Thursday, 25 September 2014

कांग्रेस की टिक्ट वितरण होते ही कांग्रेस में भी बगावत CITY NEWS YNR


कांग्रेस की टिक्ट वितरण होते ही कांग्रेस में भी बगावत 

      जिन लोगो को टिक्ट दिया है वह बाहरी नेता 

कांग्रेस की टिक्ट वितरण होते ही कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है ऐसे में जगाधरी विधानसभा से दो दो टिक्ट के दावेदार पार्टी को अलविधा कर आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने के लिए जा रहे है हालाकि जगाधरी से दोनों ही उम्मीदवार मुख्यामंत्री के काफी करीबी तो थे ही लेकिन पार्टी को छोडने में भी उन्हें काफी दुख हो रहा है लेकिन जनता के बीच अपने आप को कायम रखने के लिए दोनो ही बागी होकर आजाद चुनाव लडने की घोषणा कर रहे है

विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस ने भले ही उम्मीदवारों की टिक्टो को देरी से बांटा हो लेकिन टिक्ट वितरण होते ही नेता बागी होने लग गए है ऐसे में उम्मीदवारो ंने अब आजाउ उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने की ठान ली है एक तरफ तो अंबाला से कांग्रेस के ओबर्जवर अर्जुन सिंह ने देर रात अपने समर्थको को इक्टठा करने के बाद आजाद रूप से चुनाव लडने का मन तो बनाया ही था लेकिन आज सुबह होते ही पीसीसी कमेटी के मैंबर चै जाकिर हुसैन ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया ऐसे में कांग्रेस से बागी हुए दोनो नेता कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगा रहे है और इनकी माने तो पार्टी ने जिन लोगो को टिक्ट दिया है वह बाहरी नेता है और इन्होंने चुनाव प्रचार से पहले ही अपना काम शुरू कर दिया था और मुख्यामंत्री के कहने पर उन्होने दिन रात एक कर मेहनत की थी लेकिन उसका सिला इन्हें इस प्रकार मिला है

हालाकि अर्जुन सिंह दोहरे मन से कांग्रेस को अलविदा कह रहे है क्योंकि एक तरफ तो वह कह रहे है कि अगर पार्टी उन्हें टिक्ट देता है तो वह दो दिन तक उस पर विचार करेंगे जबकि दूसरी तरफ आजाद उम्मीदवार के रूप में वह चुनाव लडने की बात भी कह रहे है लेकिन पीसीसी कमेटी के मैंबर चै जाकिर हुसैन की माने तो उन्हें कांग्रेस से काफी धक्का लगा है क्योंकि उन्होने बिना किसी भेदभाव के पार्टी की सेवा की और इस बार उनहें अनुमान था कि पार्टी उन्हें टिक्ट देगी लेकिन बाहरी कैडिडेट का नाम आते ही उनका पार्टी से विश्वास उठ गया है और वह पार्टी को अलविदा कर आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडेंगे




No comments:

Post a Comment