Monday, 23 January 2012

माइनिग कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला CITY NEWS YNR


 माइनिग कर रहे लोगों ने पुलिस किया  हमला
 यमुनानगर जिले के कस्बा खिजराबाद के ताजेवाला इलाके में अवैध रूप से चल रही माइनिग पर रोक लगाने के लिए गश्त कर रही पुलिस पार्टी पर माइनिग तस्करों ने हमला कर दिया अचानक हुई पत्थर बाजी में एसएचओ घायल हो गए तो वही जवाबी कार्रवई में कई तस्करों के भी चोटे आई है पुलिस की कार्रवई को देख तस्कर वहा से भाग निकले लेकिन पुलिस ने आठ माइनिग तस्करों को काबू कर लिया और उनके कब्जे से दो एक जेसीबी मशीन दो डंफर व कई गाडियों को कब्जे में ले लिया है वही तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक दर्जन के करीब धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया एक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब हरियाणा व उत्त्र प्रदेश की और से माइनिग पर रोक लगाने के लिए दोनों तरफ के प्रशासन जुट गए है और ऐसे में दोनों ही प्रदेशों की और से तस्करों पर काूब पाया जा रहा है जिससे बोखलाहट में आज यमुनानगर के खिजराबाद इलाके में जब पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी तो बौखलाहट मतें आ कर अवैध माइनिग कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया आनन फानन में पुलिस को वहा से भाग कर अपनी जान बचानी पडी लेकिन पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर जब घटना स्थल पर पहुंचरी तो दुबारा से अवैध माइनिग करने वाले तस्करो ंने पुलिस पर पत्थरो ंसे धावा बोल दिया जिससे मौके पर खिजराबाद थाना प्रभरी घायल हो गए पुलिस ने भी तस्करों को काबू करने के लिए बल प्रयोग करते हुए उन्हें काबू करने की कोशिश की काफी मुश्क्त के बाद पुलिस आठ लोगों को काबू कर पाई पत्थर बाजी में जहा पुलिस थाना प्रभारी घायल हो गए तो वही जवाबी कार्रवई में तस्करों को भी चोटों आई फिल्हाल पकडे गए सभी तस्करों को पुलिस ने सीआईए स्टाफ में लाकर उनसे पूछताछ कर इन लोगों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की कोशिश धोखाधडी आन डयूटी पुलिस पर जान लेवा हमले सहित लगभग एक दर्जन के करीब धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है
दो पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में भी पेष किया वही पुलिस ने अवैध माइनिग कर रहे तस्करों के कब्जे से एक जेसीबी मशीन दो डंफर एक सकोरपियों सहित कई वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया पुलिस का कहना है कि घटना के समय कई और भी वाहन व जेसीबी मशीने थी जिन्हें तस्कर वहा से भगा ले जाने में कामयाब रहे फिल्हाल पुलिस की पक डमें आए आठ तस्करों से पुलिस को काफी उम्मीदे है कि इनक ेपीछे कौन कौन लोग है जो अवैध माइनिग के धंधे में जुडे हुए है जिनके बारे में इन लोगो ंसे ख्ुालासा हो सकता है 
बाइट जांच अधिकारी हरबंस लाल

No comments:

Post a Comment