दिला सकूं प्रतिभा को आयाम...
जडोदा स्थित प्राथमिक स्कूल में कराई गई विभान्न प्रतियोगिताएं
प्रतिभा तराशने के लिए समाज सेविका द्वारा गांव-गांव को मुहिम से जोड़ने का लिया संकल्प
। स्कूली स्तर पर बच्चों के बीच विभान्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनकी प्रतिभा को तराशने की एक समाज सेविका द्वारा छेड़ी गई मुहिम अब गांव-गांव पहुंचेगी। बात हुडा सेक्टर- 17 निवासी डा. मानसी अबहोरी द्वारा शुरु की गई एक अनोखी पहल की। डा. मानसी ने बताया कि अब उन्होंने गांव-गांव तक जाकर स्कूली बच्चों के बीच विभान्न प्रतियोगिता का आयोजन कर उनकी प्रतिभा को उच्च स्तर पर पहुंचाने का संकल्प लिया है, जिसका शुभआरभा आज जगाधरी खंड के गांव जड़ौदा स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल से हुआ। जहां पहली से पांचवी कक्षा तक के 150 से अधिक नौनिहालों के बीच नृत्य, गायन, क्वीज, ड्राइंग व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसके माध्यम से बच्चों में भा रतीय संस्कृति, राष्टभायता की भावना पैदा हो सके इसके लिए हर प्रतियोगिता में देश व देश से जुडेÞ इतिहास को दिखाने का प्रयास किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में बच्चों को भारण हत्या पाप है, लड़का-लड़की एक समान आदि समाज में फेली बुराईयों को दूर करेने का प्रयास किया गया। वहीं, प्रतियोगिता में कोई जीत-हार का चयन किए जाने के स्थान पर सबको एक समान डा. मानसी अबहोरी द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गांव-गांव पहुंचेगी ये मुहिम
डा. मानसी अबहोरी ने बताया कि उनका प्रयास है कि 2012 के अंत तक जिला यमुनानगर के छह ब्लॉक रादौर, सदौरा, बिलासपुर, मुस्तफाबाद, जगाधरी व छछरौली के गांव-गांव तक इस मुहिम को पहुंचने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में उनका हर संभव प्रयास रहेगा कि गांव के बच्चों की प्रतिभा को तराशकर उन्हें जिला व राज्य स्तर पर प्रतिभा दिखाने के लिए पलेटफार्म दिला सकूं।
प्रतियोगिता के विजेता बच्चे कार्यक्रम की आयोजक डॉ. मानसी के साथ।
विनोद धीमान
No comments:
Post a Comment