Sunday, 5 October 2014

गैर जाट सरकार को अगर लाना है तो दे बसपा को वोट मायावती CITY NEWS YNR



गैर जाट सरकार को अगर लाना है तो दे बसपा को वोट मायावती 

मैने हरियाणा में मुख्यामंत्री के रूप में दिया है मजबूत व इमानदार बह्रमण


हरियाणा में बसपा पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज तुफानी दौरे कर पार्टी में पूर्ण रूप से जान फूक दी करनाल के बाद यमुनानगर पहुंची मायावती के हजारों समर्थकों ने मायवती का स्वागत किया तो वही मायावती ने हरियाणा के मुख्यामंत्री के दावेदार  अरविंद शर्मा के हक में वोट मांगते हुए कहा कि अरविंद को जीता कर सरकार बना दोगे तो एक तो गैर जाट मुख्यामंत्री हरियाणा को मिलेगा तो वही दूसरा प्रदेश में विकास कार्याे में भी तेजी होगी 


बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती आज हरियाणा के दौरे पर थी मायावती पहले करनाल और बाद में यमुनानगर पहुंची दोनों ही सीटो पर आज मायावती ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और हालाकि मायावती ने इस बार जाती कार्ड खेल कर राजनीति का नक्शा बदलने की बात कही है तो वही मायावती ने यमुनानगर में पहुंचने के बाद अपने हजारो समर्थकों को देखकर गदगद हुई और उनका कार्याकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा ही जोश वह 15 अक्तुबर को देखना चाहती है जब उनके पक्ष में इसी प्रकार लोग वोट डालेंगे और इस बार बहुजन सामज पार्टी हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी मायावती ने बताया कि उन्होंने इस बार गैर जाट को मुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने लाया गया है मायावती के अनुसार यमुनानगर में भले ही कई बार ब्रहमण उम्मीदवार के रूप में कई नेता आए हो लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने तो यमुनानगर से मुख्यामंत्री का उम्मीदवार के रूप में आपके सामने लाकर खडा कर दिया है और ऐसे में मायावती ने इलाके के सभी बह्रमणों को भी अहवान किया है कि सभी एक जुट होकर अरविंद शर्मा को वोट डाल कर उन्हें कामयाब बनाए 


मायावती ने न केवल बह्रमण बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगो को भी एकजुट होकर कहा कि सभी एक हो जाओ ताकि इस बार गैर जाट सरकार बन सके उन्होंने कहा  िकवह जाट के खिलाफ नही है लेकिन वह ऐसे उम्मीदवार को जनता के बीच लाना चाहती है जो आम आदमी के रूप में रह कर जनता की सेवा करे मायावती ने कहा कि उनके राज में उत्तर प्रदेश में कभी भी गुंडागर्दी नही हुई और न ही कभी जात पात पर विवाद लेकिन समाजवादी पार्टी के आते ही उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी तो हुई ही है साथ ही जातपात के नाम पर दंगे भी हुए है लेकिन वह हरियाणा में साफ सुथरी सरकार देखना चाहती है इस लिए उन्होंने अरविंद को आपके बीच इस लिए खडा किया है कि ऐसा इमानदार आदमी जनता की सेवा कर सके और पूरे हरियाणा का एक सामान विकास हो जबकि अरविंद शर्मा ने जनता का धन्यावाद करते हुए कहा कि हरियाणा में विकास के नाम पर कोई भेदभाव नही होगा और न ही प्रदेश में भ्रष्टाचार होगा जबकि नौकरी के नाम पर भी किसी को अनदेखा नही किया जाएगा ऐसे में अरविंद शर्मा ने अपने साथ साथ प्रदेश में बहुजन सामज पार्टी को जीत दिलाने के लिए जनता से अहवान किया और कहा  िकवह जो भी वादा जनता से करेंगे उसे हर हाल में पूरा करना ही होगा खासतौर पर अरविंद ने बोला कि यमुनानगर का ज्यादातर इलाका यमुना से स्टटा हुआ है और हर साल न जाने कितने किसानो की सैकडो एकड भूमि यमुना नदी अपने में निगल जाती है और ऐसे में किसानों को बाढ का कभी कोई नुकसान न हो इसके लिए यमुना की सफाई तो की ही जाएगी साथ ही यमुना नदी के किनारों को पक्का कर यमुना नदी का पानी नदी से बाहर आने से भी रोका जाएगा तो वही डा अरविंद ने कहा कि जिले में माइनिक से जुडे हुए हजारो ंलोग है जोकि माइनिग के रूकने से बेरोजगार हो गए है सरकार बनते ही सबसे पहले माइनिग को खोलने का काम किया जाएगा ताकि हर हाथ को काम तो मिले ही साथ ही इलाके के लोग बेरोजगारी से दूर होकर अपने अपने रोजगार में जुट जाए 






Wednesday, 1 October 2014

चोरी की बिजली से किया जा रहा है चुनाव प्रचार CITY NEWS YNR


  चोरी की बिजली से किया जा रहा है चुनाव प्रचार 
 आचार सहिंता का उलंघन, बिजली विभाग ने कही  कार्रावाई की बात  

चुनाव है और पार्टिया भी अपने प्रचार में जुट गई है लेकिन ऐसे में यहा कुछ पार्टिया आचार सहिंता का उलंघन कर रही है तो वही यमुनानगर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने न केवल एक पीर की मजार पर जाकर लोगो को संबोधित किया बल्कि वहा पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए बिजली की तारो को खंभे से सीधे लगाकर बिजली चोरी कर लाउड स्पीकर चलाया और साथ ही बिजली से लाइटो को भी जलाकर वहा रौशनी कर दी गई

चुनावों के नजदीक आते ही सभी पार्टियों के नेता देर रात तक लोगो को लुभाने के लिए रात रात भर उनसे मिलकर वोटों को अपनी और खिंचने का काम कर रहे है लेकिन ऐसे में रात को होने वाली जनसभाओं ने नेता बिजली विभाग को जमकर चूना लगा रहे है जिसका जीता जागता सबूत रात को ही यमुनानगर में उस समय देखने को मिला यहा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एक तो पीर की मजार की जगह पर लोगो को संबोधित कर रहे थे तो वही दूसरी तरफ वहा पर चल रहे प्रोगराम के लिए बिजली की जमकर चोरी की जा रही थी लंबे समय तक जनसभा चली और लोगो ने भी नेता जी के भाषण को सुना लेकिन किसी ने इस चोरी की बिजली के बारे में नही कहा जबकि नेता जी लोगो की भीड को देख काफी खुश हो  रहे थे लेकिन जब मीडिया की नजर नेता जी के भाषण को पूर्ण रूप से चलाने के लिए बिजली की तार पर पडी तो देखा कि बिजली को बिजली के खंभे से सीधे तार को जोड कर वहा का कार्याकम्र चलाया जा रहा था भाषण समाप्त होते ही जब भाजपा के उम्मीदवार से बिजली चोरी के बारे में पूछा तो पहले नेता जी बात को टालते हुए नजर आए लेकिन जब स्पस्ट रूप से बिजली के लगी हुई तार के बारे में बात की तो नेता जी ने गल्ती मानते हुए आगे बढ गए 
इस संबंध में बिजली विभाग से बात की तो उन्होंने तो कार्रावाई की बात की ही साथ ही जब निर्वाचन अधिकारी से बात की तो उन्होंने भी साफ तौर पर कह दिया जिस ने भी ऐसा काम किया हेागा उसके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी लेकिन कार्रावाई की बात तो कह कर हर बार पल्ला झाड दिया जाता है लेकिन ऐसा ही काम अगर आम जनता ने किया होता तो अधिकारी तुरंत कार्रावाई कर देते लेकिन यहा तो अब देखने वाली बात यही होगी कि क्या नेता के खिलाफ कोई कार्रावई होती है या फिर यहा भी पल्ला झाडने वाली बात ही है



 


Sunday, 28 September 2014

झगडा न करने जाने पर दोस्त को चाकू से गोद कर मार डाला CITY NEWS YNR


झगडा  न करने जाने पर दोस्त को चाकू से गोद कर मार डाला 

यमुनानगर एक दोस्त जोकि लडाई झगडे से कोसो दूर था और वह लोगो से नजायज झगडा करना भी पसंद नही करता था उसी के दोस्तो ने ही उसकी हत्या भी उसकी बुझ दिली के चलते कर दी दरास्ल राम लीला देखते समय मृत्क के दोस्तों का किसी के साथ झगडा हो गया लेकिन जब उनके झमेले में मृत्क नही पडा तो दोस्तो ंने उसे गले लगाने के बाद उसकी चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच आरंभ कर दी है मामला यमुनानगर के जगाधरी स्थित अशोक विहार का है

