरखव, देशभर में पर्यावरण के क्षेत्र
में काम कर रहे विशेज्ञयों के साथ वार्तालाप कार्यक्रम। इसके साथ-साथ सामूहिक
स्थानों पर पूरे धनत्व के साथ-साथ वृक्षारोपण जिनमें प्रमुख तौर स्कूल, कॉलेज
अन्य शिक्षण संस्थान, डेरे, श्मशान एवं सभी धर्मों के धर्मस्थलों पर
वृक्षारोपण। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने वाले
साहित्य, प्रचार-प्रसार साम्रगी का वितरण करना।
डॉ लकी गुप्ता ने इस नेक कार्य के लिये पर्यावरण मित्र फाउंडेशन को
पूरा सहयोग देने का वादा भी किया तथा इस वर्ष 5000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य
भी पूरा करने का निर्णय लिया.इस अवसर पर अनुराग सिंघल, एडवोकेट राहुल, हरीश, संदीप गुप्ता, सौरभ, विनीत बंसल जी उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment