धीमान समाज की हुई मीटिंग
यमुनानगर ( पारुल ) में धीमान समाजकी एक मीटिंग श्रीमान रामकुमार धीमान जी ( वुड़होम ) की अध्यक्षता मे संपन्न हुई है।जिसमे कुरुक्षेत्र मे 5 मार्च को होने वाले परिचय सम्मेलन के बारे मे विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर श्रीमान रामकुमार धीमान जी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा हरियाणा, श्रीमान डॉक्टर जगदीश धीमान जी, श्रीमान वीरेंद्र धीमान जी, मीडिया सहायक श्रीमान सतीश धीमान जी, श्रीमान अनिल धीमान जी, श्रीमान करण पाल धीमान जी प्रदेश आर्गेनाइजर सेक्रेटरी धीमान समाज हरियाणा, श्रीमान मुल्खराज धीमान जी, श्रीमान संदीप धीमान जनरल सेक्रेटरीधीमान समाज यमुनानगर, श्रीमान विजय देवगन जी व श्रीमान रिंटू धीमान जी उपस्थित रहे
सभी ने धीमान समाज को एकजुट होकर आगे बढाने पर अपने अपने विचार दिए,अब अगली मीटिंग 20 फरवरी को जगाधरी विश्वकर्मा मंदिर में होगी।आप सभी बुद्धिजीवियों से अनुरोध है की मीटिंग में उपस्थिति रहे ताकि हम परिचय सम्मेलन के बारे में दूसरे के विचार जान सके ।
No comments:
Post a Comment