मासूम बच्ची को बनाया हवस का शिकार
यमुनानगर में जगाधरी स्थित मुखर्जी पार्क कालोनी
में एक चार साल की मासूम बच्ची को उसी के पडोस में रहने वाले एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए उसको उठाकर सुनसान जगह पर ले गया यहा मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद आरोपी फरार हो गया गंभीर हालत में युवती परिजनो ंको मिली और मामला पुलिस तक पहुंच गया यहा पुलिस ने मेडिकल करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
यमुनानगर के जगाधरी स्थित मुखर्जी पार्क कालोनी में रहने वाले अमरजीत नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके पडोस में रहने वाले एक युवक ने उसकी चार साल की बच्ची को घर से उठाकर अमर विहार कालोनी में ले गया यहा उसने मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला और स्वयं मौके से फरार हो गया गंभीर हालत व नग्न हालत में मासूम जब किसी लेबर के व्यक्ति ने देखी तो उसने मासूम को पहचान कर अमरजीत को इस मामले में बताया जबकि अमरजीत पहले से ही अपनी मासूम बच्ची को ढूंढ रहा था क्योंकि उसकी बेटी घर के बाहर ही थी कि अचानक व लापता हो गई थी अमरजीत जब मौके पर पहुंचा तो लडकी के हालात को देख उसके पांव तले से जमीन निकल गई और वह गंभीर हालत में लडकी को घर लेकर पहुंचा लेकिन मासूम बच्ची अपने पडोस में रहने वाले युवक का नाम ले रही थी जोकि उनके घर के पास एक फैक्टरी में काम करता था
पीडिता के पिता ने इस मामले में कालोनी के लोगो से बात की तो वह सब उसके साथ उस फैक्टरी में चले गए यहा आरोपी काम करता था मासूम बच्ची को अल्ग अल्ग उन लोगो से मिलवाया जो इस फैक्टरी में काम करते थे लेकिन मासूम ने उसी आरोपी को मौके पर ही पहचान लिया लोगो की भीड को गुस्से में देख आरोपी मौका पाते ही फरार होने में कामयाब हो गया वही सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लडकी को अपने साथ लेकर सिविल अस्पताल जगाधरी पहुंची यहा लडकी का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है
No comments:
Post a Comment