Friday 26 September 2014

कांग्रेस के तंबू बंबू सब उखड जाएंगे, मिनाक्षी लिखी CITY NEWS YNR


कांग्रेस के तंबू बंबू सब उखड जाएंगे, मिनाक्षी लिखी 
      
      चौटाला  की जेल से शप्त लेने की बात पर जरूर चुटकी ली 


यमुनानगर में नामाकन भरने के बाद ही अब चुनावी मैदान में हलचल होनी शुरू हो गई है पार्टी के परचार के लिए बडे बडे दिग्गज तो अभी प्रचार के लिए मैदान में उतरने वाले है लेकिन उससे पहले का नजारा भी देखते ही बन रहा है आज इस कडी में यमुनानगर में बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मिनाक्षी लिखी यमुनानगर के बिलासुपर पहुंची यहा उसने भाजपा के पक्ष में वोट मांगे तो वही उन्होंन कांगेस व इनेलों को आढे लेूते हुए चैटाला की जेल से शप्त लेने की बात पर जरूर चुटकी ली 

शनिवार को नामाकन का आखरी दिन है और ऐसे में आज कई दिग्गज अपने अपने प्रत्याक्षियों के चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे थे इस कडी में आज यमुनानगर के साढौरा से बीजेपी के प्रत्याक्षी बलवंत सिंह के प्रचार के लिए भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मिनाक्षी लिखी बिलासुपर पहुंची यहा उन्होंने मंच से कांगेस व इनेलों पर जमकर भडास निकाली मंच से बोलने के बाद मिनाक्षी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है और वह है विकास क्योंकि यही कह कर मोदी भी मैदान में उतरे थे हालाकि चले तो वह अकेले थे लेकिन कारवा बन गया और अब यही सब कुछ लेकर भाजपा हरियाणा के मैदान में उतरी है और ऐेसे में भाजपा प्रदेश में अपने दम पर सरकार बनाएंगी जबकि मुख्यामंत्री के नाम पर जवाब मोदी के पाले में फेंक दिया वही चैटाला के जेल से मुख्यामंत्री की शप्त लेने के मामले में मिनाक्षी ने ऐसी चुटकी ली कि यह कह दिया कि उसे तो ज्यादा तवजौ देने की जरूरत ही नही क्योंकि यहा से वह शप्त लेने की बात कह रहा है वह पब्लिक जातनी है 

मिनाक्षी ने चैटाला पर तो चुटकी ली ही लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस पर भी प्रहार करने से गुरेज नही किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष ही उन्हें छोडकर जा रहा है तो ऐसे में कांग्रेस के तंबू बंबू सब कुछ अपने आप ही उखड जाएंगे और ऐसे में भाजपा इस बार उबर कर सामने आएगी और प्रदेश में अपने बल बूते पर सरकार बनाकर एक इतिहास रचेगी उन्होंने यह भी माना कि इन विधानसभा को वह यु़द्व नही बलिक धर्म युद्व मान रही है और उसी के चलते पार्टी को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी भी हरियाणा में शिरकत करेंगे







No comments:

Post a Comment