यमुनानगर के जगाधरी स्थित अशोक विहार कालोनी निवासी मनीष लडाई झगडा पसंद नही करता था जबकि उसके दोस्त इलाके में नाम चमकाने के चक्कर में आए दिन लोगो से विवाद करते रहते थे देर रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जगाधरी झंडा चैंक पर चल रही राम लीला में सोनू मनीष रिंका व राहुल चारो की किसी के साथ विवाद हो गया तो चारों उसके युवक रामलीला में किसी के साथ उल्झने के बाद झंडा चैक के समीप रह रहे मनीष जेाकि इन चारो का दोस्त था उसके घर चले गए और मनीष को भी अपने साथ लडाई में जाने के लिए कहने लगे लेकिन मनीष ने साफ कर दिया  िकवह बिना वजह किसी के साथ नही झगड सकता और न ही उसे लोगो से उलझना पसंद है चारो ने जब मनीष को अपने साथ ले जाने में असमर्थ रहे तो उन्होंने मनीष को अलविदा कह कर जब उसके गले लगे तो चारो ने ताबड तोड चाकूओ से मनीष को बूरी तरहा से गोद डाला मनीष कुछ समझ भी नही पाया कि उसका जिस्म चाकूओ से छलनी कर चारो मौके से फरार हो गए लेकिन जब तक मनीष का भाई घर के बाहर पहुंचा उससे पहले ही मनीष ने दम तोड दिया 

मनीष को खून से लथपथ देख उसके परिजन रात को ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे यहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया तो वही सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और आज सुबह घटना स्थत का दौरा करने के बाद फोरेसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया फिल्हाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सोनू मनीष रिंका व राहुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया तो वही पुलिस का कहना है कि चारो आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए है और उनकी तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमो का गठन करने के बाद उनकी तलाश के लिए कई जगह छापेमारी भी शुरू कर दी है पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द चारो आरोपी स्लाखाों के पीछे होंगे 

 

Saturday, 27 September 2014

यमुनानगर में नामाकन भरने का आज आखरी दिन CITY NEWS YNR


  यमुनानगर में नामाकन भरने का आज आखरी दिन 

  सैकडो समर्थक अपने अपने उम्मीदवार के नामांकन भरने के लिए पहुंचे

यमुनानगर में आज नामाकन भरने का आज आखरी दिन था और ऐसे में आज चुनाव लडने के इच्छुक व्यक्ति अपना अपना नामाकन भरने के लिए पहुंचे लेकिन एक तरफ यहा आज सैकडो समर्थक अपने अपने उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए पहुंचे तो वही एक उम्मीदवार ऐसा था जो पुलिस के घेरे में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में ही उसने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामाकन भरा बता दे कि यह नेता हत्या व हत्या के प्रयास सहित सात मामलो में आरोपी है और कोर्ट के आदेश पर ही यह आज अपना नामाकन दाखिल करने के लिए आया था

चुनावों में महज कुछ ही दिन बचे है और आज नामाकन का आखरी दिन था और ऐसे में आज वह लोग अपना अपना नामाकन दाखिल करने के लिए निर्वाचन आयोग के कार्यालय में पहुंचा जिसने चुनाव में हिस्सा लेना था और ऐसे में यमुनानगर के लघु सचिवालय में लगी लोगो के भीड यहा अपने अपने समर्थकों के साथ नोमिनेशन दाखिल करने के लिए आ रही थी तो वही इस भीड में एक चेहरा ऐसा था जो भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यहा पहुंचा और उसने भी अपना नामाकन दाखिल कर दिया गौरतलब है कि मोहित उर्फ इशू नामक आरोपी जोकि कुछ दिन पहले यमुनानगर में एक घर में घुस कर गोली चलाने का आरोपी था तो वही उसने अंबाला के बराडा में भी एक हत्या के मामले में आरोपी है वह भी कोर्ट के आदेश पर आज यमुनानगर में पहुंचा यहा उसने निर्वाचन आयोग के कार्यालय में अपना नामाकन दाखिल कर दिया हालाकि इस मौके पर पुलिस को काफी सतर्क रहना पडा और भारी पुलिस बल के साथ वह लघु सचिवालय में आया भी और उसने पुलिस की मौजूदगी में ही अपना नामकन दाखिल भी कर दिया

