शब्दों का जाल चला रहे फास
भले भाले लोगों को फांस रहे हैं तांत्रिक
जादू-टोने के नाम पर ऐंठते हैं मोटे पैसे
विनोद धीमान

मजेदार बात यह है कि हर तांत्रिक अपने विज्ञापनों और होड़िग में फ्री सेवा का दावा करता है। फीस नहीं, ईनाम लूंगा, फ्री सेवा, फ्री सेवा, कहकर शब्दों के जाल में परेशान व्यक्ति को अपनी तरफ खिंचा जाता है और जब यह तांत्रिकों के पास पहुंचता है तो फिर शुरूआत में छोटी-मोटी फीस लेने के बाद उसे तरह-तरह से डराकर काली कमाई की दुनिया में फांस लिया जाता है।
समाधान का दावा
झूठ व लालच की बुनियाद पर खड़े तंत्र-मंत्र के लिए संसार में ये तांत्रिक अपने गौरख धंधे को चमका काली कमाई के लिए सरकारी नौकारी, कारोबार, पति-पत्नी में अनबन, विदेश यात्रा में रुकावट, संतान प्राप्ति या संतान पैदा होकर मर जाना, दुश्मन व सौतन से छुटकारा, घर में खून के छिंटे आना, खिलाया-पिलाया, जादू- टोना, मनचाहा वशीकरण यानी किसी को भी वश में करना, बीमारी में दवा का न लगना, कोर्ट-कचहरी के मामले, ड़रावने सपने आना, कपडें कटना, लव मैरिज, प्यार में धोखा, फसल को नुकसान पहुंचना जैसी कई समस्याओं का चुटकियों में हल करने का दावा करते हं। दूसरों की परेशानी हल हो न हो लेकिन तांत्रिक जेबें भरकर अपनी समस्या जरूर हल कर लेते हैं। हालांकि शहर से इस प्रकार के किसी तांत्रिक का प्रचार नहीं हो रहा, लेकिन पड़ोसी जिले के कुछ तांत्रिक जिले में पर्चें बांटकर इसी प्रकार का प्रचार कर रहे हैं।
बॉक्स
ऐसे तांत्रिकों के खिलाफ प्रशासन भी आंखें बंद करके बैठा है जिस विभाग को इसके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए वह भी अपनी जिम्मेदारी से या तो मुंह मोड़ता है या फिर शिकायत मिलने की बात करता है। ऐसे में शिकायत कर्ता न मिलने के चलते विभाग तो अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है परंतु कहीं न कहीं ये तांत्रिक लोगों को गुमराह कर अपनी जेबें भरने पर लगे हैं। ऐसे में प्रशासन को भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए या तो लोगों को जागरूक करना चाहिए या फिर तांत्रिकों पर लगाम कसनी चाहिए।
जागरूक होने की जरूरत


लक्ष्मी नगर निवासी पुनीत कुमार का कहना है कि ऐसे लोग पहले तो किसी न किसी जरिए से आदमी को अपने चुंगल में लेते हैं और बाद में उससे लूट खसोट की नीति अपनाते हैं। साइंस के जरिए कुछ चमत्कार दिखाकर लोगों को भरमित कर उनसे गलत कार्य करा अपनी जेबों को भरते हैं परंतु परेशान आदमी का कोई भला नहीं करते इसलिए हमें खुद जागरूक होकर ऐसे लोगों से बचना चाहिए।
No comments:
Post a Comment