Tuesday 17 January 2012

ताले तोड कमरों में पडी गेंहू और चावल CITY NEWS YNR


ताले तोड  कमरों में पडी गेंहू और चावल पकड़ा 
 यमुनानगर के कपाल मोचन एतिहासिक स्थल की तीन धर्मषालाओं पर एसडीएम ने छापा मार कर हजारों क्विंटल गेंहू और चावल बरामद किए है यह गेंहू और चावल सरकार द्वारा आगनवाडी व मीड डे मील के लिए दिया गया था जोकि उन तक न पहुंचकर ब्लैक में बेचा जाना था एसडीएम ने तीनों धर्मषालाओं के ताले तोड कर वहा पर पडे गेंहू और चावल को स्वयं सील कर दिया और मामले की कार्रवाई षुरू कर दी है इस पूरे मामले में एसडीएम कंफेड के डीएम को संदेह के घेरे में भी देखते हुए उन्हें लताड भी लगा दी 

यमुनानगर के ऐतिहासिक स्थल कपाल मोचन की धर्मषलाओ में अचानक पडी एसडीएम की रेड से उन में रह रहे लोगों में सनसनी फैल गई और जब एसडीएम ने धर्मषलाओं के बंद पडे कमरों के ताले तोडने का आदेष दिया तो कमरों में पडी गेंहू और चावल को देखकर सबके होष फाकता हो गए क्योंकि कमरे में पडे गेंहू और चावल की बोरिया फर्स से छत को लगी हुई थी और यह सारी गेहंू और चावल कंफेड ओर हेफड के थे एसडीएम ने रेड से पहले मौके पर ही कंफेड के डीएम को भी बुलाकर जब गेंहू और चावल के बोर में पूछा तो पहले तो वह भी अनजान बने रहे लेकिन जब हक्कित सामने आने लगी तो वह स्वयं को बचाते हुए नजर आए ठेकेदारों को बार बार जब फोन करने के बाद भी ठेकेदार वहा नही पहुंचा तो तब एसडीएम ने कमरों के ताले तोडने का आदेष दे दिया एक के बार एक कमरा जिसमें भरी हुई थी गेहंू और चावल उनको सब देखते ही रह जा रहे थे लेकिन कमरों को खोलने का सिलसिला लगातार जारी रहा एक के बाद एक धर्मषाला करके तीन धर्मषलाओं पर एसडीएम ने रेड की और इस काला बजारी की पोल खोल दी दराअस्ल जिन कमरों को धर्मषाला में किराए पर दिया जाता था उनमें यात्रियों के न रह कर उनमें गेंहू और चावल की काला बजारी की जा रही थी यही नही धर्मषाला में जहां गेहंू के भरे हंुए बैग थे तो वही सैकडों बैग ऐसे थे जिन्हें खाली कर फेंक रखा था
 कपाल मोचन की एक के बाद एक धर्मषाला को खंगाला गया और तीन धर्मषालाओं में काला बजारी का सच सामने आने लगा दराअस्ल यह गेंहू और चावल आसपास के इलाके के सरकारी स्कूलों मंे स्पलाई होना था और यह उन तक न पहुंचकर ब्लैक में बेचा जा रहा था लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि कंफेउ के डीएम इस पूरे मामले में हर तरफ सफाई ही देते नजर आए जबकि सबके सामने धर्मषाला में रहने वाले लोगों ने बताया कि यह गेंहू और चावल रात के समय में आता था जबकि सप्लाई सुबह के समय होती थी इस पूरे में मामले में डीएम संदेह के घेरे में आते नजर आ रहे थे और घबराहट के चलते उन्हें बार बार प्यास भी लग रही थी लेकिन खुद को बचाने व ठेकेदार को बचाने की वह बार बार कोषिष करते हुए नजर आ रहे थे जबकि गोदाम कीपर को भी इस मामले में बराबर का हकदार माना जा रहा था एसडीएम ने फिलहाल तीनों धर्मषलाओं में रखे गेंहू और चावल के हजारों बैगों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें सील कर दिया है और इस पूरे में मामले में वह कार्रवाई करने के लिए जा रहे है एसडीएम ने यह भी साफ कर दिया िकइस गेंहू और चावल को चोरी छीपे बेचा जाना था लेकिन सूचना मिलने के बाद अब इस पूरे मामले से पर्दा उठ गया 
गौरतलब है कि गेंहू से लदे हुए छह वाहन पहले जगाधरी के डीएसपी ने बरामद किए थे लेकिन तब भी डीएम ने अपने ठेकेदारेां को बचाने की वकालत की थी और तब भी सारा रिकार्ड ठेकेदार के पास से ही मिला था लेकिन इस बार भी गोदाम की मीमों ठेकेदार के पास ही थी और वह इस पूरे मामले में इलाके से दूरी बनाए रखा जहा तक कि ठेकेदार ने अपना फोन भी बंद कर दिया लेकिन जब बार बार डीएम सफाई देते हुए नजर आए तो एसडीएम ने धर्मषलाओ के कमरे में डब्ल लोक होने को लेकर डीएम को जमकर लताड लगाई औश्र इषरों ही इषारों में उन्हें कसूरवार भी ठहरा दिया 



No comments:

Post a Comment