नामाकन दाखिल करने के बाद मोहित ने बातचीत के दौरान बताया कि उसे पुलिस ने एक मामले में उठा लिया था और अब वह कोर्ट के आदेश से जेल से ही नामाकन दाखिल करने के लिए यहा पहुंचा था उसने बताया  िकवह जेल में ही बैठकर चुनाव लडेगा और रादौर विधानसभा से चुनाव लड रहा है और वह अपने साथियों के साथ इस चुनाव में विजय भी हांसिल करेगा और इसकी अपील भी वह मीडिया के माध्य से ही कर रहा है जबकि दूसरी तरफ लोगो की भारी भरकम भीड आज अपने अपने उम्मीदवार का नामाकन दाखिल करने के लिए पहुंच रही थी लेकिन पुलिस की गाडी में बैठते समय मोहित का कहना था कि वह चुनाव जीतेगा और उसकी आवाज के बाद ही उसके साथियों ने जीत के लिए जमकर नारेबाजी भी कर दी जबकि नामाकन दाखिल करने के बाद आरोपी मोहित को दुबारा से जेल भेज दिया गया है गौरतलब है कि ऐसा पहले बिहार में तो सुनने को मिलता था लेकिन अब छुट भैया नेताओं से लेकर बडे बडे नेता भी जेल में बैठकर चुनाव लडने की बात कह रहे है




Friday, 26 September 2014

कांग्रेस के तंबू बंबू सब उखड जाएंगे, मिनाक्षी लिखी CITY NEWS YNR


कांग्रेस के तंबू बंबू सब उखड जाएंगे, मिनाक्षी लिखी 
      
      चौटाला  की जेल से शप्त लेने की बात पर जरूर चुटकी ली 


यमुनानगर में नामाकन भरने के बाद ही अब चुनावी मैदान में हलचल होनी शुरू हो गई है पार्टी के परचार के लिए बडे बडे दिग्गज तो अभी प्रचार के लिए मैदान में उतरने वाले है लेकिन उससे पहले का नजारा भी देखते ही बन रहा है आज इस कडी में यमुनानगर में बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मिनाक्षी लिखी यमुनानगर के बिलासुपर पहुंची यहा उसने भाजपा के पक्ष में वोट मांगे तो वही उन्होंन कांगेस व इनेलों को आढे लेूते हुए चैटाला की जेल से शप्त लेने की बात पर जरूर चुटकी ली 

शनिवार को नामाकन का आखरी दिन है और ऐसे में आज कई दिग्गज अपने अपने प्रत्याक्षियों के चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे थे इस कडी में आज यमुनानगर के साढौरा से बीजेपी के प्रत्याक्षी बलवंत सिंह के प्रचार के लिए भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मिनाक्षी लिखी बिलासुपर पहुंची यहा उन्होंने मंच से कांगेस व इनेलों पर जमकर भडास निकाली मंच से बोलने के बाद मिनाक्षी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है और वह है विकास क्योंकि यही कह कर मोदी भी मैदान में उतरे थे हालाकि चले तो वह अकेले थे लेकिन कारवा बन गया और अब यही सब कुछ लेकर भाजपा हरियाणा के मैदान में उतरी है और ऐेसे में भाजपा प्रदेश में अपने दम पर सरकार बनाएंगी जबकि मुख्यामंत्री के नाम पर जवाब मोदी के पाले में फेंक दिया वही चैटाला के जेल से मुख्यामंत्री की शप्त लेने के मामले में मिनाक्षी ने ऐसी चुटकी ली कि यह कह दिया कि उसे तो ज्यादा तवजौ देने की जरूरत ही नही क्योंकि यहा से वह शप्त लेने की बात कह रहा है वह पब्लिक जातनी है 

मिनाक्षी ने चैटाला पर तो चुटकी ली ही लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस पर भी प्रहार करने से गुरेज नही किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष ही उन्हें छोडकर जा रहा है तो ऐसे में कांग्रेस के तंबू बंबू सब कुछ अपने आप ही उखड जाएंगे और ऐसे में भाजपा इस बार उबर कर सामने आएगी और प्रदेश में अपने बल बूते पर सरकार बनाकर एक इतिहास रचेगी उन्होंने यह भी माना कि इन विधानसभा को वह यु़द्व नही बलिक धर्म युद्व मान रही है और उसी के चलते पार्टी को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी भी हरियाणा में शिरकत करेंगे







