Thursday, 2 February 2017

जनता दरबार में सुनी समस्या विधान सभा अध्यक्ष कवर पाल गुजर ने ।। CITY NEWS YNR


यमुनानगर,  ( विनोद धीमान ) हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष  कंवरपाल ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह छछरौली में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के कार्य कर रही है तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए ठोस कदम उठाए गए है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है और यह भी सुनिश्चित किया गया है कि समाज के गरीब से गरीब व उपेक्षित वर्ग को भी योजनाओं का पूरा लाभ मिले। विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लोगों ने बुढ़ापा/विधवा/निराश्रित पैंशन लगवाने, बी.पी.एल. कार्ड बनवाने, गलियां-नालियां, पेयजल, बिजली, सड़क आदि से संबंधित समस्याएं रखी, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष गांव इब्राहिमपुर निवासियों ने ट्रांस्फार्मर बदलवाने, छछरौली निवासी बिंदू लाला ने पुलिस थाने के गेट से बस स्टैण्ड तक सड़क को बनवाने, कोटड़ी निवासियों ने शमशान भूमि की निशानदेही करवाने, बागपत निवासियों ने नया ट्रांस्फार्मर लगवाने, भीलपुरा निवासी लियाकत अली ने बिजली बिल ठीक करवाने, दसोरा निवासी वली मोहम्मद ने योजना के तहत बिजली का मीटर बदलवाने आदि मांगे रखी। जिन पर विधानसभा स्पीकर ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग प्रमोद गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ. अजय भाटी, बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. मनोज ग्रेवाल व जेर्इं सुमेर चंद, एस.डी.ओ. पंचायती राज करनैल सिंह, सुखबीर कौशिक, तेजपाल शर्मा, समाज कल्याण विभाग से शिवराज चौहान, ओम प्रकाश अरोड़ा, कपिल मुनीष गर्ग सहित अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment