डिग्री लेकर गदगद हुए विद्यार्थी
यमुनानगर। गुरू नानक खालसा कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में 500 ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं को डिग्रियां बांटी गई। इस अवसर पर डीसी अशोक सांगवान ने कहा कि शिक्षा मात्र डिग्रियां प्राप्त करना ही नहीं है। शिक्षा मनुष्य का सर्वांगिण विकास करती है और सच्चे अर्थों में मनुष्य को मानव बनाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत वह बदलते हुए आर्थिक परिदृश्य और बढ़ती प्रतिर्स्पधाओं में कदम रख रहे है। परंतु वह इन चुनोतियों से घबराएं नहीं और कठिन परिश्रम, पूर्ण आत्म विश्वास, कड़ी मेहनत से कार्य करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने तक अपना संघर्ष जारी रखें। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से आहवान् किया कि वह जहां भी जाए वह अपने माता-पिता, गुरूजनों, अपनी संस्था और अपने संस्कारों को हमेशा याद रखें और देश में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करने में सहयोग करने के साथ-साथ दलितोत्थान में अपना योगदान दें। उन्होनें कहा कि आज हमारे देश में लड़कियां भी किसी प्रकार से लड़कों से कम नहीं हैं। वह भी प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं इसलिए छात्राओं को चाहिए कि वह भी मेधावी छात्राओं से प्रेरणा लेते हुए जीवन में अग्रसर हो। कॉलेज प्रबंधक समिति के चेयरमैन सरदार भपेंद्र सिंह जौहर ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन उमंग और उत्साह से भरपूर है क्योंकि प्रत्येक विद्यार्थी आज के दिन की उत्कंठा से प्रतीक्षा करता है वहीं उनके माता-पिता अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं कि उनके बच्चों ने शिक्षा के सफ र को पूरा कर लिया है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह अपने गुरूओं की कुर्बानियों को याद रखते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करें और अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए अच्छे रोजगार अपनाएं। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. विरेंद्र कौर ने कॉलेज की शैक्षिक, खेलकूद, रक्तदान और समाजसेवा के क्षेत्र में उपलब्धियों संबंधी संक्षिप्त रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि कॉलेज के द्वारा विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए भरसक प्रयास किए जाते है जिनके चलते विनीत शर्मा, सुनीता, कविता और अंकुर शर्मा जैसे विद्यार्थियों ने कॉलेज का नाम अंर्तराष्टÑीय स्तर पर रोशन किया है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को सिरोपा, कृपाण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खालसा शिक्षण संस्थाओं के महा निदेशक डॉ. महेंद्र सिंह, वित्त सचिव सुरजीत सिंह, महासचिव गुरशरण सिंह चावला, सरदार हरभजन सिंह अलघ, कॉलेज के प्राध्यापक तथा भरी संख्या में उपाधियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।