Thursday, 25 September 2014

कांग्रेस की टिक्ट वितरण होते ही कांग्रेस में भी बगावत CITY NEWS YNR


कांग्रेस की टिक्ट वितरण होते ही कांग्रेस में भी बगावत 

      जिन लोगो को टिक्ट दिया है वह बाहरी नेता 

कांग्रेस की टिक्ट वितरण होते ही कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है ऐसे में जगाधरी विधानसभा से दो दो टिक्ट के दावेदार पार्टी को अलविधा कर आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने के लिए जा रहे है हालाकि जगाधरी से दोनों ही उम्मीदवार मुख्यामंत्री के काफी करीबी तो थे ही लेकिन पार्टी को छोडने में भी उन्हें काफी दुख हो रहा है लेकिन जनता के बीच अपने आप को कायम रखने के लिए दोनो ही बागी होकर आजाद चुनाव लडने की घोषणा कर रहे है

विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस ने भले ही उम्मीदवारों की टिक्टो को देरी से बांटा हो लेकिन टिक्ट वितरण होते ही नेता बागी होने लग गए है ऐसे में उम्मीदवारो ंने अब आजाउ उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने की ठान ली है एक तरफ तो अंबाला से कांग्रेस के ओबर्जवर अर्जुन सिंह ने देर रात अपने समर्थको को इक्टठा करने के बाद आजाद रूप से चुनाव लडने का मन तो बनाया ही था लेकिन आज सुबह होते ही पीसीसी कमेटी के मैंबर चै जाकिर हुसैन ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया ऐसे में कांग्रेस से बागी हुए दोनो नेता कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगा रहे है और इनकी माने तो पार्टी ने जिन लोगो को टिक्ट दिया है वह बाहरी नेता है और इन्होंने चुनाव प्रचार से पहले ही अपना काम शुरू कर दिया था और मुख्यामंत्री के कहने पर उन्होने दिन रात एक कर मेहनत की थी लेकिन उसका सिला इन्हें इस प्रकार मिला है

हालाकि अर्जुन सिंह दोहरे मन से कांग्रेस को अलविदा कह रहे है क्योंकि एक तरफ तो वह कह रहे है कि अगर पार्टी उन्हें टिक्ट देता है तो वह दो दिन तक उस पर विचार करेंगे जबकि दूसरी तरफ आजाद उम्मीदवार के रूप में वह चुनाव लडने की बात भी कह रहे है लेकिन पीसीसी कमेटी के मैंबर चै जाकिर हुसैन की माने तो उन्हें कांग्रेस से काफी धक्का लगा है क्योंकि उन्होने बिना किसी भेदभाव के पार्टी की सेवा की और इस बार उनहें अनुमान था कि पार्टी उन्हें टिक्ट देगी लेकिन बाहरी कैडिडेट का नाम आते ही उनका पार्टी से विश्वास उठ गया है और वह पार्टी को अलविदा कर आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडेंगे




Tuesday, 23 September 2014

मासूम बच्ची को बनाया हवस का शिकार CITY NEWS YNR


       मासूम बच्ची को  बनाया हवस का शिकार 

यमुनानगर में जगाधरी स्थित मुखर्जी पार्क कालोनी 
में एक चार साल की मासूम बच्ची को उसी के पडोस में रहने वाले एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए उसको उठाकर सुनसान जगह पर ले गया यहा मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद आरोपी फरार हो गया गंभीर हालत में युवती परिजनो ंको मिली और मामला पुलिस तक पहुंच गया यहा पुलिस ने मेडिकल करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

यमुनानगर के जगाधरी स्थित मुखर्जी पार्क कालोनी में रहने वाले अमरजीत नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके पडोस में रहने वाले एक युवक ने उसकी चार साल की बच्ची को घर से उठाकर अमर विहार कालोनी में ले गया यहा उसने मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला और स्वयं मौके से फरार हो गया गंभीर हालत व नग्न हालत में मासूम जब किसी लेबर के व्यक्ति ने देखी तो उसने मासूम को पहचान कर अमरजीत को इस मामले में बताया जबकि अमरजीत पहले से ही अपनी मासूम बच्ची को ढूंढ रहा था क्योंकि उसकी बेटी घर के बाहर ही थी कि अचानक व लापता हो गई थी अमरजीत जब मौके पर पहुंचा तो लडकी के हालात को देख उसके पांव तले से जमीन निकल गई और वह गंभीर हालत में लडकी को घर लेकर पहुंचा लेकिन मासूम बच्ची अपने पडोस में रहने वाले युवक का नाम ले रही थी जोकि उनके घर के पास एक फैक्टरी में काम करता था

पीडिता के पिता ने इस मामले में कालोनी के लोगो से बात की तो वह सब उसके साथ उस फैक्टरी में चले गए यहा आरोपी काम करता था मासूम बच्ची को अल्ग अल्ग उन लोगो से मिलवाया जो इस फैक्टरी में काम करते थे लेकिन मासूम ने उसी आरोपी को मौके पर ही पहचान लिया लोगो की भीड को गुस्से में देख आरोपी मौका पाते ही फरार होने में कामयाब हो गया वही सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लडकी को अपने साथ लेकर सिविल अस्पताल जगाधरी पहुंची यहा लडकी का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है 





Sunday, 21 September 2014

छछरौली बालकुंज में पर एक बार फिर उठे सवाल CITY NEWS YNR


   छछरौली बालकुंज में पर एक बार फिर उठे सवाल 
किसी ने 1098 पर काल कर बालकुंज का सारा मामला उजागर कर दिया


रोहतक के बाद यमुनानगर का बालकुंज पहले भी विवादो के घेरे में रहा है ऐसे में यमुनानगर के छछरौली बालकुंज में पर एक बार फिर से स्वाल उठ खडे हुए और इस बार भी संगीन आरोपों में बालकुंज संदेह के घेरे में है दराअस्ल बालकुंज में रहने वाली एक लडकी के गर्भवती होने का मामला सामने आया है हालाकि इस पर बालकुंज ने तो चुप्पी साध ली थी लेकिन किसी बच्चे ने 1098 पर काल कर बालकुंज का सारा मामला उजागर कर दिया 

रोहतक के बाद यमुनानगर के छछरौली बालकुंज पर कई स्वाल उठ खडे हुए थे जबकि रोहतक के अपना घर पर तो कार्रावाई भी हुई लेकिन बालकुंज में तबादले तो कर दिए लेकिन किसी प्रकार का कोई मामला उठने नही दिया शायद तभी इस बार भी बालकुंज पर संगीन आरोप लग रहे है दराअस्ल छछरौली बालकुंज में एक लडकी के गर्भवती होने का मामला सामने आया है और वह भी चार माह से लडकी गर्भवती थी लेकिन किसी ने भी उसकी और ध्यान नही दिया लेकिन अब जब मामला सब के सामने आ गया तो आनन फानन में लडकी को पंचकूला के शिशूग्रह में भेज दिया और मामले को दबाने का पूरा प्रयास जारी रहा 12 सितंबर को अमरावती नामक लडकी को जब पंचकूला भेजा गया तो बालकुंज में कई प्रकार की बाते तो होने लग गई लेकिन किसी ने भी इस आवाज को बाहर नही आने दिया लेकिन देर रात किसी बालकुंज के बच्चे ने ही 1098 नंबर पर फोन कर अमरावति के बारे मे सूचित कर दिया कि बालकुंज में बचपन से रहने वाली अमरावती चार माह की गर्भवति थी और उसे पंचकूला भेज दिया है

1098 पर जब फोन कर किसी ने बात की तो अपना नाम भी उसने गुप्त रखा ताकि बालकुंज के अधिकारी उसे बाद में प्रताडित न करे तो वही दूसरी तरफ चाइल्ड हैल्प लाइन की निर्देशका अंजू बाजपाई को जब इस मामले की भनक लगी तो वह भी बालकुंज पहुंची जिन्होंने इतना तो बता दिया कि अमरावती नामक एक लडकी चार माह के गर्भ से थी और उसी की जांच के लिए वह यहा आई है लेकिन कार्रावाई के नाम पर उन्होंने भी यह कह कर पल्ला झाड लिया कि अभी वह अमरावती की फाइल को पढंेगी और बाद में ही सब कुछ साफ साफ बता पांएगी जबकि इस पूरे मामले में बालकुज के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है बालकुंज के अधिकारी तो बस इतना कह रहे है कि उन्हें किसी को कुछ भी बताने की आज्ञा नही है और ऐसे में बालकुंज पर कई स्वाल उठ रहे है कि बचपन में ही बालकुंज में आई थी और अब वह 18 साल की हो गई है लेकिन साथ ही बालकुंज के लोग कह रहे है कि उसे काम पर लगा दिया है और वह काम पर गई है जबकि उसे पंचकूला में भेज दिया है हैरानी की बात तो यह है  िकइस पूरे मामले में जानकारी तो पूरे प्रशासन को है लेकिन इस मामले में अभी तक किसी ने भी पुलिस कार्रावाई करवाना उचित नही समझा जबकि अमरावती के पेट में एक नन्ही जान पलनी शुरू हो गई है एक तरफ तो जो बालकुंज में बैठे है वह बात करने के लिए तैयार नही है लेकिन जब दूसरी तरफ सीडब्ल्यूडी सतपाल कौर के फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिफ नही समझा जबकि उन्हें यह तो मालूम था कि मीडिया उन्हें बराबर फोन से संपर्क कर रही है










नहर में दो शव मिलने से सनसनी CITY NEWS YNR



                         नहर में दो शव मिलने से सनसनी
         एक छात्र के शव के साथ साथ एक अधेड उम्र के व्यक्ति का शव 

यमुनानगर के थाना बूडिया में एक साथ दो दो शव नहर में मिलने से सनसनी फैल गई हालाकि दोनो अल्ग अल्ग थे लेकिन दोनो शवो को देख एक बार तो पुलिस भी सकते में आ गई थी दराअस्ल देर रात से लापता एक छात्र के शव के साथ साथ एक अधेड उम्र के व्यक्ति का शव पुलिस को मिले थे फिल्हाल पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज कार्रावाई आरंभ कर दी है

यमुनानगर के थाना बूडिया के अर्तगत आने वाला गांव दडवा की रहने वाली नीलम नामक एक छात्रा जोकि बीकाम की सैकिंड इयर की छात्र थी वह देर रात अचानक घर से लापता हो गई नीलम के बिस्तर पर न होने से जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने तुरंत घर का कोना कोना देखने के बाद गांव में भी उसे ढूंढने शुरू कर दिया लेकिन नीलम का कही अता पता नही चला जबकि गांव के चैकीदार के अनुसार नीलम नहर की तरफ गई थी पर परिजन इस बात से अंजान अपनी बेटी को इधर उधर ढूढते रहे लेकिन नीलम का कही अता पता नही चला लेकिन जब नहर में से रेता निकाल रहे लोगो से नीलम के परिजनो ने बात की तो उन्होने बताया कि नहर में किसी के कूदने का आवाज तो उन्हें जरूर आई थी लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हेांने किसी को नही देखा इस पर नीलम के परिजनों ने थाना बूडिया में भी नीलम के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करा दी सूचना मिलने पर पुलिस ने भी नीलम को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नीलम का कही अता पता नही चला 

नीलम के लापता होने पर जब परिजनों के अनुसार पुलिस उस जगह पर नीलम को ढूंढने के लिए निकली तो नीलम की जगह पुलिस के हाथ एक अधेड उम्र के व्यक्ति का शव पुलिस के हाथ लग गया जिसको देख पुलिस का माथा तो ठनक गया लेकिन उसके बाद भी पुलिस नीलम को ढूंढने में लगी रही पुलिस ने अधेड उम्र के व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर अभी उसे सिविल अस्पताल ही पहुंची थी कि तभी नीलम के शव का भी पुलिस को पता लगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नीलम के शव को भी कब्जे में ले लिया हालाकि नीलम नहर में कैसी पहुंची इसके बारे में पुलिस जांच तो कर रही है लेकिन पहले जब दोनो शवो को एक साथ जोड कर देखा जा रहा था पर नहर से बाहर लाने के बाद यह पता चला कि दोनो अल्ग अल्ग शव है फिल्हाल पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और अपनी कार्रावाई आरंभ कर दी है




Saturday, 20 September 2014

मासूम को जीजा दुआरा बेचने की कोशिस CITY NEWS YNR



               मासूम को जीजा दुआरा बेचने की कोशिस  


              चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 पर फोन कर अपने को बच्या 

एक मासूम को पश्चिम बंगाल से लाया तो रिश्तेदारी में गया था पर उसका जीजा ही उसे बेचने के लिए उसका सौदा करने लग गया हालाकि उसकी दो शर्ते तो यह थी कि एक तो वह उसको एक औलाद पैदा करके दे क्योंकि मासूम की बहन की कोई औलाद नही थी दूसरा अगर वह ऐसा नही करती तो वह उसे पचास हजार रू में बेच देेगा लेकिन जब हैवानियत सामने आने लगी तो मासूम का पढा लिखा काम आया और उसने इस मामले में चाइल्ड हैल्प लाइन पर फोन कर अपने जीजा पर कार्रावाई की मांग की

पश्चिम बंगाल की 14 साल  की मासूम दो साल पहले अपने प्रदेश से दिल्ली आई अपनी मौसी के लडकी के साथ आई थी जबकि उसका जीजा प्रमोद उसे लाया तो इस लिए था कि वह उसे कुछ दिन अपने पास रखेगा और बाद में बंगाल वापिस भेज देगा लेकिन दिल्ली आने के बाद प्रमोद अपनी बीवी और अपनी साली को लेकर हरियाण आ गया यहा आने पर पहले तो वह अन्य जिलो में रहा लेकिन बाद में पहुंचा तो वह यमुनानगर के साढौरा में लेकिन इस मासूम को बताया  िकवह लोग अंबाला जिले में रहते है ऐसे में मासूम को यहा आए भी काफी समय हो गया लेकिन उसे घर से बाहर नही आने दिया जा रहा था पीडिता के अनुसार प्रमोद के कोई औलाद नही है और वह उसके साथ जब्रदस्ती करना चाहता था लेकिन वह प्रमोद को भांप गई थी और वह उसका विरोध करती रही जबकि यह बात उसकी बहन भी जानती थी लेकिन कुछ दिन पहले प्रमोद ने यहा रहता था वहा से कमरा खाली करने के बहाने वह मासूम को एक बस्ती में ले आया यहा आकर उसने उसके साथ जब्रन संबंध बना डाले मासूम ने विरोध भी किया लेकिन प्रमोद ने उसकी एक नही सुनी और यही कहता रहा कि उसकी बहन तो औलाद पैदा नही कर सकती लेकिन वह उससे एक बच्चा जरूर पैदा करेगा जब्रदाती करने के बाद जब प्रमोद बस्ती से बाहर गया तो मासूम ने मौका पाते ही 1098 पर फोन कर आप बीती सुना डाली और इस सूचना के मिलते ही चाइल्ड हैल्प लाइन की एक टीम साढौरा के लिए रवाना हो गई लेकिन मासूम बस्ती का सही पता नही बता पाई इसके लिए टीम को काफी मुशक्कत करनी पडी और कडी मेहनत के बाद टीम लडकी के पास पहुंच गई 
मासूम ने जो चाइल्ड हैल्प लाइन को बताया उसमें तो उसने साफ साफ अपने जीजा पर आरोप लगाए है  िकवह उसके साथ जब्रन संबंध बनाना चाहता था और उससे एक बच्चा चाहता था जबकि साथ ह ीवह उसको पचास हजार रू में बेचने की फिराक में भी था चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम ने मौके पर ही लडकी के ब्यान लेने के बाद उसे बालकुंज छछरौली भेज दिया और लडकी के परिजन आने के बाद उसका मेडिकल करवाया जाएगा जबकि उसके जीजा प्रमोद को अभी बाहर न जाने की सलाह दे दी है परिजन आने के बाद ही आगे की कार्रावाई की जाएगी जबकि प्रमोद का कहना है कि उस पर लगे आरोप बेबुनियाद है उसका कहना है कि लडकी अपने घर जाना चाहती थी और उसके पास अभी पैसे नही थे  िकवह उसे घर भेज से जबकि बच्चे के मामले में उसने साफ कर दिया कि उसने यह कहा था कि जब उसके मां बाप उसकी शादी करेंगे तो जो बच्चा उसके पैदा होगा वह उसे गोद ले लेगा लेकिन अब आरोपी कुछ भी कहे लेकिन मासूम बच्ची का थोडा बहुत पढा लिखा काम जरूर आ गया जिससे मासूम बच्ची एक बार तो इस दरिंदे की हवस का शिकार जरूर बन गई लेकिन अपना सौदा होते होते उसने स्वयं ही बचा लिया